(रजिस्ट्रेशन) अटल पेंशन योजना 2020 | Atal Pension Scheme| APY Chart & Benefits

0
अटल पेंशन योजना | Atal Pension Yojana - NPS - NSDL
Advertisement

Atal Pension Yojana Online Registration 2020 | अटल पेंशन योजना 2020 ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई | अटल पेंशन योजना की पात्रता | अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर | APY Online Scheme – Eligibility & Benefits

अटल पेंशन योजना 2020 (APY): स्कीम को पहले स्वावलंबन योजना के नाम से पहचाना जाता था, इसका मुख्य उदेश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन की सुविधा प्रदान करना है। Atal Pension Yojana भारत सरकार द्वारा समर्थित वृत्ति योजना है। और यह योजना भारत सरकार के द्वारा दिए गए सहयोग और समर्थन से चलाई जा रही है ।

योजना का उल्लेख फरवरी 2015 के बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया था, अटल पेंशन योजना एक गारंटीकृत पेंशन स्कीम है । इस योजना को पेंशन विनियामक निधि (Regulatory fund) और विकास प्राधिकरण यानि पेंशन फण्ड एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाया जाती है ।

अटल पेंशन योजना का आरम्भ कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 9 मई 2015 को किया गया। इस योजना का लक्ष्य संख्या में वृद्धि करना है। स्वावलंबन योजना में जो गलतियाँ थी उनको समाप्त करके उसका नया रूप अटल पेंशन योजना नाम दिया गया, जो भी ग्राहक स्वावलंबन योजना से जुड़े थे उन सभी को इस योजना से जोड़ दिया गया है ।

Table of Contents

Advertisement

Highlights of Atal Pension Yojana 2020

योजना का पूरा नामअटल पेंशन योजना
लॉन्च की गयी9 मई 2015 को
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के असंगठित क्षेत्रो के लोग
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php

APY ग्राहको की सख्या अब तक 2.25 करोड़ से अधिक हैं

Atal Pension Yojana is a government-backed pension scheme in India

27 लाख ग्राहक वित्त वर्ष 2018-19 में अटल पेंशन योजना से जुड़ने के बाद , इस योजना में कुल ग्राहकों की संख्या 1.24 करोड़ के पार पहुंच गई है। योजना नामांकन में, सबसे अधिक योगदानकर्ता कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता का  हैं। 27 अक्टूबर 2018 तक, कर्नाटक के APY ग्राहक 9.15 लाख, आंध्र प्रदेश से 11.28 लाख, महाराष्ट्र से 10 लाख, बिहार से 11.16 लाख और उत्तर प्रदेश से 17.90 लाख हैं।

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य

benefit of Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana गारंटीयुक्त पेंशन योजना ( Pension Scheme) है। भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े हुए असंगठित क्षेत्र के गरीब लोग अपने वृद्धा अवस्था में आर्थिक तंगी से बचने एवम् आर्थिक मदद करना हैं । असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो और मजदूरों को पेंशन प्रदान करने के लिए अटल पेंशन योजना (APY) शुरू की गई थी।

योजना के लिए नियम व शर्ते

अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक योग्यता (Atal pension yojana eligibility criteria):-

  • ग्राहक भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • योजना का लाभ सिर्फ वै लोग ही ले सकते है जिनकी आयु 18 साल से लेकर 40 साल तक के बीच की है.
  • APY योजना के तहत 20 साल तक आपको न्यूनतम भुगतान करना पड़ेगा या इससे अधिक भी हो सकता है

अटल पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Essential documents required under the Atal Pension Scheme):-

यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको जिन जिन आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है वो इस प्रकार से है ..

