(फॉर्म) खाद्य सुरक्षा मित्र योजना 2020 | Food Safety Mitra Scheme in Hindi

विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खाद्य सुरक्षा मित्र योजना (food safety mitra scheme in hindi), "ईट राइट जैकेट" और "ईट राइट झोला" का शुभारंभ किया !

1
खाद्य सुरक्षा मित्र योजना
Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर 16 अक्टूबर 2019 को “खाद्य सुरक्षा मित्र योजना” (FSM-फूड सेफ्टी मित्र) का शुभारंभ नई दिल्ली में किया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने विश्‍व खाद्य दिवस 2019 पर “ईट राइट जैकेट” और “ईट राइट झोला” योजना का भी शुभारंभ किया।

केंद्र सरकार द्वारा ईट राइट इंडिया और फिट इंडिया योजना  के अंतर्गत शुरू की गई इस खाद्य सुरक्षा मित्र योजना 2019 (Food Safety Mitra Scheme) में मुख्‍य आर्थिक सलाहकार डॉक्‍टर कृष्‍णमूर्ति सुब्रह्मण्यम ने लोगों से अनाज को बर्बाद करने की बजाय गरीब और जरूरतमंद भूखे लोगों को खिलाने का आह्वान भी किया।

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने Khadya Suraksha Mitra Yojana को जमीनी स्‍तर पर व्‍यक्तिगत तौर से लोगों को प्रेरित करने के लिए लागू किया है।

आइए जानते हैं खाद्य सुरक्षा मित्र योजना के बारे में समस्त जानकारी हिन्दी में जैसे कि खाद्य सुरक्षा मित्र योजना क्या है ?  इस योजना का उद्देश्य, इस सरकारी योजना से व्यवसायियों को किस प्रकार से लाभ मिलेगा तथा ऑनलाइन आवेदन प्रकिरिया के बारे में  .

Table of Contents

Advertisement

योजना प्रावधान | खाद्य मित्र योजना का मुख्य उद्देश्य :

खाद्य सुरक्षा मित्र योजना छोटे एवं मझोले खाद्य व्यापारियों के लिए खाद्य सुरक्षा कानूनों का पालन करने तथा उन्हें लाइसेंस एवं पंजीकरण स्वच्छता रेटिंग तथा प्रशिक्षण को सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित होगी.

खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के अलावा यह योजना विशेषकर खाद्य एवं पोषण से जुड़ी पृष्ठभूमि वाले युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर विसर्जित करेगी. खाद्य सुरक्षा मित्रों को एफएसएसएआई द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे, ताकि वे संबंधित कार्य कर सकें और अपनी सेवाओं के लिए खाद्य व्यापारियों से भुगतान प्राप्त कर सकें.

ईट राइट जैकेट का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मियों द्वारा किया जाएगा. यह स्मार्ट डिजाइन वाली जैकेट योजना है, जिसमें अनेक तकनीकी उपकरण जैसे कि Tablet, SmartPhone, QR-Code और पहचान करने एवं नजर रखने के लिए आरएफआईडी टैग लगाए जा सकते हैं.

इस योजना से विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले फील्ड स्टाफ की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा तथा दूसरी ओर इस खाद्य सुरक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी.

ईट राइट झोला योजना असल में एक ऐसा थैला है फिर से उपयोग में लाया जा सकता है.

खाद्य सुरक्षा मित्र योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा मित्र योजना के तहत Digital Mitra, Trainer Mitra , Hygiene Mitra के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Food Safety Mitra (FSM) Scheme Apply Online Form) फॉर्म सबमिट करने के लिए आप नीचे दिये गए आसन स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

आइये जाने खाद्य सुरक्षा मित्र योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रकिरिया और ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में ..

