Advertisement
Home प्रधानमंत्री योजना PM Kisan Yojana 31 मार्च तक करवा लें आधार लिंक, वरना नहीं...

PM Kisan Yojana 31 मार्च तक करवा लें आधार लिंक, वरना नहीं मिलेंगे 6000 रूपये

32

PM Kisan Yojana का लाभ लेने वाले सभी किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना है, आगामी 31 मार्च 2020 तक सभी किसानों को इस (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi ) स्कीम का लाभ लेने के लिए अपने Aadhaar Card को बैंक खाते से लिंक करवाना अनिवार्य है , ऐसा नही करने पर PM-Kisan योजना के तहत मिलने वाली 6000 रूपये की राशि से आप वंचित हो जायेंगे .

केंद्र सरकार का यह निर्णय जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), लद्दाख, असम और मेघालय के किसानों के लिए लिया गया है. अगर आप PM Kisan Yojana के लाभार्थी है और इन चार राज्यों में से है तो आपको जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड का वेरीफिकेशन करवा लेना चाहिए. देश के अन्य राज्यों में 1 दिसंबर 2019 से ही आधार को अनिवार्य कर दिया गया है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana लाभार्थी लिस्ट

जम्मू-कश्मीर : कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) के अनुसार जम्मू-कश्मीर में योजना के प्रथम चरण में कुल 7,91,245 किसान परिवारों को तीनों किश्तों का लाभ मिल चुका है , और दुसरे चरण के अंतर्गत पहली किश्त का लाभ अभी तक 5,75,202 किसान ले चुके है.

असम : असम राज्य के 19,97,844 किसानों को पीएम किसान स्कीम के प्रथम चरण में 2000 हजार रुपये की तीनों किश्त मिल चुकी है जबकि 9,53,609 किसानों को दूसरे चरण की पहली किश्त का पैसा मिला है.

मेघालय: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मेघालय के कुल 36,951 किसानों को प्रथम चरण की तीनों किश्तें मिल चुकी है जबकि 24,665 किसानों को दूसरे चरण (2020) की पहली किश्त (चौथी किश्त) अभी तक नही मिली है.

अगर देश के सभी राज्यों की बात करें तो अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 14.5 करोड़ किसानों में से सिर्फ 6.44 करोड़ किसान परिवार ही ऐसे है जिन्हें प्रथम चरण की तीनों किश्तों की 2-2 हजार की राशि मिली है . इसलिए आपको जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवा लेना चाहिए ताकि बचे हुए किसान भी इस योजना का लाभ उठा सके .

पीएम-किसान योजना के लिए आधार कार्ड को लिंक करवाए

PM Kisan Yojana के अंतर्गत प्रतिवर्ष मिलने वाले 6 हजार रूपये का लाभ लेते रहने के लिए आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से 31 मार्च 2020 तक लिंक करवाना अनिवार्य है , अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थी है और आपने अभी तक अपने आधार कार्ड लिंक नही करवाया है तो इसे तुरन्त करवा ले . आइये जाने PM Kisan Aadhaar Link Process in Hindi ..

Aadhaar mandatory for getting PM-Kisan benefits onwards
Aadhaar mandatory for getting PM-Kisan benefits onwards before march 31, 2020

पीएम-किसान स्कीम में आधार कार्ड को लिंक करवाना बेहद आसान है , आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से यह कार्य करवा सकते है .

पीएम किसान योजना खाता आधार से लिंक कैसे करें?

Time needed: 10 minutes

How to link Aadhaar Card With PM Kisan Yojana in Hindi

  1. Step-1 PM Kisan Aadhaar Seeding Offline Process

    इसके लिये आपको सबसे पहले उस बैंक में जाना होगा जहां पर आपने अपना बैंक खाता खुलवा रखा है . (ध्यान दे : जो खाता आपने PM Kisan योजना में दे रखा है उसी को लिंक करवाना है ).बैंक जाते समय अपने खाते की पासबुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी अपने साथ ले जानी होगी .उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी और Bank Passbook बैंक कर्मचारी को देनी है और उन्हें कहे की वो उनका खाता बैंक खाते से लिंक कर दे .आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर अपने हस्ताक्षर अवश्य कर दे .

  2. Step-2 PM Kisan Aadhaar Link Online Process

    देश के लगभग सभी बैंकों में ऑनलाइन आधार लिंक की सुविधा उपलब्ध है . लेकिन इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा होना जरुरी है .आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन बैंक खाते से लिंक करने के लिए अपने अकाउंट में लॉग इन करे उसके बाद आपको आधार लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे अपने आधार कार्ड के 12 अंकों को टाइप कर उसे सबमिट कर दे . जब आपका कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो जाएगा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर successful का मैसेज आ जाएगा.

नोट : यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने से पहले अपने बैंक खाते में दिए नाम और आधार कार्ड पर लिखे नाम /स्पेलिंग का मिलान अवश्य कर ले की कही उसमे कोई गलती तो नही है . अगर आपका नाम एक-दुसरे से मैच नही करता है तो उसे अपडेट करवा ले वरना आपका कार्ड लिंक नही हो पायेगा .