  • आधार कार्ड इस योजना में निवेश के लिए आधार अनिवार्य हो गया है ।
  • बैंक में खाता होना चाहिए  (Savings bank account).
  • आवेदक से राशन कार्ड या बैंक पासबुक की प्रतिलिपि भी ली जा सकती है ।
  • प्रार्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र भी मांगा जा सकता है ।
  • पहचान पत्र

अटल पेंशन योजना की प्रमुख विशेषताएं (Key Features of the Atal Pension Scheme)

Key Features of the Atal Pension Scheme

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत भारत सरकार (Indian government) का 50% योगदान (contribution) होगा, जो सीधे आपके बैंक खाते में प्रत्येक वर्ष डाली जाएगी अगर आप किसी भी तरह के सामाजिक सुरक्षा जैसी अन्य योजना का हिस्सा है, तो आप सरकारी अंश दान (Government contribution donation)का लाभ नहीं ले सकते है ।

इस योजना के तहत सरकार शुरुआत के पांच सालों तक ही ग्राहकों को सह- योगदान देगी इस पेंशन योजना के तहत खुले खाते को प्रधानमंत्री के जन धन योजना (Jan Dhan Yojna) के तहत खोले गए खाते से भी जोड़ा जायेगा । इसमें दिया गया योगदान स्वचालित (Automatic) रूप से कट जायेगा । योजना के अनुसार पैसों के लेनदेन के काम को Auto debit सुविधा के अंतर्गत पूरा किया जायेगा, इसलिए ग्राहकों को तारीखों को याद रखने की परेशानी नहीं होगी ।

योजना के तहत ग्राहक को 60 वर्ष की उम्र के बाद ही पेंशन की सुविधा प्रदान की जायेगी, अगर ग्राहक की 60 वर्ष की उम्र होने से पहले ही उसकी म्रत्यु हो जाती है तो जो भी जमा पूंजी है उसे नामांकित (Nominee) को दे दी जायेगी । साथ ही उसे ब्याज की राशि भी प्रदान की जाएगी उसके बाद उस ग्राहक का अकाउंट बंद हो जायेगा ।

अगर ग्राहक की मृत्यु 60 वर्ष के उम्र के बाद होती है तब पेंशन की राशि ग्राहक की पत्नी या उसके पति को प्रदान की जाएगी, इसके लिए ग्राहक के द्वारा नामंकित व्यक्तियों की पहचान के लिए आधार कार्ड आवश्यक दस्तावेज देना होगा।

Atal Pension Yojana Tax Benefits :

आयकर विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, अटल पेंशन योजना (APY) में योगदान अब राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के समान कर लाभ के लिए योग्य है। कर लाभ में आयकर अधिनियम की धारा 80 सीसीडी (1) के तहत 50,000 रुपये तक की अतिरिक्त कटौती शामिल है। Atal Pension YojanaTax Benefits Exemption Under 80c.

अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन की राशि:-

अटल पेंशन योजना के तहत 1000 रुपये से 5000 रुपये तक की राशि पेंशन के रूप में ग्राहक प्राप्त कर सकते है । पेंशन की राशि ग्राहकों के द्वारा जमा किये गए उम्र के आधार पर, एवं उसके द्वारा दिए गए योगदान (Contribution) के आधार पर निर्भर करेगी ।

इस योजना के द्वारा लाभकर्ता जितनी पेंशन राशि प्राप्त करना चाहता है उसके अनुसार उसे दी हुई कुल राशि को 20 वर्ष के अन्दर जमा करना पड़ेगा ।
इस पेंशन योजना से जिस उम्र में नागरिक जुड़ते है उस वक्त उनकी जो भी उम्र होगी जैसे कि 18, 20, 25 ,30 35 वर्ष इत्यादि उम्र के अनुसार हर महीने देने वाली योगदान की राशि को निर्धारित किया गया है. जिसका विवरण नीचे सरणी में दर्शाया गया है :-

atal pension yojana contribution chart and calculator [Table]

atal pension yojana contribution chart

क्र.सं. ग्राहक या लाभकर्ता के लिए निर्धारित उम्र 1000 रुपये पेंशन को पाने के लिए निर्धारित अंशदान, 2000 रुपये पेंशन को पाने के लिए निर्धारित अंशदान, 3000 रुपये पेंशन को पाने के लिए निर्धारित अंशदान, 4000 रुपये पेंशन को पाने के लिए निर्धारित अंशदान, 5000 रुपये पेंशन को पाने के लिए निर्धारित अंशदान । नामांकित व्यक्ति को पैसे की वापसी 1.7 लाख 3.4 लाख 5.1 लाख 6.8 लाख 8.5 लाख रूपये होगी  ।

इस प्रकार जितनी जल्दी आप इस योजना का हिस्सा बनेगें उतना ही कम मासिक योगदान करना पड़ेगा जिस वजह से आप पर पैसे का अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा और जितनी ज्यादा देरी से इस योजना से जुड़ेंगे आप के मासिक योगदान (Monthly contribution)की राशि बढ़ जाएगी ।

