Advertisement
Home Madhya Pradesh Govt Scheme पॉली हाउस और शेड नेट हाउस निर्माण के लिए किसानों को सब्सिडी...

पॉली हाउस और शेड नेट हाउस निर्माण के लिए किसानों को सब्सिडी दे रही है सरकार- ऐसे करें आवेदन

2
पॉली हाउस एवं शेड नेट हाउस निर्माण सब्सिडी योजना

पॉली हाउस सब्सिडी मध्यप्रदेश 2021-2022 | पॉली हाउस सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म |Poly House Subsidy Yojana in MP | polyhouse subsidy in madhya pradesh in hindi

किसान भाइयों आज हम इस आर्टिकल पोस्ट में पॉली हाउस एवं शेड नेट हाउस निर्माण सब्सिडी ऋण योजना मध्य प्रदेश (Poly House Shade Net House Scheme ) और आवेदन प्रक्रिया के बारे में आपको विस्तार से चर्चा करने जा रहे है।

यदि आप भी भारत में पॉली हाउस एवं शेड नेट हाउस निर्माण के लिए कृषि अनुदान (सब्सिडी) प्राप्त करने के लिए जानकारी खोज रहे है ? तो इस लेख में आपको खेती के लिए सरकार द्वारा विशेष रूप से दी जाने वाली पॉली हाउस एवं शेड नेट हाउस निर्माण सब्सिडी योजना के बारे में पूरी जानकारी (Polyhouse – Shade Net House Subsidy, Cost, Profit, Project Report) प्रदान की गई है । आइये जाने!

पॉली हाउस सब्सिडी मध्यप्रदेश 2021

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानो (Farmers) के आर्थिक विकास व आधुनिक खेती (Modern farming) को बढ़ावा देने एवं अतिवृष्टि , बेमोसम बरसात , ओलावृष्टि आदि प्राक्रतिक आपदाओं से बचाने के लिए Poly House & Shade Net House Subsidy Yojana (Scheme) 2021 की है। इस योजना के तहत किसानो को पॉली हाउस व शेड नेट हाउस लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है ताकि किसान अपनी फसलों व सब्जी की खेती को इन आपदाओं से बचा सकें तथा अपने आर्थिक हालत में सुधारे कर सकें । पॉली हाउस व शेड नेट हाउस से कृषि (agriculture) करने को सरंक्षित खेती कहते है । पॉली हाउस व शेड नेट हाउस से खेती करना सबसे सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यह फसल को बरसात, आंधी, आदि से बचाती है तथा फसल (Crop) का सुरक्षित उत्पादन देती है ।

इस पॉली हाउस व शेड नेट हाउस सब्सिडी योजना के तहत राज्य में सरंक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकाश मिशन (midh) द्वारा यह योजना शुरू की गई है ताकि किसानो को पॉली हाउस व शेड नेट हाउस लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकें । मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा पॉली हाउस एवं शेड नेट हाउस स्कीम के तहत किसानों को सहायता देने के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये जा रहे है। इस योजना के तहत दी जाने वाली अनुदान राशी , पात्रता , आवेदन कैसे करें , आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट इत्यादि की विस्तृत जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे है इसलिए आप अंत तक इस आर्टिकल में बने रहे ।

किसान स्वचलित रीपर कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

Higlights of Poly House & Shade Net House Subsidy Scheme 2021

योजना का नाम पॉली हाउस व शेड नेट हाउस सब्सिडी योजना
राज्य मध्यप्रदेश
किसने लॉन्च की शिवराज सिंह चोहान (मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश )
उदेश्यपॉली हाउस व शेड नेट हाउस लगाने के लिए आर्थिक सहायता देना
लाभार्थी राज्य के किसान
ऑफिसियल वेबसाइट mpfsts.mp.gov.in

Poly House and Shade Net House Subsidy Scheme 2021 का उद्देश्य –

किसानों द्वारा अथक मेहनत कर उगाई गई फसलें अधिक बरसात या कम बरसात , ओलावृष्टि, तूफान आदि की वजह से फसलें चंद पलों में ही खराब हो जाती है। इससे किसानो को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है और खड़ी फसलें बर्बाद हो जाती है । इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और इनके समाधान के लिए राज्य सरकार इस Poly House & Shed Net House Subsidy Scheme को शुरू किया गया है ताकि किसान सुरक्षित तरीके से खेती कर उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकें तथा बेमोसम की सब्जियों की पैदावार कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार सके ।

PolyHouse & ShadeNet House Subsidy Scheme 2021 में अनुदान विवरण-

पॉली हाउस व शेड नेट हाउस सब्सिडी योजना में किसानो को दिए जाने वाले अनुदान का नियमानुसार विवरण इस प्रकार से है –

  • पॉली हाउस (Green house) निर्माण पर अनुदान – 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर पॉली हाउस लगाने के लिए कुल लागत का 50% अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक योग्य आवेदन कर्ता को दिया जायेगा ।
  • शेड नेट हाउस ( जाली घर ) निर्माण पर अनुदान – 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर शेड नेट हाउस लगाने पर कुल लागत का 50% अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा ।
  • पॉली हाउस/ छायादार जाली गृह में सब्जी उत्पादन पर अनुदान – पॉली हाउस या शेड नेट हाउस में उच्च गुणवता की सब्जियों के उत्पादन तथा फूलों की खेती करने पर प्रत्येक योग्य आवेदक को प्रति 4000 वर्ग मीटर की लागत का 50% अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा ।

