Advertisement
Home प्रधानमंत्री योजना PM Fasal Bima Yojana बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई...

[फॉर्म अप्लाई] PM Fasal Bima Yojana बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है – PMFBY 2020

2

PM Fasal Bima Yojana 2020 | Last Date of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Form Registration July 31, 2020 | Crop Insurance Scheme | Fasal Bima Yojana Form Download | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

PM Fasal Bima Yojana Apply Online Application Form in 2020 (PMFBY):  नमस्कार किसान भाइयों जैसा की आपको पता है भारत कृषि प्रधान देश है और देश के अधिकतर भागों में किसानों को पर्याप्त पानी नही मिलने के कारण खेती के लिए किसानों को मानसून पर नर्भर रहना पड़ता है . ऐसे में अगर समय पर देश में अच्छी वर्षा हो जाये तो किसानों के चहरे खिल उठते है और इसके विपरीत कम वर्षा या अनावर्ष्टि की स्थिति में आर्थिक रूप से किसान की कमर टूट जाती है.

किसानों की इन्ही सब समस्याओं के समाधान के लिए देश की केंद्र सरकार द्वारा साल 2016 में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा  “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” (Pradhan Mantri Crop Insurance Scheme ) की शुरुआत की गई थी .

LATEST UPDATE  :

PM Fasal Bima Yojana – Farmers Can Apply Form Before July 31st , 2020 to Avail Benefits of Government Scheme

खरीफ फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है, जो ऋणी किसान बीमा सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहते है वो अंतिम तिथि के 7 दिन पूर्व लिखित रूप से अपनी बैंक शाखा को अवश्य सूचित करें.

PM Fasal Bima Yojana
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की किस प्रकार आप PM Fasal Bima Yojana का लाभ उठा सकते है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम कब और कैसे मिलेगा ? प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ? पात्रता, लिस्ट ,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,ऑनलाइन फॉर्म,हेल्पलाइन नंबर ,Prime Minister Crop Insurance Scheme | PMFBY 2020 और रबी व खरीफ की फसल 2020-21 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है ?इन्ही सब सवालों के जवाब आप यहाँ देख सकते है .

PM Fasal Bima Yojana पात्रता सूची 2020

  • देश के सभी किसान इस फसल बीमा का लाभ उठा सकते है
  • ऐसे किसान जो बटाईपर जमींन लेकर खेती करते है वो भी इसका लाभ उठा सकते है
  • किसानों का अधिसूचित /बीमाकृत फसलों के लिए बीमा करवाया होना चाहिए
  • इस योजना में उन्हें जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, जमीन के कागज़ की कॉपी देनी पड़ती है।

PMFBY के ज़रूरी दस्तावेज़ की सूची 

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • किसान का एड्रेस प्रूफ (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोट, Voter ID कार्ड इत्यादि )
  • अगर आपने खेत किराये पर लेकर खेती की है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी
  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के प्रतिलिपि
  • आवेदक का फोटो
  • खेतों में बोई हुई फसल का विवरण 

खरीफ फसल बीमा योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तारीख  क्या है ?

फसल को किसी प्रकार के होने वाले नुकसान से बचाने के लिए किसान अपनी रबी और खरीफ दोनों फसलों का Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत फसल बीमा करवा सकते है .

चालू वर्ष (2020-21) की खरीफ फसल के लिए बीमा करवाने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2020 तय की गई है ,आप अपनी फसल की बुआई से लेकर कटाई तक फसली रोग, टिड्डी हमले , बाढ़ ,जल भराव ,ओलावृष्टि, अनावृष्टि, आंधी, तूफान, आगजनी और अन्य प्राकर्तिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत बीमा करवा सकते है. 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 के लिए ऐसे करे आवेदन करे..

PM फसल बीमा योजना ( PMFBY) का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसके लिए आप Offline या Online दोनों तरीकों को इस्तेमाल में ले सकते है । खरीफ फसल 2020 के लिए आवेदन करने की LAST DATE 31 JULY 2020 है.

