Delhi Police Constable Recruitment 2020: दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5846 पदों पर भर्तियां, नोटिफिकेशन जारी

0
Delhi Police Constable Recruitment 2020
Advertisement

Delhi Police Constable Recruitment Notification 2020 | Delhi police Bharti 2020 last date to apply online form | दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 | Delhi Police Admit Card | 12th Pass Govt Jobs

Delhi Police Recruitment (Govt Jobs) 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (ssc) द्वारा दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल सामान्य (महिला व पुरुषो ) के 5846 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है | कांस्टेबल सामान्य (महिला व पुरुष ) के लिए जारी इस भर्ती में आवेदन के पात्र इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शेक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है |इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 1 अगस्त 2020 से 7 सितम्बर 2020 निर्धारित की गई है | तथा इस भर्ती का दिल्ली पुलिस द्वारा ऑफिसियल नोटीफिकेशन भी जारी किया जा चूका | यदि आप सरकारी नोकरी पाने के इच्छुक है तो इस भर्ती की अंतिम दिनाकं 7 सितम्बर 2020 से पहले अपना आवेदन प्रस्तुत कर दे |

दिल्ली पुलिस और कर्मचारी चयन आयोग के हस्ताक्षरित समझोते के तहत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (कार्यकारी ) महिला व पुरुष भर्ती में चयन के लिए बोर्ड द्वारा एक खुली भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा | Delhi Police Bharti 2020 में भाग लेने के लिए योग्यता, वेतन/सैलरी, आवेदन कैसे करें और अन्य सभी जरुरी दिशा-निर्देश आप इस Blog Post में देख सकते हैं।


इसे भी देखें : UKSSSC Recruitment 2020 Apply Online

Table of Contents

Advertisement

Highlights of Delhi Police Recruitment 2020

विभाग कर्मचारी चयन आयोग (staff selection commission)
विज्ञापन या फा.स.F. No. 3/2/2020–P&P-I
पदनाम पुलिस कांस्टेबल पुरुष -3902 / पुलिस कांस्टेबल महिला -1944
कुल पदों की संख्या 5846
आवेदन दिनाकं 1 Aug 2020 से 9 September 2020
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
categorydelhi police govt. job
चयन प्रक्रिया कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (computer based test) / शारीरिक परीक्षा (Physical efficiency test) / चिकित्सक जाँच परीक्षा (Medical examination)
Official Websitessc.nic.in
Exam Date27/11/2020 से 14/12/2020 संभावित
Physical efficiency testबोर्ड के आगामी निर्देशानुसार

पद विवरण एवं वेतनमान

पद का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान (सैलरी ) / माह
कांस्टेबल पुरुष (कार्यकारी )390221700-69100/-
कांस्टेबल महिला (कार्यकारी )194421700-69100/-

श्रेणी वार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:

पोस्ट का नामUREWSOBCSCSTकुल
Constable (Exe.) Male (Open)16813436625901573433
Constable (Exe.) Female933202387328941944
Constable (Exe)- Male
(Including Backlog SC-19 & ST-15)
9519375224226
Constable (Exe)- Male Ex-Servicemen
(Commando) (Including Backlog Sc-34 & ST-19)
9319376727243
कुल पद2801583112310373025846

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल जानकारी

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक क्षमता परीक्षा निम्नानुसार –

आयु सीमा दोड़:1600 मीटरलम्बी कूद ऊँची कूद
30 वर्ष तक 6 मिनट14 फुट 3’9″
30 से 40 वर्ष तक 7 मिनट 13 फुट 3’6″
40 वर्ष से उपर 8 मिनट 12 फुट 3’3″
  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई :170 सेमी. निर्धारित की गई है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट देय होगी |
  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना माप 81 सेमी. व फुलावट के साथ 85 सेमी. होना चाहिए तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट देय होगी |

महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक क्षमता परीक्षा निम्नानुसार –

आयु सीमादोड़:1600 मीटरलम्बी कूदऊँची कूद
30 वर्ष तक8 मिनट 10 फुट 3′
30 से 40 वर्ष तक9 मिनट 9 फुट 2’9″
40 वर्ष से उपर10 मिनट 8 फुट 2’6″

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई : 157 सेमी. निर्धारित की गई तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट देय होगी |

शैक्षणिक योग्यता / आयु सीमा

Educational Qualificationभारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वी ) पास होनी चाहिए
Age Limit18 से 25 साल ( आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट देय )

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए के लिए आवेदन शुल्क -100 रूपये
  • महिला , SC/ST/ भुतपूर्व सैनिको के लिए आवेदन शुल्क -कोई शुल्क नही

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 में आवेदन कैसे करें –

delhi police constable recruitment 2020 apply online

दोस्तों अगर आप इस भर्ती से जुडी सभी पात्रता पूरी करते है तो निचे दिए गये निर्देशानुसार आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको आवेदन के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in/  पर जाना होगा वहां जाते ही इस वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जायेगा |
  • इसमें आपको एक “login” का कॉलम मिलेगा जिसमे अगर आपका पहले ही अकाउंट ह तो login कर ले अगर नया अकाउंट है तो “new user” पर क्लिक करें |
  • फिर अपना one time registretion के लियें registre now पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आगे बेसिक डिटेल्स का कॉलम खुलेगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकारियां जेसे आधार नम्बर , पहचान पत्र , शेक्षणिक दस्तावेज की जानकारियां आदि भरनी होगी |
  • ये कॉलम पूरा करने के बाद दूसरा भाग खुलेगा जिसमे आपको एडिसनल एंड कांटेक्ट डिटेल्स भरनी है |
  • ये submit करने बाद अगला कॉलम खुलेगा जिसमे आपको फोटो और सिगनेचर डिटेल्स भरनी है और submit कर देना है |
  • उसके बाद आपका दिल्ली पुलिस का फॉर्म खुल जायेगा उसमे आपको जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे है उसकी डिटेल्स और अन्य मांगी गई जानकारियां भर कर फॉर्म submit कर देना है ,इस तरह आपका दिल्ली पुलिस में फॉर्म अप्लाई हो जायेगा

Download Official Notification PDF File

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 01 अगस्त 2020 से
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 07 सितंबर 2020
  • ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: 09 सितंबर 2020
  • ऑफलाइन चालान तैयार करवाने की लास्ट डेट :11 सितंबर 2020
  • चालान के माध्यम से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: 14 सितंबर 2020
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि: 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक

FAQs:

Q.दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कितने पदों पर भर्ती हो रही है?

Ans.दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल 5846 पदों पर भर्ती हो रही है ,जिनमे 3902 पद पुरुषो के व 1944 पद महिलाओ के लिए आरक्षित है |

Q.दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?

Ans.दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये है तथा महिला , SC/ST/ भुतपूर्व सैनिको को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है |

Q. दिल्ली पुलिस में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

Ans. महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई (हाईट): 157 सेमी. निर्धारित की गई तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट देय होगी |

Q. Delhi Police Recruitment 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 हेतु SSC की अधिकृत वेबसाइट (www.ssc.nic.in) या दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (www.delhipolice.nic.in) के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है.


Read Also : KPSC AE & JE Recruitment 2020

निष्कर्ष – प्रिय अभ्यर्थीगण हमने इस आलेख के माध्यम से इस Delhi Police Recruitment 2020 से जुडी हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है, ताकि आपका सरकारी नोकरी लगने का सपना पूरा हो सके | फिर भी आपको इस भर्ती से सम्बन्धित कोई समस्या आती है तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है | आपकी समस्या का समाधान ही हमारी टीम की प्राथमिकता है ……धन्यवाद

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here