Penalties to customers under the Atal Pension Scheme:-

इस योजना के तहत अगर ग्राहक राशि को जमा करने में देरी करता है तो उसे कम से कम 1 रुपया और ज्यादा से ज्यादा 10 रुपया पैनल्टी के देना पड़ेगा।

जिस तरह के पेंशन योगदान की राशि होगी उसी के अनुसार दंड की राशि तय की गई है :-

  • 100 रुपये प्रतिमाह के योगदान के लिए प्रति माह 1 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा ।
  • 101 से 500 रुपये प्रतिमाह की सीमा तक की राशि योगदान के लिए प्रतिमाह 2 रुपये तक का जुर्माने के तौर पर भरना पड़ेगा ।
  • 501 से 1000 रुपये प्रतिमाह  के बीच तक की राशि योगदान के लिए प्रतिमाह 5 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा ।
  • 1000 रुपये प्रतिमाह  से अधिक राशि के योगदान के लिए हर महीनें 10 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा ।

अटल पेंशन योजना के नियम (Rules of Irrevocable Pension Scheme)

  • 6 महीने तक लगातार अगर किसी भी तरह का दोष या डिफ़ॉल्ट जैसे कि खाता के रख रखाव, खाते में पूंजी का शून्य हो जाना इत्यादि पाया गया तो खाता को फ्रीज यानि पैसा आना बंद कर दिया जायेगा ।
  • 12 महीने तक लगातार गड़बड़ी पाई गयी तो खाता को निष्क्रिय कर दिया जायेगा पूरे एक साल तक डिफ़ॉल्ट अर्थात पैसे को नहीं डाला गया तो खाते को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा ।

अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करने का तरीका (How to apply under the Atal Pension Scheme):

  • आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफ़लाइन दोनों ही प्रकार से इस पेंशन योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते है।
  • ऑफ़लाइन (Offline Process): इसके लिए आप बैंक शाखा या डाकघर से संपर्क करे जहाँ आपने अपना बचत बैंक खाता खोला है, वहां से फॉर्म को लेकर दिए गये विवरण को भरकर जमा कर दें.
  • ऑनलाइन (How to open atal pension yojana online) : इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके अटल पेंशन योजना के लिए आप सीधे नामांकन कर सकते है.

यह सुविधा सभी बैंक नहीं प्रदान करते है लेकिन कुछ बैंकों के द्वारा इस सुविधा को उपलब्ध कराया जाता है हमने एसबीआई बैंक के अंतर्गत APY के लिए आवेदन के तरीकों का वर्णन किया है जो निम्न है –Atal pension Scheme in Hindi (APY) (SBI,ICICI,PNB,Canara Bank)Online/Offline Application Form Process

इसके लिए आपको पहले नेट बैंकिंग खाते में log in करना होगा फिर मेरा खाता टैब के तहत आप सामाजिक सुरक्षा योजना का चयन करें उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे चयन योजना का विकल्प होगा उसमे अटल पेंशन योजना को चुने फिर अपने बचत खाता संख्या (Savings account number) को चुने जिसे आप योजना से लिंक करना चाहते है और उसे जमा कर दें. जैसे ही आप जमा (Submit) करेंगे आपको ग्राहक पहचान संख्या (Customer Identification Number) का चयन करने का विकल्प मिलेगा जिसे चयनित करने के बाद जमा कर दें उसके बाद आपके सामने इंटरनेट आवेदन का पेज खुल जायेगा. आवेदन में दिए गए निर्देशों के अनुसार विवरण को भरना होगा उदाहरण के लिए बैंक का विवरण, व्यक्तिगत विवरण, जन्म तिथि, पेंशन का विवरण, अंशदान की राशि इत्यादि सभी विवरणों को भरकर जमा कर दें.