  • ऑफलाइन फसल बीमा आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर फसल बीमा योजना का फॉर्म भरना होगा ,Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Application Form Download Here
  • जबकि ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको इस लिंक :- https://pmfby.gov.in/ पर जाना होगा और वहा पर आपको https://pmfby.gov.in/selfRegistration पर जाकर सबसे पहले किसान रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आप Farmer Login कर फसल बीमा का फॉर्म भर सकते है |

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (Insurance Company Directory list)

PM फसल बीमा योजना के किये सरकार ने जिन-जिन कम्पनियों को अधिकृत किया हुआ है उनकी सम्पूर्ण लिस्ट आपके लिए यहाँ प्रदान की गई है, साथ ही आप सभी फसल बीमा कम्पनियों के हेल्पलाइन, शिकायत और किसी सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर की भी जानकारी देख सकते है .

Sr.No. Insurance Company Name Insurance Company Code Toll Free Number Headquater Email
1. AGRICULTURE INSURANCE COMPANY 1001 1800116515 fasalbima@aicofindia.com
2. BAJAJ ALLIANZ GENERAL INSURANCE CO. LTD 1004 18002095959 bagichelp@bajajallianz.co.in
3. BHARTI AXA GENERAL INSURANCE COMPANY LTD. 1019 18001032292 customer.service@bharti-axagi.co.in
4. CHOLAMANDALAM MS GENERAL INSURANCE COMPANY LIMITED 1002 18002005544 customercare@cholams.murugappa.com
5. FUTURE GENERALI INDIA INSURANCE CO. LTD. 1005 18002664141 fgcare@futuregenerali.in
6. HDFC ERGO GENERAL INSURANCE CO. LTD. 1006 18002660700 grievance@hdfcergo.com
7. ICICI LOMBARD GENERAL INSURANCE CO. LTD. 1009 18002669725 customersupport@icicilombard.com
8. IFFCO TOKIO GENERAL INSURANCE CO. LTD. 1007 1800 103 5499 cgo@iffcotokio.co.in
9. NATIONAL INSURANCE COMPANY LIMITED 1016 18002007710 customer.relations@nic.co.in
10. NEW INDIA ASSURANCE COMPANY 1014 18002091415 customercare.ho@newindia.co.in
11. ORIENTAL INSURANCE 1015 1800118485 ykrao@orientalinsurance.co.in
12. RELIANCE GENERAL INSURANCE CO. LTD. 1003 180030024088 rgicl.services@relianceada.com
13. ROYAL SUNDARAM GENERAL INSURANCE CO. LIMITED 1018 18604250000 crop.services@royalsundaram.in
14. SBI GENERAL INSURANCE 1012 18001232310 crop.help@sbigeneral.in
15. SHRIRAM GENERAL INSURANCE CO. LTD. 1017 180030030000/18001033009 chd@shriramgi.com
16. TATA AIG GENERAL INSURANCE CO. LTD. 1010 18002093536 customersupport@tataaig.com
17. UNITED INDIA INSURANCE CO. 1013 180042533333 customercare@uiic.co.in
18. UNIVERSAL SOMPO GENERAL INSURANCE COMPANY 1008 18002005142 contactus@universalsompo.com

इसे भी देखें: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (KCC) खाताधारक किसानों के लिए जरुरी सूचना 2020 – PMFBY

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 Last Date क्या है ?

आपको बता दें कि खरीफ फसल के लिए बीमा कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2020 है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना टोल फ्री नंबर क्या है?

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana टोल फ्री नंबर 18002005142.

आशा करते है PM Fasal Bima Yojana 2020 की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी ,योजना से सम्बन्धित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे सरकारी योजना की टीम आपके सवालों का जवाब देकर आपकी मदद अवश्य करेगी. धन्यवाद

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version