प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2021 अप्लाई ऑनलाइन आवेदन | Pradhanmantri kisan Tractor Yojana 2021 Form | PM kisan tractor yojana 2021 Online Application | Tractor Subsidy Yojana | प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना डाउनलोड आवेदन फॉर्म
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2021 फर्जी खबर से सावधान रहे-
प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2021: केंद्र की मोदी सरकार साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नये वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इसी दिशा में कदम उठाते हुए सब्सिडी पर ट्रैक्टर उपलब्ध करवाने के लिए Prime Minister Kisan Tractor Scheme 2021 की शुरुआत की गई है ।
भारत में किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय है, इस योजना के द्वारा उनकी आर्थिक हालत सुधारने का प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है । इस Pradhanmantri kisan Tractor Yojana के माध्यम से देश के किसान अपना खुद का ट्रेक्टर ले सकेंगे । इस योजना के अंतर्गत उन किसानो को लाभ मिलेगा जो खुद का ट्रेक्टर लेना तो चाहते है पर पैसों के आभाव में ऐसा कर नही पाते है ।
किसान स्वचालित रीपर कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
Table of Contents
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2021 एक नजर में
PradhanMantri Kisan Tractor Yojna 2021 Details in Hindi
स्कीम | प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना |
योजना संचालन | केंद्र सरकार के द्वारा |
किसके द्वारा शुरू की गई | Prime Minister Shri Narendra Modi द्वारा |
लाभार्थी | किसान वर्ग |
उद्देश्य | किसानो को सब्सिडी देना |
आवेदन का तरीका | राज्य सरकार के अधीन (किसी राज्य में ऑनलाइन किसी-किसी राज्य में ऑफलाइन और किसी राज्य में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ) |
कितने दिनों में मिलेगी | आवेदन के 20 से 30 दिनों के भीतर |
क्या है ? प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2021
What is Pradhan Mantri Kisan Tractor Scheme 2021 : आज के युग में हर कार्य आधुनिक तौर तरीकों से किया जाने लगा है और ऐसे में खेती में भी आधुनिकता लाने की जरूरत है। खेती में आधुनिकता लाने के लिए आधुनिक उपकरणों की सख्त जरूरत होती है । भारतीय किसान वर्ग इस मामले में काफी पिछड़ा हुआ है , इसलिए केंद्र सरकार किसान वर्ग को आधुनिक कर उन्हें आर्थिक रूप से भी मजबूत करना चाहती है ।
अपने खेतो में निराई गुड़ाई व् अन्य खेती के कामो को करने के लिए भारत सरकार द्वारा किसानो को ट्रेक्टर व् अन्य खेती उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरण और ट्रेक्टर खरीदने पर 20 से 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है । इस योजना से कृषकों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी ।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना हरियाणा
इस योजना के तहत केंद्र सरकार उन किसानों का ट्रैक्टर लेने का सपना पूरा करेगी जिनके पास स्वयं का ट्रैक्टर नही है और जो अपने खेतों में कृषि कार्य को करने के लिए दुसरे लोगों पर निर्भर रहते है। योजना में भारत के किसी भी राज्य के किसान आवेदन कर सकते है ।
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य
जैसा की हम सब को विदित है की भारत एक कृषि प्रधान देश है तथा किसान इसकी रीड की हड्डी है , और किसानो की आय ना के बराबर है । जिससे वे कृषि सम्बन्धी कार्यों को पूरा करने के लिए आधुनिक उपकरणों को खरीद नही पाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस ट्रैक्टर सब्सिडी योजना को लॉन्च किया गया है ।
प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2021 का मुख्य उद्देश्य है किसानो को कम कीमत पर खेती-बाड़ी कामों के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध करवाना । सरकार द्वारा किसानों की पात्रता व राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ट्रैक्टर खरीदने पर 20 से 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। ताकि किसानों की आर्थिक दशा में सुधार कर देश की कृषि विकास दर में इजाफा किया जा सके।
प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2021 में आवेदन की पात्रता
Eligibility for application in Pradhanmantri Kisan Tractor Yojana 2021:-
- पीएम किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ लेने वाले किसान के पास खुद की जमीन होना अनिवार्य है ,अन्यथा वह इस योजना का लाभ नही ले पायेगा।
- इस योजना में अप्लाई करने वाला किसान किसी सरकारी पद पर तेनात ना हो ,अगर कोई सरकारी नोकरी करता हो तो वह प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2021 में पात्र नही माना जायेगा ।
- स्कीम में पंजीक्रत होने वाले किसान आयकरदाता नही होना चाहिए ।
- PM Kisan Tractor योजना के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ सीधे बैंक खातो में दिया जायेगा , इसलिए इस योजना का लाभ लेने वाले किसान का बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी है, जिससे सब्सिडी का पैसा सीधे उन्हें बैंक खाते डाला जा सके ।
- आवेदनकर्ता किसान द्वारा आवेदन की तारीख से 7 साल पहले तक इस प्रकार की किसी योजना का लाभ प्राप्त किया हुआ नही होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
Documents required for application in Pradhanmantri Kisan Tractor Scheme 2021: इस योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार से है –
- मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट या अन्य पहचान वाले दस्तावेज
- जमीन नाम के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- फोटो
