यूपी ग्राम पंचायत चुनाव आरक्षण सूची 2021: रिजर्वेशन लिस्ट PDF in Hindi

0
यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण लिस्ट 2021
Advertisement

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव आरक्षण सूची 2021 | यूपी पंचायत चुनाव रिजर्वेशन लिस्ट 2021 | Pradhani Chunav Uttar Pradesh 2021| Download PDF of UP Panchayat Chunav Aarakshan List 2021 |

यूपी में ग्राम प्रधान / ग्राम पंचायत के लिए लिए होने वाले चुनावों में आरक्षित और अनारक्षित वर्ग की सीटों के आवंटन के लिए रिजर्वेशन लिस्ट की जारी की जा चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा आरक्षण की फ़ाइनल सूची जारी होने के बाद की चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। फाइनल आरक्षण की सूची 15 मार्च 2021 को जारी की जायेगी।

उत्तर प्रदेश की तक़रीबन 58,154 ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान & ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव इसी वर्ष अप्रैल-मई माह में (सम्भावित) करवाए जाने है ।

लेटेस्ट अपडेट 13 मार्च : UP ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, आरक्षण प्रक्रिया पर लगाई रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 12 मार्च को यूपी चुनावों की आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है , जिसके बाद अब मम्मले की अगली सुनवाई 15 मार्च को की जायेगी। जानकारी के लिए आपको बता दे की अजय कुमार नाम एक व्यक्ति ने कोर्ट में जनहित याचिका लगाकर सरकार की ओर से जारी आरक्षण के आदेश को चुनौती दी थी। आपको बता दे की यूपी ग्राम पंचायत के चुनावों के किये 15 मार्च 2021 को फाइनल आरक्षण सूची जारी की जानी थी।

Advertisement

यूपी ग्राम प्रधान पंचायत चुनाव आरक्षण की लिस्ट 2021

पद का नाम कुल पद आरक्षित वर्ग
जिला पंचायत अध्यक्ष75अनुसूचित जाति-16 (6 महिलाओं के लिए आरक्षित)
पिछड़ी जाति- 20 (7 महिलाओं के लिए आरक्षित)
महिला- 25 पद आरक्षित
ब्लॉक प्रमुख826अनुसूचित जन जाति-5
अनुसूचित जाति (SC)-171
पिछड़ी जाति (OBC)-223
ग्राम प्रधान58,194 अनुसूचित जन जाति (ST)-330
अनुसूचित जाति (SC)- 12045
पिछड़ी जाति (OBC)-15712
अनारक्षित: 20,368
महिला: 9,739

जिलेवार जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची 2021

जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कौनसा जिला किस कैटेगरी के लिए आरक्षित किया गया है? यहाँ पर देखें कैटेगरी के अनुसार पूरी लिस्ट

कैटेगरीजिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु
अनुसूचित जाति (केवल स्त्री)शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई
अनुसूचित जातिकानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मिर्जापुर
अन्य पिछड़ा वर्ग (केवल स्त्री)संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं
अन्य पिछड़ा वर्गआजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर
स्त्रियों के लिए आरक्षितकासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र
अनारक्षितअलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद ,गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही

UP Panchayat Chunav Aarakshan List 2021 Notification

यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण लिस्ट 2021

देवरिया पंचायत चुनाव की ब्लॉकवार आरक्षण की लिस्टदेवरिया के सभी ब्लॉकों की आरक्षण लिस्ट
गोरखपुर पंचायत चुनाव की ब्लॉकवार आरक्षण की लिस्टकैंपियरगंज प्रधान
बांसगांव प्रधान
PIPRAULI RESERVATION 2020-21सरदार नगर ब्लॉक
बड़हलगंज विकास खंड
भरोहिया विकास खंड
गोला विकास खंड
बेलघाट विकासखंड
खजनी विकास खंड
भटहट विकास खंड
सहजनवा विकास खंड
पाली विकास खंड
पिपराइच विकास खंड
उरुवा विकास खंड
ब्लॉक प्रमुख आरक्षण सूची
संतकबीर नगर ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान आरक्षण सूचीसंतकबीनगर ग्राम प्रधान ब्लॉकवार आरक्षण सूची
जिला पंचायत आरक्षण सूची, संत कबीर नगर
महाराजगंज में ग्राम प्रधान/ब्लॉक प्रमुख/जिला पंचायत की आरक्षण लिस्टमहाराजगंज आरक्षण लिस्ट
चंदौली में ब्लाक प्रमुख और प्रधानों का आरक्षणचंदौली ब्लाक प्रमुख और प्रधानों का आरक्षण

