Advertisement
Home प्रधानमंत्री योजना प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी: ऐसे देखें अपना नाम|...

[सूची] प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी: ऐसे देखें अपना नाम| PMAY Beneficiaries List 2021

2

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 : भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए किफायती दामों में मकान उपलब्ध करना है। 25 जून 2015 से शुरू की गई इस सरकारी योजना  (PMAY) के तहत 31 मार्च, 2022 तक ग्रामीण व शहरी गरीबों के लिए 2 करोड़ (20 million) घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।

दोस्तों सरकारी योजना इनफार्मेशन की इस वेबसाइट पर आज की इस पोस्ट में आपके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट 2021 की जानकारी प्रदान की गई है ,इस आर्टिकल में आप जानेगें की किस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन ,कंप्यूटर या लैपटॉप में ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों की सूची देख सकते है ,

आपमें से जिन लोगों ने इस PMAY योजना में अपना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करवाया था और पात्रता सूची (Beneficiaries List 2021-22) में अपना नाम देखने के लिए उत्सुक थे ,वो अब हमारे द्वारा बतलाये गये तरीके से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. यहाँ पर आप जानेगे की “अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की लिस्ट में कैसे देखें ? ” How to check your name in the Pradhan Mantri Awas Yojana List ? in Hindi ,How to see the list of Prime Minister Housing Plan 2021.

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे जांचें ?

जब आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत करते हैं , तब आपको योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए एक आवेदन संदर्भ संख्या (Application Reference Number) प्राप्त होगी,आप उस नंबर का उपयोग करके अपने फॉर्म की वर्तमान स्थिति का अवलोकन कर सकते है। इसके अलावा आप अन्य तरीकों से भी सूची में अपना नाम चैक कर सकते है ,जिसकी जानकारी नीचे प्रदान की गई है। 

let’s Go start How to check Pradhan Mantri Awas Yojana List Step By Step.

PM आवास योजना सूची में नाम जाँचने के तरीके?

Pradhan Mantri Awas Yojana की इस लिस्ट को दो भागों में विभाजित किया गया है जो निम्नलिखित प्रकार से है:

  1. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट और 
  2. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना  लिस्ट

Check Out Here How To See Pradhan Mantri Awas Yojana List In Hindi :पीम आवास योजना के पात्र व्यक्ति सूची में अपना नाम जांचने के लिए यहाँ दिये गये कुछ आसान चरणों का पालन करके प्रधान मंत्री आवास योजना नई सूची में अपना नाम देख सकते हैं . Find Here The Detailed Information about How to See Your Name In Pradhan Mantri Awas Yojana List..

शहरी और ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021

PMAY सूची दो अलग-अलग श्रेणियों में उपलब्ध है – शहरी और ग्रामीण। ध्यान दें कि PMAY-ग्रामीण (ग्रामीण) श्रेणी के तहत व्यक्तियों को सफलतापूर्वक आवेदन करने पर पंजीकरण संख्या प्राप्त होती है। PMAY-G सूची की जाँच करते समय इस नंबर की आवश्यकता है।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List (PMAY-G) 2021

आप ग्रामीण आवास योजना के तहत REGISTRATION NUMBER की सहायता से Beneficiary लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे..

  1. सबसे पहले ग्रामीण आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये : -Gramin (PMAY-G) pmayg.nic.in
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List
  • अब यहाँ आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करना है .
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा नीचे इमेज में दिखाए अनुसार जहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर Submit बटन पर क्लिक करना होगा .
  •  ऐसा करते ही अगर आपका नाम इस पंजीकरण सूचि में हुआ तो आपका विवरण आपके सामने स्क्रीन पर नजर आ जायेगा.
  • ग्रामीण आवास योजना के तहत बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के लाभार्थी (Beneficiary) सूची में अपना नाम कैसे देखें ? जानने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे..

    1. Go To PM Gramin Awas Yojana (PMAY-G) Official Website ⇒  ग्रामीण वेबसाइट लिंक
    2. अब आपको यहाँ पर Advanced Search लिखा दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें
    3. यहाँ से आपको अपना राज्य ,जिला ,ब्लोक ,पंचायत ,स्कीम का नाम ,साल ,Search By Name,Search By BPL Number और Account No. इत्यादि की सही जानकारी भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करना होगा.
    4. आपके सामने अब आपके द्वारा भरे गये स्थान की पूरी स्क्रीन पर आ जाएगी .
    5. अगर आप इस योजना के लिए पात्र है और आपका चयन हुआ है तो इस लिस्ट में आपका नाम आपको मिल जायेगा .

    PMAY सूची-शहरी पर अन्य प्रासंगिक विवरणों के साथ अपना नाम देखें। ये लाभार्थी चार्ट समय-समय पर अपडेट किए जाते हैं। तो, नवीनतम PMAY सूची 2021-22 की जांच करें।

    Recommended For –

    PMAY Gramin List,List of Pradhan Mantri Yojana,Modi Awas Yojana,PMAY Gramin Beneficiaries,Modi Housing Scheme,Pradhan Mantri Awas Yojana UP MP,Pradhan Mantri Awas Yojana Contact Number.

    2 COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version