(रजिस्ट्रेशन) रोजगार सेतु योजना 2020- MP Rojgar Setu @ rojgarsetu.mp.gov.in

रोजगार सेतु पोर्टल मध्यप्रदेश- अब प्रवासी श्रमिकों को कौशल व दक्षतानुसार राज्य में ही मिलेगा ‘रोजगार’ ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन MP Rojgar Setu Yojana Portal पर.

0
Rojgar Setu Portal Madhya Pradesh by NIC -www.rojgarsetu.mp.gov.in
Advertisement

MP Rojgar Setu Yojana 2020 | मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना पंजीकरण | MP Rojgar Setu Yojana Application Form | रोजगार सेतु योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | MP Rojgar Setu Scheme Information In Hindi

रोजगार सेतु योजना मध्यप्रदेश- कोरोना महामारी के कारण मध्यप्रदेश में लौटे लाखों कामगारों (प्रवासी श्रमिकों) को रोजगार पाने के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल व दक्षतानुसार रोजगार प्रदान करने के लिए आज 10 जून 2020 को रोजगार सेतु पोर्टल rojgarsetu.mp.gov.in का लोकार्पण किया गया । इस Rojgar Setu Yojana के जरिये प्रवासी मजदूर और उद्यमी आपस में जुड़ कर एक-दुसरे की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।

Today we have launched a historic platform that will act as a bridge between workers and employers. 13 Lakh labours working in different industries have returned to MP, and we have indexed them in just 7 days. Employment has already started: CM Shri @ChouhanShivraj

MP Rojgar Setu Portal rojgarsetu.mp.gov.in
Rojgar Setu Portal Madhya Pradesh

MP Rojgar Setu Yojana 2020 Highlights

योजना का नामरोजगार सेतु योजना 2020
राज्यमध्यप्रदेश
लांच की गईमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वार
शुरुआत तिथि10 जून 2020
उद्देश्यरोजगार उपलब्ध करना
लाभार्थीप्रवासी श्रमिक एवं उद्यमी
आवेदनऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ऑफिसियल वेबसाइटrojgarsetu.mp.gov.in
http://sambal.mp.gov.in/RojgarSetu

मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना की मुख्य विशेषताएं

  • अब गृहराज्य में ही मिल सकेगा प्रवासी मजदूरों को रोजगार ।
  • अन्य राज्यों से वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा इसका लाभ।
  • रोजगार सेतु योजना 2020 के तहत प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल व दक्षतानुसार रोजगार प्रदान किया जायेगा।
  • पंजीयन के उपरांत आपकों पोर्टल पर स्थानीय श्रमिकों की अनुभव/कौशल तथा जिले के आधार पर की सूची प्राप्त कर सकेगे एवं उपयुक्त पाए जाने पर मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर रोजगार उपलब्ध कर सकेगे।
  • रोज़गार सेतु पोर्टल पर श्रमिक की मौजूद जानकारी में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, कौशल, पहले की नौकरी और वेतन, प्रवासियों के काम करने के इच्छुक क्षेत्र की समस्त जानकारी शामिल होगी।
  • कुशल प्रवासी मजदूरों को स्वयं का रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरना होगा।

इसे भी देखें : एमपी जन समाधान पोर्टल : samadhan.mp.gov.in

Advertisement

रोजगार स्थापना श्रेणी

rojgar setu yojana mp registration
  • वृहद उधोग [Large Scale Industry]
  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधोग [MSME]
  • ठेकेदार [Contractors]
  • बिल्डर्स [ Builders]
  • सप्लायर [Suppliers]
  • प्लेसमेंट एजेन्सीस [Placement Agencies]
  • अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान
  • लेबर कांट्रैक्टर [लेबर कांट्रैक्टर के अंतर्गत पंजीकृत ]
  • अन्य नियोजक

MP Rojgar Setu Yojana Portal 2020 पंजीयन के आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक श्रमिक का आधार कार्ड
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • श्रमिक कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • समग्र आईडी , जिनके पास समग्र id नही है उनकी पहले समग्र पोर्टल पर आईडी जनरेट की जाएगी।

MP Rojgar Setu Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

rojgar setu Public Register Employer link

मध्य प्रदेश शासन के रोजगार सेतु पोर्टल में ऑनलाइन पंजीयन के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक हमने नीचे प्रदान कर रखा है ।

एमपी कौशल विकास तथा रोजगार हेतु आवेदन पत्र (ऑफलाइन आवेदन)

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से आग्रह किया गया है, कि सभी प्रवासी मजदूर अपनी ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन मे श्रमिक अपने नियोजन, दक्षता व कौशल की जानकारी पोर्टल पर आवश्यक रूप से दर्ज कराएं ताकि उनको उनके योग्य रोजगार उपलब्ध हो सके।

MP Rojgar Setu Yojana Application Form pdf download

प्रवासी श्रमिक- कौशल विकास एवं अपनी दक्षतानुसार रोजगार पाने हेतु फॉर्म को अपने ग्राम पंचायत सचिव को जमा करवाएं- इसके लिए दोस्तों आप ऊपर चित्र में दिखाए गये आवेदन फॉर्म को A4 साइज़ पेपर पर निकाल ले, फॉर्म की पीडीऍफ़ फाइल आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर लें .

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करते है की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज 10 जून को शुरू की गई “MP Rojgar Setu Yojana” श्रमिकों को रोजगार देने में उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण काम करेगी। इस नई सरकारी योजना से जिन मजदूर भाई-बहनों को रोजगार मिल रहा है उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here