- आधार से जुड़े मोबाईल नंबर
- जमीन की जमाबन्दी
- बैंक खाता पास बुक
- जहां से ट्रेक्टर खरीदा हँ वहां का बिल होना चाहिए
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-
इस योजना में भारत के हर राज्य के इच्छुक किसान आवेदन कर सकते, सभी राज्यों की राज्य वार आवेदन करने के लिए वेबसाइट बनाई गई है, जिनके माध्यम से आप इस योजना में आवेदन कर सकते है । अगर आपके इलाके में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नही है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है ।
आप अपने पंचायत घर में जाकर वहा उपलब्ध PM किसान ट्रेक्टर योजना 2021 के फॉर्म लेकर उनमे अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर वहा जमा करवा दे । अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो अपने नजदीकी CSC केंद्र से आवेदन कर सकते है । वहा आपको इस स्कीम की पूरी जानकारी मिल जाएगी । इस तरह आपका प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2021 में पंजीकरण हो जायेगा ।
किसान ट्रैक्टर योजना State Wise पोर्टल लिंक
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में राज्य सरकारों द्वारा किसानों से समय-समय पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मांगे जातें है। यहाँ आपको राज्यवार tractor subsidy स्कीम में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक नीचे प्रदान किये जा रहे हैं।
राज्यों के नाम | Pradhanmantri kisan Tractor Yojana आवेदन लिंक |
अंडमान – निकोबार | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
आंध्र प्रदेश | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
अरुणाचल प्रदेश | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
असम | आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें |
बिहार | ऑनलाइन आवेदन लिंक |
चंडीगड़ | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
छत्तीसगढ़ | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
दादरा – नगर हवेली | offline आवेदन |
दमन – दीउ | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
दिल्ली | offline आवेदन |
गोवा | ऑनलाइन आवेदन लिंक |
गुजरात | ऑफलाइन आवेदन |
हरियाणा | ऑनलाइन आवेदन लिंक |
हिमाचल प्रदेश | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
जम्मू & कश्मीर | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
झारखंड | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
कर्नाटक | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
केरला | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
मध्य प्रदेश | ऑनलाइन आवेदन लिंक |
महाराष्ट्र | ऑनलाइन आवेदन लिंक |
मणिपुर | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
मेघालय | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
मिज़ोरम | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
नागालैंड | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
उड़ीसा | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
पांडेचरी | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
पंजाब | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
राजस्थान | E-Mitra (CSC Centre ) |
सिक्किम | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
तमिलनाडू | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
तेलंगाना | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
त्रिपुरा | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
उत्तरांचल | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
उत्तर प्रदेश | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
पश्चिम बंगाल | ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre ) |
सावधान – प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना के नाम से किसानों को ठगा जा रहा है ..
सभी किसानों को सूचित किया जाता है की -प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना के नाम से किसानों से फेक वेबसाइट और मोबाइल app पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर ठगा जा रहा है , तो क्रप्या आपसे कोई भी व्यक्ति ट्रैक्टर सब्सिडी के आवेदन फॉर्म या फाइल चार्ज के नाम पर किसी प्रकार राशि जमा करवाने को कहे तो ऐसा बिलकुल ना करें . सबसे पहले ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के बारे में सम्बन्धित सरकारी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर लें .
बड़ी खबर : कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के एग्री इंफ्रा फंड को मिली मंजूरी
उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना ( Pradhanmantri kisan Tractor Yojana 2021) से सम्बन्धित जो भी जानकारी चाहिए थी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई समस्या आ रही है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखे, हम तत्परता के साथ आपकी समस्या का हल करने की कोशिश करेंगे । धन्यवाद
Trectar ki online form haryana me kb neklegeay
9812378829
महाराष्ट्र मे कहा आवेदन दे सकते है किसानभाई . क्या क्या कागजाद देने पढे़गा .
, मुझे मेसी 1041 चाहिए मुझे इसकी पूरी जानकारी कैसे प्राप्त होगी मुझे कुछ दलाल भी मिले जो कहते हैं ₹50000 दे दो आपको ट्रैक्टर दिलवा देंगे
नहीं किसी को भी ऐसे पैसा मत दे , दलाल आपको लुटने का प्रयास कर रहे है उनसे सावधान रहे किसी भी एजेंट के बहकावे में मत आये और आपको इस बारें में अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय अथवा ट्रैक्टर एजेंसी में सम्पर्क कर इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर र्स्कते है .
मुझे एक रोटावेटर खरिदना है उस पर कितनी छुट मिलेगी बताऐ