महत्वपूर्ण योजना लिंक

Official Website – https://www.pmkisan.gov.in/

PM-KISAN Scheme State/Dist Beneficiery StatusClick Here

Check PM Kisan Yojana Aadhar Number / Account Number / Mobile Number Beneficiary Status – Click here

पीएम-किसान योजना के लिए आधार कार्ड को लिंक कैसे करवाए ?

आप आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से लिंक करवा सकते है , ऑफलाइन लिंक करवाने के लिए आपको बैंक में जाना होगा जहां आपका बैंक खाता है .

आधार कार्ड को पीएम-किसान योजना से लिंक करवाने की अंतिम तिथि क्या है ?

आप 31 मार्च 2020 तक अपने आधार को पीएम-किसान स्कीम से लिंक करवा सकते है ,ऐसा नही करने पर आपको स्कीम का लाभ मिलना बंद हो जाएगा .

PM Kisan Mobile App कैसे Download करें ?

यदि आप अपने मोबाइल में PM Kisan Mobile app Download करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाके इसे डाउनलोड करना होगा . PM Kisan App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें .

पीएम-किसान योजना की किस्त नहीं मिली तो क्या करें ?

यदि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपये की किस्त अभी तक नहीं मिली है तो आपको किसान सम्मान निधि योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करना होगा.ऐसे दर्ज करें अपनी शिकायत..तुरंत होगा समाधान .

Web url : PM Kisan Samman Nidhi Yojana Aadhar Card Link Process in Hindi

उम्मीद करते है की आपके लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना आधार कार्ड लिंक करने से सम्बन्धित जानकारी उपयोगी रही होगी , आप निचे दिए कमेंट बॉक्स में इस योजना से सम्बन्धित अपने सुझाव या प्रश्न पूछ सकते है . आपकी sarkariyojanaform टीम के द्वारा हर सम्भव सहायता की जाएगी . धन्यवाद

32 COMMENTS

  1. Respected sir,
    Ab ap sa request h distt or state level pr pending approval ko approved krwa do ji. Jin garib kisano ko benefit milna chiye un ko to nhi mila kuch v.

  2. Aadhar Number 409681418848.
    Har kise sa contact kr liya helpline no , email contact, agriculture department contact pr koi response nhi kahi sa v

  3. मेरा आधार कार्ड लिंक है कि नहीं मो न है 9838697205

  4. Sir मेरी माता जी की 1th kist bi nai aayai आधार कार्ड वेरीफिकेशन है 455932783068 चमेली देवी रजिस्ट्रेशन तारीख 29.03.2019 है

    • आधार कार्ड और बैंक खाते के नाम का मिलान करे साथ ही अकाउंट नंबर और ifsc कोड को भी चेक करें . धन्यवाद

  5. Sir,
    Mere pariwar me kisi ki ek bhi kist jamma nhi hue he. kya karan he btana
    Mo. 97994**** he ye nmber 3 member ke liye diya hua he aapse aasa he ki aap statement check krke bataoge.
    Online check krne per “First instalment stop by state” ye show ker rha he.
    Plz reply me

    • आपके तीनो मेंबर्स के अकाउंट में 1st installment payment stoped by state दिखा रहा . यह समस्या ज्यादातर आधार कार्ड और बैंक खाते नाम में अंतर के कारण आती है क्रप्या 1 बार अपने आधार और बैंक खाते के नाम का मिलान कर ले . अगर गलत हो तो उसे अपडेट करवाए . धन्यवाद

  6. सर मेरा नाम गुलाब है मैं उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रहने वाली मेरी चौथी किस्त नहीं आई है और अब बताया जा रहा है कि आपका आधार लिंक नहीं है बैंक में लिंक है पीएम किसान में नहीं है कृपया हमारा आधार लिंक कैसे हो या आपके द्वारा हो तो आप कर दें हमारा आधार संख्या है 550337**** मोबाइल नंबर 958285****

  7. सर जी मेरा फॉर्म भरते समय हिंदी में फॉर्म भर गया है ये कैसे सही होगा

  8. सर नमस्ते.
    मेरा प्रकरण भी रायबहादूर जैसा ही है।।
    आधार न, 6165 6926 xxxx sukama bai
    आधार न्, 2400 2548 xxxx कमल chachriya
    इन दोनो को 2019 की 3 rd kist nahi mili……
    Dhanywad….

  9. Sir, mera Kisan sanman nidhi me response date 21-10-2019 hai. Registration date 18-10-2019 hai. Mujhe 2 kist 25-11-19 or 2nd 03-01-2020 ko mil gyee. Kyea meri 2019 ki 3 kist saari milegi ya nahi. ?

    • Raj Bahadur जी आपको सभी किश्ते दी जायेगी , यदि आप अपना आधार नंबर या फोन नंबर बता दे तो हम चेक करके आपको पूरी जानकारी दे देते. धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version