बैंक नहीं दे रहा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, तो इन नंबरों पर करें शिकायत दर्ज, तुरंत होगा समाधान

0
मुद्रा लोन शिकायत नंबर
Advertisement

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना शिकायत नंबर | मुद्रा लोन टोल-फ्री कंप्लेंट नंबर | प्रधानमंत्री टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर | Mudra Loan Customer Care Number | PMMY Toll-Free Helpline Number State-Wise | PM Mudra Toll-Free Helpline Complaint Number

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (पीएमएमवाई) मोदी सरकार द्वारा स्वयं का रोजगार स्थापित करने एवं कारोबारियों को आर्थिक मदद मुहैया करवाने के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं में से एक है l इस योजना के तहत गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि एवं लघु उद्यमों के लिए 50 हजार से 10 लाख रूपये तक का ऋण (Loan) प्रदान किया जाता है । पीएम मुद्रा लोन योजना आवेदन , पात्रता एवं लाभ से जुड़ी और अधिक विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यहाँ दिए गये लिंक पर क्लिक करें:-Pradhan Mantri Mudra loan Yojana Hindi me Jankari . दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर (शिकायत नंबर) की जानकारी प्रदान करने जा रहे है l

यदि आप भी स्वयं का कोई कारोबार शुरू करना अथवा पहले से संचालित व्यापार को बढ़ाना कहते है और इसके लिए आपको ऋण की आवश्यकता है, तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाले 50 हजार से 10 लाख रूपये तक का मुद्रा लोन लेकर अपने सपने साकार कर सकते हैl पीएमएमवाई के अंतर्गत जब आप बैंक में मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते है और सम्बन्धित बैंक आपको ऋण देने में आनाकानी अथवा आपको परेशान करता है , तो अब आपको इसके लिए अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नही हैl क्योकि आज हम आपको योजना से जुड़े सभी राज्यों के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्रदान करने जा रहे है l आप इन टोल फ्री कंप्लेंट नंबर पर अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा अपनी समस्या का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकेंगे l

ये है मुद्रा लोन शिकायत नंबर

मुद्रा लोन योजना के तहत किसी समस्या के समाधान के लिए विभाग द्वारा 2 नंबर राष्ट्रीय स्तर पर जारी किए गए हैं। इसके अलावा कुछ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्पेशल टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। इन सभी नंबर की सूची आप यहाँ नीचे देख सकते है।

mudra loan customer care number
  • नेशनल टोल फ्री नंबर मुद्रा योजना : 1800 180 1111 और 1800 11 0001

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Customer Care Toll-Free Helpline Phone Number (PMMY Complaint Numbers List):-

Advertisement
राज्य (State/UT Name)मुद्रा लोन टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर
अंदमान और निकोबार (A&N Iceland)1800-345-4545
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)1800-425-1525
अरुणाचल प्रदेश (AP)1800-345-3988
असम (Assam) 1800-345-3988
बिहार (Bihar)1800-345-6195
चंडीगढ़ (Chandigarh)1800-180-4383
छत्तीसगढ (Chhattisgarh)1800-233-4358
दादरा और नगर हवेली (D&NH)1800-233-8944
दमन और दीव (Daman)1800-233-8944
गोवा (Goa)1800-233-3202
गुजरात (Gujarat)1800-233-8944
हरियाणा (Haryana)1800-180-2222
हिमाचल प्रदेश (HP)1800-180-2222
जम्मू और कश्मीर (J&K)1800-180-7087
झारखंड (Jharkhand)1800-3456-576
लक्षद्वीप (Lakshadweep)0484-2369090
मध्य प्रदेश (MP)1800-233-4035
महाराष्ट्र (Maharashtra)1800-102-2636
मणिपुर (Manipur)1800-345-3988
मेघालय (Meghalaya)1800-345-3988
मिजोरम (Mizoram)1800-345-3988
नागालैंड (Nagaland)1800-345-3988
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCR)1800-180-0124
उड़ीसा (Odisha)1800-345-6551
पुडुचेरी (Puducherry)1800-425-0016
पंजाब (Punjab)1800-180-2222
राजस्थान (Rajasthan)1800-180-6546
सिक्किम (Sikkim)1800-345-3988
तमिल नाडू (Tamil Nadu)1800-425-1646
तेलंगाना (Telangana)1800-425-8933
त्रिपुरा (Tripura)1800-345-3344
उत्तर प्रदेश (UP)1800-102-7788
उत्तराखंड (Uttarakhand)1800-180-4167
पश्चिम बंगाल (WB)1800-345-3344

निष्कर्ष:-

दोस्तों, यहाँ इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जुड़े राष्ट्रीय और राज्यवार टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर की विस्तृत जानकारी प्रदान की है। आप उपरोक्त हेल्पलाइन फोन नंबर की मदद से मुद्रा लोन स्कीम कस्टमर-केयर में अपनी शिकायत या सुझाव ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए हमें नीचे गये कमेंट सेक्शन में लिख सकते है , हम आपकी हर सम्भव पूरी सहायता करेंगे। धन्यवाद

Here You Will Read About Pradhan Mantri Mudra Yojana toll free number . We Hope This Information will be useful to you.

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here