Download Here Atal Pension Yojana Form

Subscriber Registration
Maintenance
Withdrawal Form
Service Provider Registration
Grievance / शिकायत

अपने अटल पेंशन योजना खाते को कैसे देखें

वित्त मंत्रालय ने एक सुविधा भी शुरू की थी जिसके तहत ग्राहक लेनदेन के अपने ब्योरे को ऑनलाइन खुद देख सकते हैं।  ग्राहक बचत बैंक खाता संख्या और स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या के द्वारा अपने खाते विवरण देख सकता है। APY खाताधारक अपने लेनदेन का विवरण यहां देख सकते हैं: 

https://npslite-nsdl.com/CRAlite/EPranAPYOnloadAction.do

अटल पेंशन योजना को बंद कैसे करे (How to Stop the Atal Pension Scheme)

सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि अगर आप अटल पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कर सकते है, लेकिन ऑनलाइन सदस्यता (Online membership)को समाप्त नहीं कर सकते है इसके लिए आपकों बैंक में जाना पड़ेगा।

योजना में किये गये कुछ महत्वपूर्ण बदलाव

  • सरकारी कर्मचारी (Government employee)भी अब इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • पेंशन फण्ड रेगुलेटरी (Pension fund regulatory)और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के प्रस्ताव के अनुसार सरकार पेंशन 5,000 रूपये से बढ़ाकर 10,000 रूपये प्रतिमाह करने की योजना बना रही है.
  • पहले यह पेंशन लिमिट 1000 से 5000 तक शुरू होने वाले 5 स्लैब तक ही सीमित थी किन्तु अब यह बढ़ा दी गई है.
  • योजना में नागरिकों के उपस्थिति पंजी (Enrollment) की प्रक्रिया Automatic कर दी जाएगी
  • उम्र की limit भी 40 वर्ष से बढाकर 50 वर्ष कर दी जाएगी इस वित्त वर्ष (financial year) 2018-19 में इस योजना में 65-70 लाख लोगों के जुड़ने की सम्भावना जताई जा रही है

अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर, हेल्पलाइन नंबर

Atal Pension Yojana Helpline Number (Toll Free Number) customer care number The National Toll-Free numbers issued for the Atal Pension Yojana are 1800-1801111 / 1800110-001, 

अटल पेंशन योजना से संबंधित कुछ और टोल फ्री फोन नंबर जिन पर आप कॉल करके किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हो

S.No.State NameName Of SLBC Convenor BankToll Free Number
1Andhra PradeshAndhra Bank1800-425-8525
2Andman & Nicobar IslandState Bank of India1800-345-4545
3Arunachal PradeshState Bank of India1800-345-3616
4AssamState Bank of India1800-345-3756
5BiharState Bank of India1800-345-6195
6ChandigarhPunjab National Bank1800-180-1111
7ChhattisgarhState Bank of India1800-233-4358
8Dadra & Nagar HaveliDena Bank1800-225-885
9Daman & DiuDena Bank1800-225-885
10DelhiOriental Bank of Commerce1800-1800-124
11GoaState Bank of India1800-2333-202
12GujaratDena Bank1800-225-885
13HaryanaPunjab National Bank1800-180-1111
14Himanchal PradeshUCO Bank1800-180-8053
15JharkhandBank of India1800-345-6576
16KarnatakaSyndicate Bank-SLBC1800-4259-7777
17KeralaCanara Bank1800-425-11222
18LakshadweepSyndicate Bank1800-4259-7777
19Madhya PradeshCentral Bank of India1800-233-4035
20MaharashtraBank of Maharashtra1800-102-2636
21ManipurState Bank of India1800-345-3858
22MeghalyaState Bank of India1800 – 345 – 3658
23MizoramState Bank of India1800-345-3660
24NagalandState Bank of India1800-345-3708
25OdishaUCO Bank1800-345-6551
26PuducherryIndian Bank1800-4250-0000
27PunjabPunjab National Bank1800-180-1111
28RajasthanBank of Baroda1800-180-6546
29SikkimState Bank of India1800-345-3256
30TelanganaState Bank of Hyderabad1800-425-8933
31Tamil NaduIndian Overseas Bank1800-425-4415
32Uttar PradeshBank of Baroda 1800-102-4455 1800-223-344
33UttrakhandState Bank of India1800-180-4167
34West Bengal and TripuraUnited Bank of India1800-345-3343

Office Address

NSDL e-Governance Infrastructure Limited
1st Floor, Times Tower, Kamala Mills Compound, Senapati Bapat Marg, Lower Parel, Mumbai – 400 013 Tel. (022) 4090 4242 Fax(022) 2495 2594/ 2499 4974

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here