Advertisement
Home Rajasthan Sarkari Yojana राजस्थान SC ST OBC स्वरोजगार ऋण योजना 2020: ये है ऑनलाइन फॉर्म...

राजस्थान SC ST OBC स्वरोजगार ऋण योजना 2020: ये है ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

0

About Rajasthan SC/ ST/ OBC Swarojgar Loan Yojana (Self-Employment Loan Scheme) -: दोस्तों इस लेख में हमने आपको राजस्थान स्वरोजगार ऋण योजना 2020 की पूरी जानकारी प्रदान की गई है जिसमे आप जानेगें की : स्वरोजगार लोन योजना के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें ? पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता , आवेदन की लास्ट तारीख क्या है ? और लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया क्या रहेगी । अतः इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें।

जयपुर : राजस्थान में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (Rajasthan SC/ ST Finance & Development Cooperative Corporation Ltd) द्वारा प्रदेश के जरुरतमन्द बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए 50 हजार रूपये से अधिक राशि का ऋण प्रदान किया जा रहा है। स्वरोजगार ऋण योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Apply Online for Rajasthan SC / ST / OBC Self Employment Loan Scheme) भरने की शुरुआत 1 सितंबर 2020 से हो चुकी है।

इस स्वरोजगार लोन योजना (Swarojgar Loan Yojana) के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति , जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के साथ-साथ सफ़ाई कर्मचारियों, दिव्यांग (विकलांग) परिवारों के इच्छुक व्यक्ति ऋण के लिए अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। स्वरोजगार ऋण स्कीम का लाभ लेने के लिए प्रदेश के सभी पात्र व्यक्ति अपना आवेदन / पंजीकरण फॉर्म स्वयं घर बैठे ऑनलाइन भर सकते है , इसके लिए आपको सरकारी कार्यलयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है। आवेदक अपनी एसएसओ आईडी (SSO-ID) बनाकर (एसएसओ आईडी ऑनलाइन कैसे बनाये जाने) अथवा अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भरवा सकता है।

राजस्थान स्वरोजगार ऋण योजना का संक्षिप्त विवरण:

योजनास्वरोजगार ऋण योजना 2020
विभागराजस्थान अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड
राज्यराजस्थान
योजना लाभार्थीSC, ST, OBC श्रेणी के नागरिक
उद्देश्यस्वरोजगार के लिए रियायती दरों पर ऋण मुहैया करवाना
आवेदन की तारीख1 सितंबर 2020 से 30 नवंबर 2020 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

SC / ST / OBC स्वरोजगार ऋण योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

स्वरोजगार ऋण योजना के तहत लाभ लेने के सभी पात्र लाभार्थी जो अपना आवेदक फॉर्म प्रस्तुत करना चाहते हैं, उन्हें राजस्थान एससी / एसटी / ओबीसी स्वरोजगार ऋण योजना 2020 आवेदन / फॉर्म भरना होगा। इस लेख में, हम आपको एसएसओ आईडी (SSO ID) के माध्यम से और ऑफ़लाइन मोड के रूप में ई-मित्रा के माध्यम से योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

Procedure to Apply Online for Rajasthan SC ST OBC Self-Employment Loan Scheme or Swarojgar Rin Yojana -: राजस्थान एससी / एसटी / ओबीसी ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म 2020 भरने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है: –

चरण 1: सबसे पहले आपको राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा । 

चरण 2: “राजस्थान एसएसओ आईडी होम पेज पर आपको / Rajasthan SSO ID Login और Registration Page दिखाई देगा ।

चरण 3: आपको इस पोर्टल पर सबसे पहले अपना “पंजीकरण / Registration कर अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी । अपनी एसएसओ आईडी ऑनलाइन कैसे बनाये जानने ले लिए इस लिंक https://sarkariyojanaform.com/rajasthan-sso-id-registration/#i-2 पर क्लिक करें। 

चरण 4: पंजीकरण आईडी बनाने के बाद, आवेदक को अपना “उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड Username & Password डालकर इस पोर्लॉटल में लॉग इन कर लेना है ।

