Advertisement
Home Delhi Govt Scheme (रजिस्ट्रेशन) दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल: Rojgar Bazaar Delhi Govt Job Portal...

(रजिस्ट्रेशन) दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल: Rojgar Bazaar Delhi Govt Job Portal @Jobs.delhi.gov.in

0

Rojgar Bazaar Portal Delhi 2020 | Jobs Delhi Gov Online Registration | Delhi Online Rojgar portal @jobs.delhi.gov.in | दिल्ली रोजगार बाजार एप्लीकेशन फॉर्म आवेदन प्रक्रिया @govtyojana

Rozgar Bazaar Job Portal Delhi Govt 2020 : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने इस कोरोना संक्रमण काल में बेरोजगार हुए लोगों को फिर से रोजगार प्रदान करने के लिए 27 जुलाई 2020 को “दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल” ( jobs.delhi.gov.in ) – को लॉन्च किया था। इस मौके के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कारोबारियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और प्रदेश की जनता से अपील करते हुए दिल्ली की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए आपस में हाथ का आग्रह करते हुए मिलकर काम करने की गुजारिश की । उन्होंने कहा कि दिल्ली गवर्मेन्ट द्वारा शुरू किया गया यह सरकारी जॉब पोर्टल नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ‘रोजगार बाजार’ के रूप में काम करेगा। 

प्रधानमंत्री स्व निधि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल क्या है?

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना काल में बेरोजगार हुए लाखों लोगों को फिर से रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से रोजगार बाजार जॉब पोर्टल की शुरुआत की है , इस पोर्टल की ख़ास बात यह है की यहाँ आपको नौकरी ढूंढने वाले और नौकरी देने वाले दोनों मिल जायेंगे। यह सरकारी वेब पोर्टल नौकरी देने वाले (Employers) और नौकरी खोजने वाले (JobSeekers) दोनों के लिए पूरी तरह से मुफ्त (Free) सेवा है। कोई भी व्यक्ति Delhi Rojgar Bazaar Job Portal के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म पंजीकृत कर सकता है, जिस किसी भी व्यक्ति को नौकरी की आवश्यकता है या फिर जिस किसी भी कम्पनी या संस्था को कर्मचारी चाहिए वो यहाँ पर अपना आवेदन कर सकते हैं। यह रोजगार बाजार पोर्टल दिल्ली सरकार द्वारा विकसित किया गया है। एक रोजगार पाने का एक विश्वसनीय स्रोत है और पोर्टल पर प्रदान की गई सभी जानकारी सही है।

 Highlights of Delhi Rozgar Bazaar Job Web Portal

पोर्टल का नामरोजगार बाजार जॉब पोर्टल दिल्ली
विभागदिल्ली श्रम व रोजगार विभाग
योजना की शुरुआत 27 जुलाई 2020
लाभार्थीदिल्ली के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्यबेरोजगारों को रोजगार देना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://jobs.delhi.gov.in/

How Delhi Rojgar Bazaar Will Help

How Delhi Rojgar Bazaar Will Help

About Delhi Government Job Portal By CM Arvind Kejriwal

How To Apply Rozgar Bazaar Delhi Govt Job Portal online form @Jobs.delhi.gov.in

Rojgar Bazaar Portal Delhi के लाभ तथा विशेषताएं

  • रोजगार बाजार जॉब पोर्टल के जरिये दिल्ली में अधिक से अधिक बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
  • इस Rojgar Bazaar Portal के माध्यम से दिल्ली सरकार का लक्ष्य अब जॉब देने वाले (Employers) और जॉब लेने वाले (JobSeekers) दोनों को एक मंच पर आमंत्रित करना है।
  • इस जॉब पोर्टल के माध्यम से Employers अपनी जरूरत के अनुसार कर्मचारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा Job Seekers भी अपनी योग्यता अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • दिल्ली जॉब पोर्टल रोजगार कार्यालय (Employment Exchange) की तरह काम करेगा।
  • बेरोजगारी (Unemployment) की दर में कमी आएगी और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
  • बेरोजगार हुए लोगों को फिर से मनचाहा रोजगार मिल सकेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