  • सबसे पहले आवेदक को FSM के जरिये Digital Mitra, Trainer Mitra या Hygiene Mitra बनने के लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल fssai.gov.in/mitra पर जाना होगा।Food Safety Mitra Official Portal FSSAI.GOV.IN
  • अब आपको स्क्रीन में दिखाई दे रहे “Apply Now” के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है ,आप चाहे तो नीचे दिए Direct लिंक पर क्लिक करके भी योजना form पर जा सकते है।
  • Direct Link : https://fssai.gov.in/mitra/register Food Safety Mitra (FSM) Scheme Recruitment 2019-20 | Apply Online for Digital/Trainer/Hygiene Mitra Certificate Course
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार खाद्य सुरक्षा मित्र योजना का ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको form में दिखाई दे रही समस्त जानकारियों को सही से fill करना होगा और FSM type* में Digital Mitra | Trainer Mitra | Hygiene Mitra में से जिसके अंतर्गत भी आप अप्लाई करना चाहते है उसका चयन करना होगा आप एक से अधिक का भी चयन कर सकते है .

    Food Safety Mitra (FSM) Registration Format
    Food Safety Mitra (FSM) Registration Format
  • इसके बाद उपरोक्त form में दी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे Login Details , FSM Details , Qualification Deatiles or Experience & Training Details भरने के बाद नीचे दिये इस checkbox पर √ OK कर   के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप Food Safety Mitra (FSM) पर अपना सफल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर सकते है।

Food Safety Mitra (Digital, Trainer or Hygiene) Eligibility Criteria

खाद्य सुरक्षा मित्र (डिजिटल मित्र, ट्रेनर मित्र या स्वच्छता मित्र) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन form भरने के लिए सरकार द्वारा क्या-क्या पात्रता और मानदंड दिए गये है जिन्हें आपको पूरा करना होगा ? इसकी जानकारी आप यहाँ नीचे देख सकते है .

खाद्य सुरक्षा मित्र के तहत यदि आप भी अपना ऑनलाइन फॉर्म भरकर एक डिजिटल मित्र, ट्रेनर मित्र या स्वच्छता मित्र बनना चाहते है तो आपको निम्नलिखित मापदंड को पूरा करना आवश्यक है ,

Digital Mitra Eligibility :

  • आपकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच के होनी चाहिए
  • आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री कर रखी हो
  • आपको कंप्यूटर, इंटरनेट आदि का ज्ञान होना चाहिए हैं।

Trainer Mitra Eligibility :

Trainer Mitra Eligibility खाद्य सुरक्षा मित्र
Trainer Mitra Eligibility

Hygiene Mitra Eligibility :

  • आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आपके पास कैटरिंग टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट,  फूड / डेयरी / फिशरीज / ऑयल टेक्नोलॉजी / बायो टेक्नोलॉजी, / एग्रीकल्चरल साइंसेज / वेटरनरी साइंसेस , बायोकेमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
  • इसके अतिरिक्त, ऐसे उम्मीदवारों के पास एफएसएसएआई अधिनियम और नियमों और विनियमों का ज्ञान होना चाहिए। हाइजेनिक और सैनिटरी प्रथाओं, प्रसंस्करण तकनीकों, खतरों की पहचान, ज्ञान / विश्लेषण / प्रदूषण और एलर्जी के नियंत्रण के क्षेत्र विशिष्ट ज्ञान होना ।

आप यहाँ दिए URL : https://fssai.gov.in/mitra/eligibility.jsp पर जाकर इस योजना की पात्रता की जानकारी को english में प्राप्त कर सकते है .

Benefites Of Engaging Food Safety Mitra Yojana

Benefites Of Engaging Food Safety Mitra Yojana | खाद्य सुरक्षा मित्र योजनाखाद्य सुरक्षा मित्र योजना Benefites Of Engaging Food Safety Mitra Scheme

 

Download Food Safety Mitra Brochure

यदि आप खाद्य सुरक्षा मित्र योजना की विवरणिका देखना चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक पर जाकर इसकी सम्पूर्ण विवरणिका को पीडीऍफ़ (PDF) फोर्मेट में डाउनलोड कर इस स्कीम की और अधिक जानकारी हासिल कर सकते है .

खाद्य सुरक्षा मित्र योजना विवरणिका पीडीऍफ़ फाइल

योजना हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी

इसके अलावा आप खाद्य सुरक्षा मित्र योजना के बारे में अन्य किसी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर +91-11-22237435 | +91-11-22237435 पर कॉल और ई-मेल आईडी [email protected] पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. यहाँ आप अपना कीमती सुझाव या किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

जानकारी Source / Reference Link: https://fssai.gov.in/mitra or https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1588316

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here