जम्मू कश्मीर सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन | J&K SEHAT Health Insurance Yojana Online Registration | PMJAY SEHAT Yojana Jammu and Kashmir Form | SEHAT Health Insurance Eligibility
AB-PMJAY SEHAT Yojana J&K 2021: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 26 दिसंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य सेहत योजना की शुरुआत की गई। जानकारी के लिए आपको बता दे की आज से पहले जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं थी। इस योजना के तहत J&K के लोगों को अब 5 लाख रुपये तक इलाज मुफ्त (Free medical treatment) मिल सकेगा। इस योजना के जम्मू कश्मीर में शुरू होने से यहाँ के तकरीबन 1 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा ।
Table of Contents
Key Highlights Of PMJAY SEHAT Health Insurance J&K 2021
Name of the scheme | Jammu and Kashmir SEHAT health Insurance |
Launched by | Honorable Prime Minister Narendra Modi |
Launching Date | 26 december 2020 |
Beneficiary | Citizens of Jammu and Kashmir |
Objective | To provide health cover upto Rs 5 lakh |
Official website | To be launched soon |
Insurance cover | Rs 5 lakh |
Number of beneficiaries | 1.2 crore |
ये है AB-PMJAY SEHAT Yojana J&K योजना की मुख्य बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज जम्मू और कश्मीर में ‘सेहत’ योजना लांच की गई । इस सेहत स्कीम के तहत J&K के उन तमाम लोगों को कवर किया जाएगा जिन्हें Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana का लाभ नही मिल रहा है।
- इस सेहत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ की सुविधा मिलेगी।
- SEHAT की Full Form “Social Endeavour for Health and Telemedicine” है।
- योजना के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थियों को सस्ती दरों और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- PMJAY SEHAT Yojana J&K के तहत लगभग 229 सरकारी अस्पतालों और 35 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य जारी है।
- स्कीम के तहत SEHAT e Card जारी किये जायेंगे ।
- योजना के जरिये जम्मू-कश्मीर के निवासी देशभर के 24,148 अस्पतालों में पोर्टेबिलिटी के तहत बीमा की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे।
- सेहत योजना से जम्मू कश्मीर के 1.2 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ ।
Live Video : PM Modi launches SEHAT Healthcare Scheme for Jammu and Kashmir.
सेहत स्वास्थ्य योजना आवेदन के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक को जम्मू और कश्मीर का स्थायी निवासी होना चाहिए
- आधार कार्ड
- वोटर ID
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
जाने ! PMJAY SEHAT Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
- यदि आप SEHAT Yojana का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
- आवेदन फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको उन अस्पतालों में जाना होगा, जिन्हें SEHAT स्वास्थ्य योजना या CSC केंद्र के तहत पंजीकृत किया गया है।
- सबसे पहले आपको यहाँ से SEHAT Health Insurance Card के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- आवेदन पत्र में मांगी गई समस्त जानकारी को सही से दर्ज करें।
- उसके बाद, आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करनी होगी।
- अब आपको इस आवेदन पत्र को अस्पताल या सीएससी केंद्र में जमा करना होगा।
- फॉर्म जमा होने के बाद सम्बन्धित विभाग के कर्मचारियों द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा ।
- आवेदन फॉर्म सही पाए जाने के बाद आपको एक E-SEHAT Health Insurance Card प्रदान कर दिया जाएगा।
- इस कार्ड की मदद से आप PMJAY SEHAT Yojana का लाभ उठा सकेंगे ।
pmjay sehat yojana helpline number
इस आर्टिकल में हमने आपको PMJAY SEHAT Yojana J&K से जुड़ी तमाम जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान कर दी है , योजना से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए आप पीएमजेएवाई सेहत योजना के इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। PMJAY SEHAT Yojana का Helpline Number 14555 है।