बाँस सब्सिडी योजना 2021 मध्यप्रदेश: किसानों को 50% अनुदान पर मिलेंगे बाँस के उन्नत पौधे

1
बाँस सब्सिडी योजना 2020 मध्यप्रदेश - किसानों को 50% अनुदान पर मिलेंगे बाँस के उन्नत पौधे
Advertisement

बाँस सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | MP Bamboo Subsidy Yojana 2021 Farmer Registration | Farmer Registration Under National Bamboo (Bans) Mission | राष्ट्रीय बांस मिशन योजना

बाँस सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश : केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए करने लिए राष्ट्रीय बांस सब्सिडी योजना (Farmers Schemes) शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से किसानो को अच्छी गुणवता के बांस उत्पादन करने के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है । मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा किसानो की अतिरिक्त आय में बढ़ोतरी के लिए इस योजना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

इस MP Bamboo Subsidy Yojana 2021 के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार बांस की ऊच गुणवता की पौध पर किसानो को सब्सिडी (subsidy) देने जा रही है ,ताकि बांस पर निर्भर शिल्पकारो व उद्योगो को कच्चा माल बहुतायत में मिल सके और लगभग बंद पड़ चुके बांस उद्योग को फिर से खड़ा किया जा सके । किसान जहा चाहे वहा इन बांस के पौधों को लगा कर इनकी खेती कर सकते है, जैसे की खेत की मेड पर या खेत में ।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना – मध्यप्रदेश

Table of Contents

Advertisement

Highlight Of MP Bamboo Scheme 2021 In Hindi

योजना का पूरा नामबांस सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश
किसके द्वारा शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा भारत के राज्यों के लिए (मध्यप्रदेश )
लाभार्थीकिसान जिनकी खुद की भूमि हो
अनुदान राशिकुल लागत पर 50 प्रतिशत अनुदान
ऑफिसियल वेबसाइट http://mpforest.gov.in/MPSBM/
http://ebamboobazar.org/

क्या है बाँस सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश

इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार किसानो को सब्सिडी पर अच्छी गुणवता के बाँस के पोधे उपलब्ध करवाएगी ,मध्यप्रदेश के वन विभाग (Forest department) द्वारा एक विशेष लक्ष्य रखा गया है| जिसके तहत 4000 हेक्टेयर एरिया में बांस की खेती करने का प्लान है| इसमें कई प्रकार की भूमि को शामिल किया गया है, जैसे सरकारी वन भूमि , किसानो की खुद की भूमि बांस की पैदावार की जा सकती है ।

इस योजना की विशेष बात ये है की किसान बांस की विभिन्न किस्मो में से अपनी पसंद की किस्म की खेती कर सकता है ,इस योजना के तहत वन भूमि 2400 हेक्टेयर व किसानो के खुद की भूमि 1600 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है । इसके तहत मध्यप्रदेश में 17 लाख 55 हजार के लगभग बांस के पौधों का रोपण किया जायेगा। सरकार के द्वारा इस योजना पर लगभग 25 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा ।

बाँस सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश की गाइडलाइन –

baans subsidy yojana

Baans Subsidy Yojana के तहत मध्य प्रदेश के किसानो की खुद की भूमि पर बढिया गुणवता के बांस के पोधो का रोपण किया जाना है। जिसके तहत किसानो को बांस की खेती के लिए उसकी कुल लागत राशि पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी ।इस अनुदान राशि का वितरण 3 साल की समय सीमा में पौधों की हालत देख कर किया जायेगा ,जो निम्नलिखित रूप से है ।

  • पहले वर्ष में लगाये गये सभी बांस पौधों की लागत का अनुदान तो किसानो को दे दिया जायेगा ,लेकिन
  • दुसरे वर्ष में पहले साल लगाये गये पौधों में से 80 प्रतिशत जीवित पौधों पर ही अनुदान मिलेगा, और
  • तीसरे साल में अनुदान तभी मिलेगा जब दुसरे साल के सभी बांस के पौधे बदलाव सहित जीवित होने चाहिए.

बांस सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश में अनुदान वितरण प्रिक्रिया-

इस योजना में राष्ट्रीय बांस सब्सिडी द्वारा पौधरोपन के वास्ते प्रति पौधे के लिए 240 रूपये लागत मानी गई है ,इसी हिसाब से प्रति पौधे पर 50% का अनुदान यानि 120 रूपये वितरण किये जायेंगे जो की निम्नानुसार है-

1. पहले साल – 60 रूपये प्रत्येक पौधे के जो की 36 रूपये व 24 रूपये की 2 किस्तों में लगाये गये पोधो के आधार पर
2. दुसरे साल -36 रुपये प्रत्येक पौधे पर और
3 .तीसरे साल -24 रूपये प्रत्येक पौधे के हिसाब से मिलेंगे .

बांस सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश में पौधे कहाँ मिलेंगे ?

इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मंडल के अनुसार जोन बनाये गये है , जहां आप अपने वन मण्डलाधिकारी  से सम्पर्क कर बांस लेने के लिए आवेदन कर सकते है। ये अधिकारी योजना की नियमावली के हिसाब से उचित लाभार्थी का चयन करेगा। चयन में जनजाति , अनुसूचित जनजाति व महिला कृषको को प्राथमिकता दी जाएगी । न्यूनतम बांस रोपण 375 से 450 पौधे प्रति हेक्टेयर लगाने का प्रावधान किया गया है।

ध्यान देने योग्य बात – इस योजना के इच्छुक किसानो को बांस के पौधे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लेब (नर्सरी) से लाने होंगे . गुणवत्तापूर्ण बांस पौधो के उत्पादन व विक्रय के लिए एक्रीडिटेड नर्सरीज की लिस्ट आप नीचे दिए लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते है .

  • मध्य प्रदेश राज्य में बांस मिशन द्वारा प्रमाणीकृत नर्सरियॉं की सूची (पीडीऍफ़ लिस्ट) देखने के लिए यहाँ क्लिक करें – MPSBM Nursery .

म.प्र. बाँस सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाईल नम्बर
  • खेत सम्बन्धित दस्तावेज
  • बैंक पास बुक
  • ईमेल आईडी

बाँस सब्सिडी योजना 2021 मध्यप्रदेश में आवेदन कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक किसान को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा.
  • MP State Bamboo Mission Portal लिंक http://apps.mpforest.gov.in/MPSBM/
  • यहाँ होम पेज पर आपको Bamboo Scheme Information मेनु में Plants Scheme का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें .
  • Plants Scheme पर क्लिक करते ही आपके सामने योजना की जानकारी और फॉर्म की पीडीऍफ़ फाइल खुल जायेगी .
  • इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें और सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर आपको अपने वन मण्डलाधिकारी के पास जाना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में दी गई समस्त जानकारी जैसे नाम, पता, जिला ,वनवृत , वनमंडल, पटवारी हल्का नंबर , खसरा क्रमांक, बैंक का विवरण इत्यादि को सही से भर कर जमा करवा दे .

MP Bamboo Subsidy Yojana Application Form

MP Bamboo Scheme Application Form

बांस सब्सिडी योजना पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

युवा स्वाभिमान योजना

हमने इस आलेख में किसान भाइयो के लिए बाँस सब्सिडी योजना 2021 मध्यप्रदेश से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश की है | फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है |आपकी समस्या के समाधान के लिए हम हर समय तत्पर है …….धन्यवाद

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here