कृषि यंत्रों पर 50 से 80% तक की सब्सिडी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन: Smam Kisan Yojana 2021

3
smam kisan yojana
Advertisement

Smam Kisan Yojana 2021 Apply Online Form | SMAM Yojana Registration 2021 | SMAM Scheme 2021 Sub Mission on Agriculture Mechanization | स्माम किसान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | स्माम सब्सिडी स्कीम फॉर्म आवेदन प्रक्रिया

Smam Kisan Yojana 2021: केंद्र सरकार (central government) द्वारा किसानों को कृषि कार्यों के लिए बेहतरीन और आधुनिक कृषि उपकरण (Farming Agri Machinery) खऱीदने में आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से इस स्माम किसान योजना की शुरुआत की गई है । देश में किसानों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है, उनके पास इतना पैसा नही की वो अपने खेती -बाड़ी के कार्यों के लिए इन आधुनिक कृषि उपकरणों को खरीद कर इनका उपयोग कर सकें , जिसके कारण इन किसानों के खेतों में फसल उत्पादन में भी कमी देखने को मिलती है । फसल उत्पादन में बढ़ोतरी व गुणवतापूर्ण खेती के लिए किसानो को आज इन आधुनिक कृषि उपकरणों की विशेष जरूरत है ।

इन तमाम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस स्माम स्कीम को देश में लागू किया गया है। ताकि जो भी किसान पैसों की कमी के चलते इन आधुनिक कृषि उपकरणों को खरीदने में असमर्थ है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत अनुदान (सब्सिडी) देकर ये उपकरण आम किसान तक पहुंचाया जा सके । जानकारी के लिए आपको बता दे की सरकार द्वारा इस स्माम योजना के तहत 50 से 80 प्रतिशत तक की अनुदान राशि (subsidy amount) प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2020

Table of Contents

Advertisement

स्माम किसान योजना क्या है ?

So let’s start Know What is Smam Kisan Yojana?

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को कृषि कार्यों (Agricultural operations) के लिए बेहतरीन और आधुनिक कृषि उपकरण (Farming Machinery) खऱीदने के लिए शुरू किया गया एक “कृषि यांत्रिकीकरण पर उप मिशन” है । इस स्माम किसान योजना 2020-21 मिशन के तहत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों के अनुसूचित जाति ,जनजाति , पिछड़ा वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला किसान काश्तकारों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। ताकि किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण (Agricultural machinery) खरीदने में किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

Smam Full Form

भारत सरकार द्वारा किसानों को कृषि उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक किसान हितैषी सरकारी अनुदान योजना है. SMAM की फुल फॉर्म “Sub-Mission on Agricultural Mechanization” है जिसका हिन्दी में अर्थ है “कृषि यांत्रिकीकरण पर उप मिशन”

(लोन) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY 2020) : जाने लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में

Smam Kisan Yojana 2021 Highlights

योजना का नाम स्माम किसान योजना
किसके द्वारा संचालित केंद्र सरकार (central government) द्वारा
योजना का लक्ष्य किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण खरीदने में आर्थिक सहायता करना
अनुदान राशी कृषि उपकरणों की खरीद पर 50 से 80 प्रतिशत तक का अनुदान
लाभार्थी देशभर के पात्र किसान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://agrimachinery.nic.in/

स्माम किसान योजना पंजीकरण 2021 का लक्ष्य –

इस योजना का मुख्य लक्ष्य है वे किसान जिनकी आर्थिक हालत खराब है और वे आधुनिक कृषि उपकरण नही खरीद सकते है उन्हें इस योजना के द्वारा ये उपकरण अनुदान देकर दिलवाना ताकि वे भी आधुनिक खेती कर अपने आर्थिक हालात ठीक कर सके ,Samam Kisan Yojana Registration 2021 के तहत सरकार चाहती है की किसान पुरानी कृषि पद्धति को छोडकर नए आधुनिक कृषि उपकरणों से खेती करें जिससे कृषि के क्षेत्र में किसानो को बढिया पैदावार मिले व गुणवत्ता पूर्ण फसल उत्पादन हो सके तथा समय बचत हो सके | स्माम किसान योजना पंजीकरण 2021 के द्वारा किसान भाई कम पैसों बढिया कृषि उपकरण खरीद सकते है |

Smam Subsidy Yojana सरकार द्वारा देय अनुदान राशि –

इस योजना के तहत किसान द्वारा ये आधुनिक उपकरण खरीदने पर कुल खरीद लागत का सरकार 50% से 80% तक अनुदान देगी | इतना अनुदान मिलने पर एक साधारण किसान आराम से ये उपकरण खरीद सकता है | स्माम किसान योजना पंजीकरण 2021 के द्वारा sc/st वर्ग व obc वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी |

स्माम किसान योजना पंजीकरण 2021 में पात्रता –

  • देश के सभी राज्यों के पात्र किसान योजना का लाभ उठा सकते है ।
  • ऐसे किसान जिन्होंने ऐसी किसी योजना का पहले कभी लाभ नही लिया हो।
  • किसान बैंक द्वारा डिफाल्टर नही होना चाहिए।

स्माम योजना 2021 में पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज –

Required Papers for Smam Yojana Registration

List of Required Documents for Smam Kisan Yojana

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  • भूमि सम्बन्धित दस्तावेज
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • बैंक खाता

स्माम किसान योजना 2021 आवेदन कैसे करें- (पंजीकरण)

Check Out Here Online Process for Farmer Registration in Farm Machinery Smam Kisan Yojana

  • स्माम किसान योजना में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर जाना होगा |
Online Process for Farmer Registration in Farm Machinery Smam Scheme
  • यहाँ जाते ही आपको इस वेबसाइट का मुख्य पेज मिलेगा यहाँ एक कॉलम में registration लिखा होगा वहां क्लिक कीजिये ,क्लिक करते ही आपको निचे एक farmer का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये |
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपना राज्य दर्ज करना है तथा आधार नम्बर लगाने है तथा submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको अपने राज्य> जिले कोड > अपना पता >मोबाईल नम्बर >पिता का नाम >पेन कार्ड नम्बर >ईमेल आईडी > इत्यादि मांगी गई जानकारियां डाल देनी है , तथा फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • ये सभी जानकारियां देने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज स्केन करवा कर अपलोड करने है इस तरह आपका फॉर्म इस योजना के अंतर्गत अप्लाई हो जायेगा |

कृषि उपकरण सब्सिडी कैलकुलेटर (Subsidy Calculator) कैसे देखे ?

Department Of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare, Ministry Of Agriculture & Farmers Welfare विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर SMAM (स्माम किसान योजना) MIDH, RKVY, NFSM, NMOOP, CRM, PMKSY Scheme के तहत मिलने वाली मिलने वाली सब्सिडी की राशि निकालने के लिए यहाँ दिए गये सब्सिडी कैलकुलेटर (Subsidy Calculator) की सहायता लें ..

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट agrimachinery.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Subsidy calculator का विकल्प दिखाई देगा , यहाँ आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • सब्सिडी कैलकुलेटर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। जैसा की आप नीचे फोटो में देख पा रहे है।
 Subsidy Calculator of  SMAM , MIDH, RKVY,  NFSM, NMOOP, CRM, PMKSY Scheme
  • अब आपको इस पेज पर आपसे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे की State/ अपने राज्य का नाम | Scheme/ योजना का नाम | Gender/ अपना लिंग (महिला या पुरुष)| Farmer Category (GENERAL, OBC , SC, ST) | Farmer Type/ Marginal / सीमांत किसान 1 से कम भूमि वाले , Small / छोटे किसान 1 से 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले और Large / 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले | Implement | Dealer’s Sale Price आदि का चयन करना होगा।
  • सभी विकल्पों को चुनने के बाद आपको Show के बटन पर क्लिक कर देना है , ऐसा करते ही आपके सामने स्क्रीन पर आप जिस कृषि यंत्र पर सब्सिडी की राशि चेक करना चाहते है उसकी सम्पूर्ण जानकारी आ जायेगी। उदाहरण के तौर पर आप नीचे इमेज में देख सकते है ।
agri machinery subsidy calculator Smam
Agriculture Machine Online subsidy calculator
Implement Type

Samam Kisan Scheme Helpline Number

  • राजस्थान – 9694000786, 9694000786
  • हरियाणा – 9569012086
  • पंजाब- 9814066839, 01722970605
  • उत्तराखंड – 0135- 2771881
  • उत्तर प्रदेश – 9235629348, 0522-2204223
  • मध्य प्रदेश- 7552418987, 0755-2583313
  • झारखंड – 9503390555
  • उड़ीसा – 0674-2395532
  • State Wise Nodule Officer Report

नोट-हमने Smam Kisan Yojana Registration 2021 से जुडी हर प्रकार की जानकारी आपको देने की कोशिश की है अगर फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर अवगत करा सकते है हम आपकी समस्या का समाधान करने की पुरजोर कोशिश करेंगे …….धन्यवाद

Advertisement

3 COMMENTS

  1. I am from karnatak state I want to know karnataka eligible for subsidy and I want to know the registration and details of literature will in english

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here