चरण 5: लॉग इन करने के बाद आपको एसएसओ आईडी पोर्टल पर दी जाने वाली सभी “योजनाओं और सेवाओं की सूची / List of Schemes & Services दिखाई देगी, जहां आपको अनुजा निगम (ANUJA NIGAM) सेवा का चयन करना होगा।

Anuja Nigam Rajasthan SC / ST / OBC Self Employment Loan Scheme 2020 Online Application Form

चरण 6: अनुजा निगम (ANUJA NIGAM) सेवा का चयन करते है आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना  JanAadhar Card नंबर डालना होगा यदि JanAadhar Card नंबर नहीं है तो इसे खली छोड़ दें और (Check this, if you don’t have a JanAadhar Card) बॉक्स पर टिक कर Proceed बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े ।

Swarojgar Loan Yojana Rajasthan Online Application Form

चरण 7: आपके सामने “राजस्थान एससी / एसटी / ओबीसी स्व रोजगार ऋण योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म में आपको अपनी Applicant Detail जैसे : Personal Information> Family Information> Address Information> Education Information> Financial Information इत्यादि को सही से भर कर सबमिट कर देना है .

इस प्रकार आवेदक घर बैठे स्वयं राजस्थान एससी / एसटी / ओबीसी स्व रोजगार ऋण योजना आवेदन फॉर्म की ऑनलाइन प्रक्रिया को सफलतापुर्वक पूरा कर लेगा ।

राजस्थान स्वरोजगार ऋण आवेदन / पंजीकरण फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें

यदि आवेदक ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो आवेदक एससी / एसटी / ओबीसी स्वरोजगार ऋण योजना का आवेदन / पंजीकरण फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा । इस https://rajanujanigam.rajasthan.gov.in/SchemewiseDetail.aspx पृष्ठ पर आपको स्व रोजगार ऋण योजना के आवेदन पत्र की PDF फाइल मिल जायेगी जिसे आप डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें ।

स्वरोजगार ऋण आवेदन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर अनुमोदन के लिए संबंधित अधिकारी को जमा करवा दे । सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी यहाँ नीचे प्रदान कर दी गई है .

राजस्थान स्व-रोजगार ऋण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची:

राजस्थान एससी / एसटी / ओबीसी एवं ईबीसी स्व रोजगार ऋण योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए जिन-जिन कागजात की जरूरत पड़ेगी उसकी पूरी सूची निम्नलिखित रूप से है ।

List of Required Documents to Apply for Rajasthan SC ST OBC EBC Loan Yojana:

  • जन आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड की प्रति
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • प्रमाण पत्र जारी करें
  • कुल परियोजना लागत कोटेशन
  • जमानत आवेदन (100 रुपए स्टांप पेपर पर)
  • शपथ पत्र (50 रुपये स्टांप पेपर पर)

एससी / एसटी / ओबीसी स्वरोजगार ऋण योजना के लिए लाभार्थियों का चयन:

राजस्थान राज्य सरकार ने ऋण की मंजूरी के लिए संभाग स्तर पर ऋण मूल्यांकन समिति का गठन किया हुआ है। यह समिति आवेदन प्राप्त होने के 3 महीने के अंदर आवेदन पत्रों की जांच कर पात्र उम्मीदवारों को ऋण वितरण को मंजूरी प्रदान करेगी ।

FAQ

SC / ST / OBC स्वरोजगार ऋण योजना क्या है?

राजस्थान में SC / ST / OBC के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए शुरू की गई एक सरकारी ऋण योजना है ।

राजस्थान में स्वरोजगार ऋण योजना आवेदन फॉर्म कब से कब तक भरे जायेंगे?

राजस्थान में स्वरोजगार ऋण योजना के लिए आवेदन फॉर्म की शुरुआत 1 सितंबर 2020 होगी जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 है।

राजस्थान में एससी / एसटी के युवा खुद का व्यापार शुरू करने के लिए ऋण कैसे लें ?

स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए स्वरोजगार ऋण योजना के तहत अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर लोन ले सकते है । जिसकी अधिक जानकारी आपको इस ब्लिग पोस्ट में ऊपर प्रदान कर दी गई है .

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version