बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

0
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव आयोग ( Election Commission) द्वारा आज Bihar Assembly Elections की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज 25 सितंबर 2020 को बिहार इलेक्शन की तारीखों का ऐलान किया। जानकारी के लिए आपको बता दे की इस बार बिहार विधान सभा के चुनाव 3 चरणों में कराने का फैसला लिया है। गौरमतलब है की इस साल बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है। देश में फैले कोरोना के बीच यह पहला बड़ा चुनाव होने जा रहा है ।

बिहार राज्य में विधानसभा की 243 सीटों पर इस साल होंगे चुनाव

Press Conefrevce Generak Election To The Legislative Assembly Of Bihar 2020
Press Conefrevce Generak Election To The Legislative Assembly Of Bihar 2020

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल 28 अक्टूबर से 7 नवंबर 2020 के मध्य होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव होने जा रहे है ,बिहार में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 243 और कुल मतदताओं की संख्या लगभग 7 करोड़ 79 लाख है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 चरण वाइज तारीखों की सूची

आइये जाने की बिहार विधानसभा के किस फेज में कितनी सीटों पर चुनाव होंगे..

  • पहले फेज में बिहार के 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर 2020 को वोट डाले जाएंगे.
  • दूसरे फेज में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर 2020 को वोट डाले जाएंगे.
  • तीसरे फेज (अंतिम चरण) में 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर 2020 को चुनाव कराए जाएंगे.
  • बिहार चुनाव मतदान के वोटों की गिनती 10 नवंबर 2020 को की जाएगी.

Bihar Assembly Election Schedule 2020

बिहार चुनाव के तीनों फेज के मतदान की पूरी समय सारणी आप यहाँ देखें .

Advertisement
Bihar Assembly Elections 2020Phase 1Phase 2Phase 3
Date of issue of gazette notification1 अक्टूबर9 अक्टूबर13 अक्टूबर
Last date of nomination8 अक्टूबर16 अक्टूबर20 अक्टूबर
Scrutiny of nomination9 अक्टूबर17 अक्टूबर21 अक्टूबर
Last date of withdrawal of candidature12 अक्टूबर19 अक्टूबर23 अक्टूबर
Date of polling28 अक्टूबर03 नवंबर07 नवंबर
Date of counting10 नवंबर10 नवंबर10 नवंबर

पहले , दुसरे और तीसरे फेज में किन-किन जिलों या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे ये जानने के लिए यहाँ दी गई PDF फाइल को डाउनलोड करें इसमें चुनाव से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है . PDF Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें .

Check Out : Schedule for General Election to the Legislative Assembly of Bihar-2020 Official Press Releases Notification

FAQ About Bihar Assembly Election 2020

Q. बिहार में विधानसभा के चुनाव किस तारीख को होंगे ?

Ans. इस बार बिहार में विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में होंगे जो इस प्रकार है पहले चरण के चुनाव 28 अक्टूबर को दुसरे चरण के 03 नवंबर को और अंतिम और तीसरे चरण के चुनाव 07 नवंबर को सम्पन्न होंगें.

Q. बिहार में विधानसभा की कुल कितनी सीटें है?

Ans. बिहार विधानसभा में वर्तमान समय में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं।

Q. बिहार में वर्तमान में कौनसी पार्टी सत्ता में है ?

Ans. इस वक्त भाजपा और जदयू का गठबंधन सत्ता में है। और वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार है । 

Q. बिहार विधान सभा चुनाव का परिणाम कब आएगा ?

Ans. बिहार में विधान सभा के चुनाव 07 नवंबर को पुरे होंगे जिसके बाद 10 नवंबर को वोटों की गिनती का कार्य शुरू हो जाएगा जिसके बाद उसी दिन देर शाम तक सभी विजेता उम्मीदारों के परिणाम अंतिम से आ जायेंगे .

Q. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को कब, कहां और कैसे देखें ?

Ans. बिहार चुनाव परिणाम 10 नवम्बर को आयेंगे जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप सभी न्यूज़ चैनलों जैसे आज तक , इंडिया न्यूज़ , R.भारत , NDTV के टीवी चैनल और ऑनलाइन एप्लीकेशन और हॉटस्टार पर देख सकेंगे .

Web Title : bihar Vidhan Sabha Chunav Ki Tarikhon Ka Elan Jane Kab Hogi Voting Bihar Election ki puri jankari

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here