जाने ! दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव कब होंगे ?

1
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
Advertisement

Delhi Election 2020 : देश की राजधानी दिल्ली में इस साल यानि 2020 में विधानसभा के चुनाव होने है, जिसकी घोषणा आज सोमवार 06 जनवरी 2020 को चुनाव आयोग द्वारा कर दी गई . चुनाव आयोग द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी प्रदान की गई.

आज दिल्ली में होने वाले इन विधानसभा चुनावों की तारीख भी सुनिश्चित कर दी है इस घोषणा के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में आचार सहिंता लागू हो गई है.

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए इस वर्ष होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है . आइये जाने की दिल्ली में विधानसभा चुनाव किस तारीख को होने जा रहे है ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव का शेड्यूल फरवरी 2020 –

Election Commission ने जारी किया Delhi Assembly Elections का पूरा कार्यक्रम

  • नोटिफिकेशन – 2020 जनवरी 14, मंगलवार
  • नॉमिनेशन की आखिरी तारीख – 2020 जनवरी 21, मंगलवार
  • स्क्रूटनी – 2020 जनवरी 23
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 2020 जनवरी 24
  • मतदान /वोटिंग तारीख – 8 फरवरी 2020
  • चुनाव नतीजे ( मतगणना) – 11 फरवरी 2020

More Information : Schedule for General Election to the Legislative Assembly of NCT of Delhi (All 70 Assembly Constituencies)

Advertisement

इसे भी देखें : Delhi Free Bijli (Electricity) Bill Yojana

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 महत्वपूर्ण सवाल

दिल्ली में 2020 के विधान सभा चुनाव की तारीख क्या है ?

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी 2020 को होंगे जिसकी घोषणा आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदान की . sarkariyojanainfo.in delhi vidhan sabha chunav (election) date 2020

दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 के नतीजे कब आयेंगे ?

दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव नतीजे 11 फरवरी 2020 को घोषित किये जायेंगे .

दिल्ली विधान सभा में कुल कितनी सीटें है ?

राजधानी दिल्ली में विधान सभा की कुल 70 सीटें है , जिन पर फरवरी में चुनाव होने है .

पिछली बार अरविन्द केजरीवाल की आप पार्टी को कितनी सीटों पर जीत हासिल हुई थी ?

पिछली बार अरविन्द केजरीवाल की AAP पार्टी को कुल 70 सीटों में से 67 सीटों पर जीत मिली थी.

दिल्ली विधानसभा में कुल कितने वोटर (वोट) है ?

दिल्ली में कुल वोटर 1,46,92136 है जिनमे से पुरुष वोटर – 8055686 है , महिला वोटर – 6635635 है , थर्ड जेंडर – 815 है , NRI वोटर – 489 है और सर्विस वोटर्स – 11556 है .

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here