प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के जरिये 39 करोड़ लाभार्थियों को पहुंचाई 34,800 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद- PMGKP

2
PM Garib Kalyan Yojana List PMGKY 2020
PM Garib Kalyan Yojana List PMGKY 2020
Advertisement

नई दिल्ली: (PM Garib Kalyan Yojana List PMGKY 2020) दुनिया सहित देश में फैले COVID19 वायरस के मद्देनज़र केंद्र सरकार गरीबों की हरसम्भव मदद के लिए प्रतिबद्ध है, इसके चलते सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKP) योजना के तहत अब तक कुल 39 करोड़ गरीब लाभार्थियों (लोगों) को डिजिटल भुगतान इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए 34,800 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है ।

PM Garib Kalyan Yojana List PMGKY 2020

PMGKP योजना के तहत 5 मई 2020 तक कुल प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण का विवरण

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKP) योजना के तहत सरकार द्वारा की गई वित्तीय सहायता राशि का विवरण इस प्रकार है, Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana List PMGKY 2020

पीएम-किसान योजना की पहली किस्त :नये वित्त वर्ष 2020 के अंतर्गत 01 अप्रैल से देश के 8.19 करोड़ किसानों को 16,394 करोड़ रूपये हस्तांतरित किये गये
जन धन खाता योजना : अप्रैल और मई में कुल 25.62 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को 12,810 करोड़ रूपये दिए गये
वृद्धों, विधवाओं और विकलांग को :लगभग 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और विकलांग लोगों को 1405 करोड़ रूपये दिए गये
श्रमिकों को :2.20 करोड़ भवन और अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों को 3493 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है
EPFO में 24% योगदान :कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में अंशदान के रूप में 698 करोड़ रूपये भेजे गये जिससे 44.97 लाख कर्मचारियों को लाभ मिला
कुल सहायता राशि 34,800 करोड़

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिया गया लाभ

  • अप्रैल महीने के लिए 36 राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा अब तक 67.65 लाख टन अनाज का उठाव किया जा चुका है।
  • अप्रैल 2020 के लिए 36 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 60.33 करोड़ लाभार्थियों को 30.16 एलएमटी खाद्यान्न वितरित किया गया है।
  • मई में 22 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 12.39 करोड़ लाभार्थियों को 6.19 एलएमटी खाद्यान्न वितरित किया गया है।
  • विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को 2.42 एलएमटी दालों की आपूर्ति की गई है। कुल 19.4 करोड़ लाभार्थियों में से 5.21 करोड़ लाभार्थियों को दालें वितरित की गई हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिया जाने वाला लाभ

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के अंतर्गत 05 मई 2020 तक कुल 4.82 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर वितरित किये जा चुके है .

मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम)

  • 01 अप्रैल 2020 से प्रभावी मनरेगा की बढ़ी हुई दर को अधिसूचित किया गया।
  • मौजूदा वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत 5.97 करोड़ व्यक्ति कार्य-दिवस के अवसर पैदा हुए।
  • इसके अलावा, राज्यों को वेतन और सामग्री दोनों के लंबित बकाये का भुगतान करने के लिए 21,032 करोड़ रुपये जारी किए गए।

इसके अलावा न्यू इंडिया एश्योरेंस द्वारा शुरु की गई बीमा योजना के तहत सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में काम करने वाले 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल किया गया ।

Advertisement
pmgkp finance ministry says rs 34800 cr financial help provided to 39 cr beneficiaries list

Web Title :PMGKP Government provides financial assistance of Rs 34,800 crore to 39 crore beneficiaries through various schemes

Advertisement

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here