Advertisement
Home प्रधानमंत्री योजना महिला जनधन खातों में 500 रुपये की दूसरी किस्त 4 मई को...

महिला जनधन खातों में 500 रुपये की दूसरी किस्त 4 मई को हुई जारी- ऐसे निकालें

4
जनधन 500 रुपये की दूसरी किस्त

नई दिल्ली: महिला जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! 500 रुपये की दूसरी किस्त जारी, कोविड-19 के संकट के चलते गरीबों की मदद के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत देश की तकरीबन 20 करोड़ महिलाओं के जन धन बैंक खातों तीन माह तक हर महीने 500 रूपये की मदद की घोषणा की थी । महिला जनधन खातों में 500 रुपये की दूसरी किस्त सोमवार, 4 मई 2020 को जारी कर दी गई थी ।

लेटेस्ट अपडेट 11 मई 2020

कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज ट्विट कर बताया की “कोरोना संकट से राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 20.65 करोड़ महिला जन-धन खातों में 500 रु. प्रति खाता की दर से कुल 10,325 करोड़ रुपये की दूसरी क़िस्त जारी…अब तक कुल 20,650 करोड़ रूपए जारी…”

वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा ने Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) की मई महीने की 500 रूपये की दूसरी किस्त भेजे जाने के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा की बैंकों में भीड़ ना हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए पैसे भेजने के लिए बैंक अकाउंट के आखिरी अंक के आधार पर एक समय सारणी बनाई गई है, जिसके तहत महिला अपने जनधन खातों से पैसे निकाल सकती हैं।

इस दिन डलेगी जनधन योजना में 500 रूपये की दूसरी किश्त

क्रम संख्याबैंक खाता संख्या के अंतिम अंकजनधन खातों में 500 रूपये की दूसरी किस्त आने की तारीख
1.0 अथवा 104/05/2020
2.2 अथवा 305/05/2020
3.4 अथवा 506/05/2020
4.6 अथवा 708/05/2020
5.8 अथवा 911/05/2020
https://twitter.com/DebasishPanda87/status/1256470744747307010

महत्वपूर्ण सूचना

PM गरीब कल्याण पैकेज 2020 के तहत PMJDY महिला जनधन खाता धारकों को Rs.500 की मई माह की किश्त उनके बैंक खातों में 04 मई से 11 मई 2020 के मध्य भेजी जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भेजा जाने वाला यह पैसे पूरी तरह से आपके खाते में सुरक्षित हैं, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दे और बैंकों में अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए उपरोक्त समय सारणी अथवा अपनी जरूरत के अनुसार ही बैंक ब्रांच, csc, बैंक मित्रों से 500 रूपये की रक़म लेंने जाए । अगर आपको फिलहाल पैसे की जरूरत नही है तो इसे अपने बैंक खाते में भी पड़े रहने दे और जब भी जरूरत हो आप इसे निकाल सकते है . स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहें।

इसे भी पढ़े : 500 रूपये की पहली किश्त इस तारीख को हुई थी जारी- जनधन खाता योजना

योजना से सम्बन्धित आपके द्वारा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल-जवाब

जनधन खातों में 500 रुपये की दूसरी किस्त कब आएगी ?

महिलाओं के प्रधानमंत्री जनधन खातों में 500 रूपये की दूसरी किश्त सोमवार 04 मई 2020 से आनी शुरू होगी जो 11 मई 2020 तक सभी खातों में आ जायेगी.

Web Title: Second installment of Rs 500 in Mahila Jan Dhan accounts to be released on May 4

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version