Eligibility Criteria and Documents Required for Rojgar Bazaar Portal Delhi

  • आवेदक का दिल्ली का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • दिल्ली का कोई भी व्यक्ति, संस्था या कम्पनी यहाँ आवेदन कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप दिल्ली से है और बेरोजगार है और आपको नौकरी चाहिए अथवा आपकी कोई कम्पनी या फैक्ट्री है और आपको कर्मचारी की आवश्यकता है, तो आप इस Delhi Rozgar Bajar Job Portal Service का फायदा उठा सकते है , यह बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको किसी प्रकार की कोई राशि खर्च करने की जरूरत नही। इस सरकारी जॉब पोर्टल पर आप दो तरह से आवेदन कर सकते है , जो निम्नलिखित रूप से है..

  1. मुझे नौकरी चाहिए / I Want Job
  2. मुझे स्टाफ चाहिए / I Want to Hire

आपको यहाँ नीचे jobs delhi gov in पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया बताई गई है, इसे फॉलो कर आप बड़ी आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन का कार्य पूरा कर लेंगे। आइये शुरू करते है ….

रोजगार पाने के लिए आवेदन

  • रोजगार पाने के लिए सबसे पहले तो आपको Rojgar Bazaar jobs delhi gov in Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने दिल्ली जॉब पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा जैसा की आप इस इमेज में देख पा रहे है ।
  • अब आपको ‘मुझे नौकरी चाहिए‘ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है (Enter your mobile number) और आगे बढ़े पर क्लिक कर दें।
  • अगला पेज खुल जाएगा जिसमे आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गये ओटीपी (OTP) को दर्ज करना है।
  • अब यहाँ आपके सामने सभी जॉब की एक लिस्ट खुल जायेगी।
  • इस सूची में से आपको उन नौकरियों का चयन करना है जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • जॉब चयन करने के बाद आगे बढ़े के बटन पर क्लिक दे।
  • नेक्स्ट पेज में आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी समस्त जानकारियाँ जैसे आपका नाम, पता , शैक्षणिक योग्यता, वर्क एक्सपीरियंस इत्यादि की जानकारी को सही से भरना है।
  • अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल पर नौकरी पाने के लिए आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगा।

स्टाफ चाहिए / नौकरी देने के लिए आवेदन

  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर भर कर आगे बढ़े के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को आपको OTP बॉक्स में डालें और वेरीफाई के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक और पेज खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि जॉब टाइटल, जॉब कैटेगरी, क्वालीफिकेशन, सैलरी आदि भरना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपका दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल पर स्टाफ के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FAQs:

✅ क्या है Rozgaar Bazaar Portal?

Rozgaar Bazaar Portal एक तरह का रोजगार कार्यालय (Employment Exchange) है । इस कार्यालय में जॉब देने वाले (Employers) और जॉब लेने वाले (Job Seekers) दोनों अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इस फ्री गवर्मेन्ट सेवा का लाभ उठा सकते है .

✅ Rozgar Bazaar जॉब्स पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें?

उम्मीदवार Rozgaar Bazaar जॉब्स पोर्टल @Jobs.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है । इस पोर्टल पर आपको अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और अनुभवी इत्यादि को दर्ज करना हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की स्टेप by स्टेप विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में ऊपर प्रदान की गई है ।

✅ Who developed Rojgar Bazaar Portal?

The Rozgar Bazaar portal is developed by Govt. of NCT of Delhi.
Contact Details :
Directorate of Employment
Govt. of NCT of Delhi
IARI Complex,Pusa
New Delhi-110012
Email: rojgarbazaar2020@gmail.com
jobs.delhi.gov.in
Directorate of Employment : www.employment.delhigovt.nic.in
For Help :011-22389393 (Mon-Fri;10:00AM-6:00PM)

नवीन रोजगार छतरी योजना 2020 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version