उन्नाव जिले की सोलह ब्लॉक की लिस्ट

उन्नाव जिले की सोलह ब्लॉक की लिस्ट जारी कर दी गई है ,आइये देखें कौनसी सीट किसके लिए आरक्षित है.

कैटेगरीब्लॉक
अनुसूचित जाति महिलाओंसफीपुर, बीघापुर
अनुसूचित जातिनवाबगंज, पुरवा
पिछड़ा वर्ग महिलाहसनगंज और सिकंदरपुर सरोसी
पिछड़ा वर्गगंजमुरादाबाद और फतेहपुर चौरासी
महिलाहिलौली और असोहा
अनारक्षितसुमेरपुर, मियांगंज, सिकंदरपुर कर्ण, बाँगरमऊ, बिछिया और औरास

पंचायत इलेक्शन – 2021

ऐसे देखें ! यूपी पंचायत रिजर्वेशन लिस्ट ऑनलाइन

Time needed: 5 minutes

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान & ग्राम पंचायत सदस्य के लिए होने वाले चुनावों के लिए रिजर्वेशन लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते है, तो उसकी विस्तृत जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ पर प्रकाशित की गई है .

  1. State Election Commission Uttar Pradesh Portal

    यूपी आरक्षण सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की स्टेट इलेक्शन कमीशन के अधिकारिक वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर जाना होगा ।
    Go To State Election Commission Uttar Pradesh Portal http://sec.up.nic.in/site/

  2. Urban Local Body & Panchayat

    अब Urban Local Body & Panchayat पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे से आपको “Panchayat Reservation” के बटन पर क्लिक करना होगा, जैसा की आप इस फोटो में देख पा रहे है।
    UP Panchayat Reservation

  3. पद का चयन करें

    उसके बाद आपको जिस पद की सूची देखनी है इनमे से उसका चयन करें : जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य. उदाहरण के लिए हमने यहाँ ग्राम पंचायत प्रदान का चयन किया है.
    UP Gram Pradhan List

  4. पद, जिला, विकास खंड, ग्राम पंचायत का चुनाव करें

    अब ग्राम पंचायत प्रधान करने के पश्च्यात आपको जिला और विकास खंड का चयन करना होगा। उसके बाद View के बटन पर क्लिक दें । क्लिक करते ही आरक्षण की सूची आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगी, जैसे की आप नीचे चित्र में देख पा रहे है.
    UP Gram Panchayat Pradhan Chunav Reservation/Aarakshan list

  5. Download UP Gram Panchayat Reservation List

    अब आप चाहे तो इस लिस्ट को “Print” या PDF अपने पास सेव कर सकते है।

UP Panchayat Chunav Aarakshan List PDF Download Link 2021

FAQ on UP Panchayat Chunav 2021

Q1 : वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हैं?

Ans. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 58,194 ग्राम पंचायतें हैं।

Q2. यूपी में ग्राम प्रधानी का चुनाव कब होगा ?

Ans. यूपी के पंचायत चुनाव 2021 की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है, हालांकि हाई कोर्ट ने 30 अप्रैल से पहले चुनाव संपन्न करवाने के निर्देश दिए है ।

Q3. ग्राम पंचायत चुनाव 2021 आरक्षण सूची की pdf लिस्ट कहाँ से download करें?

Ans. आप यूपी ग्राम पंचायतों की आरक्षण की लिस्ट http://sec.up.nic.in/ElecLive/SearchReservationOnPost.aspx से डाउनलोड कर सकते है .

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here