Advertisement
Home Bihar Govt Scheme 1000 रुपये प्रति परिवार राशन कार्ड धारकों को दे रही है सरकार,...

1000 रुपये प्रति परिवार राशन कार्ड धारकों को दे रही है सरकार, ये है पूरी प्रक्रिया

3
Bihar Ration Card Holders Get RS 1000

Bihar Ration Card Holders Scheme : देश में कोरोनावायरस संक्रमण पर काबु पाने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन समय में केंद्र सरकार के साथ-साथ सभी राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर प्रदेश के सभी जरूरतमंद लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों (भोजन-पानी) को पूरा करने के लिए भरसक प्रयास कर ही है . जिसके चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के राशन कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से उनकी मदद हेतु 1000 रुपये मुख्यमंत्री विशेष सहायता के रूप में देने का निर्देश दिया है।

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है की लॉकडाउन के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी राशन कार्डधारकों को DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रुपये प्रति परिवार दिया जाएगा।

राशन कार्ड धारकों को 1000 रुपए की सहायता योजना

योजना का नाममुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग बिहार
योजना की घोषणा बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा
लाभार्थीबिहार राज्य के राशन कार्ड धारक
उद्देश्यबिहार राशन कार्ड धारकों को प्रति परिवार 1000 रुपए की आर्थिक मदद
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in/ बिहार स्टेट फ़ूड कारपोरेशन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल इस सम्बन्ध में उठाये गये कदमों के लिए मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की . उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पाई है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर जल्द से जल्द एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान करें।

ration card 1000 rupees bihar Sarkari yojana

बिहार राशन कार्ड 1000 भत्ता योजना का लाभ कब और कैसे मिलेगा

इस योजना का लाभ 04 अप्रैल से सभी राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को मिलना शुरू हो जाएगा , बता दें इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली 1 हजार रूपये की सहायता राशि लेने की लिए आपको किसी भी सरकारी ऑफिस में जाने की आवश्यकता नही है । सरकार द्वारा यह राशि सीधे आपके पंजीकृत खातों में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) द्वारा डाल दी जाएगी।

आधार सीडिंग क्या है ?

आधार सीडिंग इन राशन कार्ड : आधार कार्ड को बैंक खाता से जोड़ना ही आधार सीडिंग कहलाता है। इससे सरकार को अपनी सरकारी योजनाओं को लागू करने में सहूलियत मिलती तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी को ग्राहक के बैंक खाते में आसानी से पहुंचाया जा सकता है।

राशनकार्ड की आधार सीडिंग कैसे करें ?

आप अपने आधार कार्ड की सीडिंग राशन कार्ड से Online या Offline तरीके से कर सकते हैं। दोनों के लिए प्रक्रिया नीचे सूचीबद्ध की गई है.. आइये जाने ! राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के बारे में …

ऑनलाइन आधार सीडिंग

  • इसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिग होना जरुरी है ।
  • सबसे पहले इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से अपने अकाउंट में लॉगइन करें।
  • इसके बाद अपडेट आधार कार्ड डीटेल्स या फिर आधार कार्ड सीडिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना आधार कार्ड नंबर अपडेट कर सबमिट कर दें।
  • बैंक आपसे अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म करने के लिए कहेगा जिसे कन्फर्म कर लें ।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार अपडेट होने जाने की जानकारी मैसेज कर दी जाएगी।

ऑफ़लाइन आधार सीडिंग-

इसके लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा जहां आपका अकाउंट है, उसके ब्रांच मैनेजर या समन्धित कर्मचारी से अपने आधार कार्ड की सीडिंग करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाते समय अपने आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक की जरूरत होगी।

राशन कार्ड आधार सीडिंग

अगर आपका राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं तो यह काम भी ऑनलाइन किया जा सकता है।

  • इसके लिए आप सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • लॉगिन करने के बाद मेनू में बेनिफिट ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • यहां राशन कार्ड का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
  • जरूरी जानकारी भरने के बाद प्रॉसेस करना है।
  • वेरिफिकेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक नोटिफिकेशन आ जाएगा। इसके अलावा यह काम आधार केंद्र या जनसुविधा केंद्र में भी ऑफलाइन करवाया जा सकता है।

इसे भी देखें :>> बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2020 , ऐसे करें आवेदन

Web Title: Bihar Government is giving 1000 rupees per family to ration card holders, this is the whole process

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version