DBT Agriculture: बिहार किसान ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण/ Farmer Registration 2021

0
बिहार किसान पंजीकरण
Advertisement

बिहार किसान पंजीकरण 2021 | DBT Agriculture Bihar Farmers Online Registration | Bihar kisan panjikaran kaise kare

Bihar DBT Agriculture 2021: बिहार राज्य के किसान जो सरकार द्वारा कृषि विभाग (Agriculture Department) से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है, उन्हें बिहार प्रदेश के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।यदि आप भी एक किसान है और बिहार किसान पंजीकरण से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।

आज के इस ब्लॉग आर्टिकल में हम आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन से जुड़ी तमाम जानकारियां जैसे की डीबीटी एग्रीकल्चर (dbt agriculture) डिपार्टमेंट क्या है?, इस कृषि डिपार्टमेंट के लाभ, उद्देश्य, योजनायें, विशेषताएं, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, आवेदन स्थिति कैसे जांचे इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे है। अत: आप इस लेख को शुरू से लास्ट तक अच्छे से पढ़े।

Bihar Kisan DBT Agriculture Portal 2021

बिहार राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुँचने के लिए डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के जरिये किसान अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकते है, पंजीकरण करवाने के बाद किसानों को कृषि से जुड़ी योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर लेने में मदद मिल सकेगी ।

Advertisement

इस पोर्टल के शुरू होने के बाद किसानों को अब खेती बाड़ी से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने अथवा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने और फिजूल पैसे खर्च करने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

dbtagriculture.bihar.gov.in पोर्टल के जरिये बिहार के किसान स्वयं घर बैठे इंटरनेट की सहायता से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। यदि आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना नही आता है, तो आप अपने नजदीकी CSC, जन सेवा केंद्र, लोक सेवा केंद्र पर जाकर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Key Highlights Of DBT Agriculture Department Bihar

आर्टिकल का नामबिहार किसान रजिस्ट्रेशन
राज्यबिहार सरकार
लाभार्थीबिहार के किसान
उद्देश्यकिसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in
साल2021

DBT का मतलब क्या है ?

अगर सबसे पहले बात करें DBT की फुल फॉर्म की तो, DBT की फुल फॉर्म “Direct Benefit Transfer” होती है, जिसका हिंदी में मतलब “प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण” है। इसके तहत सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि , सब्सिडी की राशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।

बिहार किसान पंजीकरण पोर्टल का उद्देश्य

सरकार द्वारा लॉन्च किये गये डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल का मुख्य उद्देश बिहार के सभी किसानों को राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही कृषि से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाना है, ताकि किसानों को समय पर और एक ही जगह सभी योजनाओं की जानकारी मिल सके और उन्हें इसके लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2021 के दस्तावेज़ एवं पात्रता सूची

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो।
  • राज्य में आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि हो।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

नोट: आवेदन पत्र में केवल प्रामाणिक विवरण ही प्रस्तुत करें अन्यथा आवेदन अस्वीकार किया जा सकते हैं।

डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल पर संचालित योजनाओं की सूची

इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है, सभी योजनाओं की लिस्ट आप यहाँ नीचे देख सकते है।

  • कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • गोदाम निर्माण आवेदन
  • बीज अनुदान आवेदन
  • डीजल अनुदान खरीफ
  • डीजल अनुदान रबी
  • कृषि यांत्रिकरण योजना
  • जल-जीवन हरियाली

बिहार के किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?

Know How to Bihar Farmers Registration on DBT Agriculture Portal : प्रदेश के सभी इच्छुक लाभार्थी किसान जो DBT Agriculture Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, वो यहाँ नीचे दिए गए तरीके का पालन करें।

  • ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आवेदक किसान को सबसे बिहार कृषि विभाग की Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा ।
  • Official Portal पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का होम पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा।
Go To DBT Agriculture Bihar Official Website
  • अब आपको यहाँ पर पंजीकरण (Registration) का विकल्प नज़र आएगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला पंजीकरण करें , दूसरा पंजीकरण जाने और तीसरा पावती प्रिंट करें ।
  • आपको पहले विकल्प “पंजीकरण करें” पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने नया पंजीकरण का पेज खुल जाएगा।
  • पेज पर आपको DEMOGRAPHY + OTP | DEMOGRAPHY + BIO-AUTH | IRIS (Working) का ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आपको DEMOGRAPHY + OTP पर क्लिक कर आगे बढ़ना है ।
bihar kisan Registration kaise kare
  • अब आपको यहाँ अपना आधार नंबर और आधार कार्ड पर अंकित नाम भरना होगा ।
  • उपरोक्त दोनों जानकारी भरने के बाद Authentication के बटन पर क्लिक कर दें, क्लिक करते ही आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP को यहाँ दिए गये बॉक्स में डाल कर Valid OTP पर क्लिक कर दें ।
  • आपके सामने फिर से नया पेज खुल जाएगा , इस पेज पर आपको कुछ अन्य विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से आपको पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गई समस्त जानकारियों जैसे की आवेदक का नाम, पिता/ पति का नाम, आवेदनकर्ता का पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी सही से भरनी होगी।
  • फॉर्म में दिए गये सभी कॉलम को सही से भरने के पश्चात् आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना है ।
  • इस प्रकार सफलतापूर्वक आपके फॉर्म पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब आपको स्क्रीन पर आपका पंजीकरण नंबर दिखाई देगा जिसे भविष्य में उपयोग के लिए उस नंबर को नोट कर ले अथवा उसका प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना बिहार

बिहार किसान पंजीकरण रिकॉर्ड को कैसे खोजे ?

यदि आपने dbt agriculture bihar gov in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है और आप अपना रिकॉर्ड को खोजना चाहते है, तो इसके लिए आपको यहाँ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  • ऑनलाइन पंजीकरण रिकॉर्ड खोजने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को को बिहार एग्रीकल्चर बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पंजीकरण का मेनु दिखाई देगा, आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको पंजीकरण जाने के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने Search Registration Details का नया पेज खुल जायेगा।
dbt agriculture bihar Search Registration Details
  • इस पेज पर आपको रिकॉर्ड को खोजने के तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिनमे आपको Registration ID, Aadhar Number or Mobile Number का ऑप्शन दिया गया है , जैसा की आप ऊपर देख पा रहे है।
  • आपको इनमे से अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
  • आप अपनी किसान रजिस्ट्रेशन आईडी ,आधार कार्ड या मोबाइल नंबर में से एक का चयन करें ।
  • उसके बाद चयनित विकल्प का नंबर दिए गये बॉक्स में भरें। और सर्च बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर आपके पंजीकरण की पूरी जानकारी आ जाएगी।

बिहार किसान योजना सांख्यिकी रिपोर्ट 2021

बिहार राज्य में चल रही सभी सरकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति और लेटेस्ट रजिस्टर्ड आंकड़ों की की सूची यहाँ प्रकाशित की गई है।

योजना विवरणपंजीकृत किसानों की संख्यावर्तमान स्थिति
कुल पंजीकृत किसान1,67,56,016खुली है
कृषि इनपुट अनुदान योजना (2020-21)15,85,948खुली है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना1,19,00,520खुली है
बीज अनुदान/सब्सिडी पंजीकरण14,08,855खुली है
जल-जीवन हरियाली40,635खुली है
कृषि यंत्रीकरण योजना2,39,438खुली है
गोदाम निर्माण आवेदन4,428बंद है
डीजल सब्सिडी (खरीफ)11,64,938बंद है
डीजल सब्सिडी (रबी)22,92,535बंद है

बिहार किसान हेल्पलाइन नंबर/Contect Details

  • कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट जाए और सम्पर्क करे के विकल्प पर क्लिक करें जिसका डायरेक्ट लिंक यहाँ दिया है :- डीबीटी संपर्क नंबर
Bihar Agriculture DBTContact Details
  • आपके सामने उपरोक्त पेज खुल जाएगा ।
  • इस पेज पर आपको अलग-अलग मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दिखाई दंगे, आप इन अपनी समस्या अनुसार इन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। ध्यान दे आप अपनी समस्याएं केवल  लैंडलाइन नंबर ही दर्ज करवाए।
  • लैंडलाइन नंबर 0612-223355 है और संपर्क करने का समय सुबह 10 बजे से 6 बजे तक है और शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।
  • मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का समय सुबह 11 बजे से 5 बजे तक है और शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा ।
Important information bihar kisan

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Conclusion:

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको DBT Agriculture Portal Bihar पर किसान ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण (Registration 2021) सम्बन्धी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को आसान भाषा में विस्तृत तरीके से प्रदान किया है। हम उम्मीद करते है की आपने इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से लास्ट तक अच्छे से पढ़ लिया होगा और “बिहार किसान पंजीकरण” से जुड़ी आपकी समस्याओं का समाधान आपको मिल गया होगा। उपरोक्त जानकारी के अलावा आपकी कोई और समस्या है तो आप हमें नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे, हामारी तरफ से आपकी हर सम्भव सहायता की जायेगी। धन्यवाद

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here