इसे भी जाने : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना MP अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म 2021

पॉली हाउस और शेड नेट हाउस सब्सिडी योजना 2021 में निर्धारित लक्ष्यवार विवरण-

शेड नेट हाउस – Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें व वर्ग

  1. शेड नेट हाउस – Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें अलीराजपुर, खरगौन, बडवानी, छतरपुर, मंडला, सामान्य व अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित है । डिंडोरी जिला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है ।
  2. आगरा , मालवा , रतलाम सामान्य व अनुसूचित जाति के लिए ग्वालियर, टीकमगढ़, राजगढ़ ,दतिया ,हरदा , इंदोर, गुना , सिंगरोली, होसंगाबाद, मंदसोर,रायसेन ,सागर ,धार,झाबुआ सामान्य के लिए व नीमच सभी वर्गो के लिए आवंटित है ।

ग्रीन हाउस ढांचा-Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें व वर्ग

  1. Greenhouse ढांचा-Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें 500 से 1008 वर्ग मीटर तक निर्धारित जिलें ग्वालियर, गुना, बुहरानपुर, राजगढ़, धार, मंदसौर, सिंगरौली, सीधी सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित किये गये है तथा छतरपुर अनुसूचित जनजाति \  अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है ।

Greenhouse ढांचा-Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें व वर्ग-2080 से 4000 वर्गमीटर तक

  1. ग्रीन हाउस ढांचा-Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें राजगढ़, ग्वालियर, खण्डवा, रायसेन, मंदसौर, बैतूल, धार, गुना, खरगौन, इंदौर, सीधी को सामान्य वर्ग के लिए तथा छतरपुर व रतलाम अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है ।

पॉली हाउस/ छायादार जाली गृह (शेड नेट हाउस) में उच्च गुणवता की सब्जी उत्पादन के लिए निर्धारित जिलें

  1. पॉली हाउस/ छायादार जाली गृह(शेड नेट हाउस )में उच्च गुणवता की सब्जी उत्पादन के लिए निर्धारित जिलें अशोकनगर, हरदा, खण्डवा ,टीकमगढ़, आगर,मालवा, दतिया, ग्वालियर, छतरपुर, भोपाल, होशंगाबाद, सागर, मंदसौर, गुना, रायसेन, धार समान्य वर्ग के लिए व अलीराजपुर, बडवानी,खरगोन जिलें सामान्य व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है ।
  2. नीमच , रतलाम ,सीधी जिलें सभी वर्गो के लिए है ।

Poly House & Shed Net House Subsidy Scheme 2020 में आवेदन के लिए पात्रता-

  • आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक के पास खुद के स्वामित्व वाली जमीन होनी चाहिए ।
  • लाभार्थी के पास सिंचाई के साधन पर्याप्त मात्रा में होने चाहिये ।
  • आदिवासी किसान जो वनाधिकार प्रमाणपत्र प्राप्त है वे भी इसमें आवेदन कर कर सकते है ।
  • आवेदनकर्ता को खुद के हिस्से की राशी की व्यवस्था खुद ही करनी होगी ।

पॉली हाउस सब्सिडी मध्य प्रदेश 2021 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  • खुद की भूमि सम्बन्धित दस्तावेज
  • वनाधिकार प्रमाण पत्र आदिवासी वर्ग के लिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक
  • आवेदक की फोटो

किसान पॉली हाउस एवं शेड नेट हाउस सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करें –

मध्यप्रदेश के किसान इस योजना में आवेदन कर सकते है इस पॉली हाउस व शेड नेट हाउस सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mpfsts.mp.gov.in पर जाना होगा । यहाँ पर आपके मोबाईल नम्बर द्वारा जो आधार से लिंक होगा , उससे आपका पंजीयन इस वेबसाइट पर किया जायेगा जो की एक otp के माध्यम से होगा तथा पंजीकरण होते ही आपका आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा । जिसमे मांगी गई सभी जानकारियां आपको सत्यता के साथ भरनी होगी तथा भरने के बाद आपको अपना फॉर्म submit कर देना होगा । इस तरह आपका फॉर्म इस Poly House & Shed Net House Subsidy Scheme 2021 योजना के तहत अप्लाई हो जायेगा ।

FAQs

Q. पॉली हाउस एवं शेडनेट हाउस सब्सिडी योजना के तहत कितना अनुदान दिया जाता है ?

Ans. इस सब्सिडी योजना के अंतर्गत किसानों को पॉली हाउस एवं शेडनेट हाउस निर्माण के लिए कुल लागत की 50% अनुदान राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है ।

Q. पॉली हाउस एवं शेडनेट हाउस सब्सिडी योजना 2020 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे ?

Ans. मध्यप्रदेश में पॉली हाउस एवं शेडनेट हाउस सब्सिडी योजना 2020 के लिए आवेदन 18 अगस्त 2020 को शुरू हो चुके है ।

प्रिय किसान भाइयो हमने इस Poly House & Shade Net House Subsidy Scheme 2021 से जुडी हर प्रकार की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करवाने की कोशिश की है । फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है हम आपकी समस्या दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे और दोस्तों आपको ऐसी ही अन्य किन्ही योजनाओ की जानकारी लेनी है तो आप डेली हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें ……धन्यवाद

2 COMMENTS

  1. मैं शेडनेट लगाना चाहता हु। क्या अभी यह योजना चालू है। कम से कम कितने मीटर का एव अधिक से अधिक कितने मीटर का लगा सकता हु।अभी प्रति वर्ग मीटर खर्च आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version