(Apply Form) एक परिवार एक नौकरी योजना आवेदन फॉर्म 2020: Ek Parivar Ek Naukri Yojana

38
Ek Parivar Ek Naukri Yojana Form
Advertisement

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2020 Apply Online Form। एक परिवार एक नौकरी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2020 । ek parivar ek naukri yojana form kaise bhare | एक परिवार एक नौकरी योजना official website

एक परिवार एक नौकरी योजना : नमस्कार दोस्तो कैसे हो आप सब लोग उमीद करते है की आप सभी अच्छे होंगें, अगर नही भी हो तो आज हम आपको जो जानकारी देने जा रहे है उसे जानकर खुश हो जायेंगे, क्योंकि खबर ही कुछ ऐसी है । आज हम आपको प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2020 के बारे मे पूरी जानकारी देंगे । “एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना” ( One Family One Government Yojna ) या  ” एक परिवार एक नौकरी योजना “ नाम से भी जाना जाता है ।

दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल 2020 पर अभी आवेदन करें 

 एक परिवार एक नौकरी योजना विवरण

Name  of Scheme Ek Parivar Ek Naukri Yojana
Introduced by Firstly Sikkim Govt.
Motive To Provide Better Opportunity of employment
Beneficiary All Citizen of the India Country
Start Date to Apply Available Soon..
Category Central Government Scheme
Last date to Apply Not Yet Declared
Mode of Application Online/Offline
Official website Announced Soon

फेक न्यूज़ – एक परिवार एक नौकरी

जैसा की आप सभी ने इस खबर को अपने मोबाइल ने अवश्य देखा होगा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में एक परिवार एक नौकरी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत अब प्रत्येक परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जायेगी । इस योजना के सम्बन्ध में PIB (Press Information Bureau) Fact Check In Hindi ने ट्विट कर जानकारी देते हुए इस खबर को पूरी तरह से झूठा बताया है . केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई स्कीम देश में अभी तक लागू नही की गई है.

Advertisement

PIB Fact Check Ek Parivar Ek Naukri Yojana

PIB Fact Check Ek Parivar Ek Naukri Yojana

योजना का उद्देश्य :

इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य हमारे भारत मे दिनों दिन बढ़ रही बेरोजगारी है, अगर बेरोजगारी की बात करे तो यह हमारे देश की प्रमुख समस्या है। आज हमारे देश के युवा जो कि गरीब परिवार से belong करते है वो आज के समय में  नौकरी (रोजगार) पाने के चक्कर मे इधर उधर भटकते है । लेकिन उन्हें उनकी काबिलियत के अनुसार इसका कोई फायदा नही मिल पा रहा है ।

सिक्किम एक परिवार एक नौकरी स्कीम 2020

देश की केंद्र सरकार द्वारा ऐसे बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करने के लिए हाल ही में देश के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान करने के लिए इस नई योजना की शुरुआत की है । इस योजना को फिलहाल सिर्फ सिक्किम राज्य मे शुरू किया गया है (Sikkim Government launched ‘One Family, One Job’ scheme.), लेकिन जल्द ही धीरे-धीरे देश के अन्य सभी राज्यों में इस स्कीम को लागु कर दिया जाएगा । केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया है कि इसको आने वाले 5 वर्षो मे स्थाई कर दिया जायेगा ।

दोस्तो हम आपको इस एक परिवार एक नौकरी योजना के सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं जैसे Yojana Eligibility , Online Registration process , Required Documents For Ek Pariovaar Ek Naukri Yojana,आवेदन करने की प्रक्रिया व तारीख, आवेदन करने की अंतिम तिथि, योजना का लाभ कौन उठा सकेगा ?  इत्यादि की तमाम जानकारी सरकारी योजना इनफार्मेशन के  इस आर्टिकल में प्रदान की गई है।

एक परिवार एक नौकरी योजना पात्रता /Eligibility

आइये सबसे पहले जानते है की इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता और दिशा -निर्देश क्या है ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए यह निर्धारित पात्रता जो होनी चाहिए और जिसके बिना आप इस योजना का लाभ नही उठा सकते वो इस प्रकार से है।

  1. एक परिवार एक सरकारी योजना  मे आवेदन करने के लिए परिवार मे पहले से कोई सरकारी नौकरी ( Government job )
    मे नही होना चाहिए ।
  2. इस योजना मे एक परिवार से केवल एक व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है जैसा कि हमे इस योजना के नाम से ही पता चलता है ।
  3. इसके साथ ही इस योजना मे उम्र निर्धारित की गई है जो की  18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  4.  इस योजना को मुख्य दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है जो निम्नलिखित है :
    (1) EWS (2) LIG
    इन दोनों श्रेणियों मे आने वाले परिवारों को ही नौकरी मे प्राथमिकता दी जाएगी ।
    (1) EWS श्रेणी में  :
    इस श्रेणी मे उन्ही परिवारों को रखा जाता है जिनकी वार्षिक आय 3 lakh रु. से ज्यादा न हो ।
    (2) LIG श्रेणी में  :
    इस श्रेणी मे उन्ही परिवारों को रखा जाता है जिनकी वार्षिक आय 3 lakh से 6 lakh रु.  के बीच
    हो।
  5. योजना का लाभ महिला और पुरुष दोनों समान रूप से उठा सकते है ।

आवश्यक कागजात / Required Documents:

Ak Parivar Ek Naukri Yojana के अंतर्गत लाभार्थी को जिन मुख्य कागजात की आवश्यकता होगी उसकी इनफार्मेशन आर्टिकल के इस अनुभाग में प्रदान की गई है । आइये जानते है की योजना मे आवेदन करने के लिए अनिवार्य दस्तावेज़ क्या -क्या होने चाहिए..

  1. आवेदक का पहचान पत्र
  2. आवेदनकर्ता के पास सम्बन्धित राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
  4. आवेदन करने के लिए Aadhar card
  5. इसके साथ ही आवेदक की 10 वीं की mark sheet भी अनिवार्य है
  6. 2 passport size photo

How To Apply Online Registration Form

Naukri Yojana 2020 Form/Apply Online : इस योजना के अंतर्गत अभी तक सिर्फ सिक्किम राज्य में रजिस्ट्रेशन हुआ है और वहां पर 12,000 युवको को joining letter मिल चुके है । आने वाले कुछ ही दिनों में यह योजना देश के अन्य दुसरे राज्यों में शुरू कर दी जायेगी ,जिसके बाद आप भी योजना के तहत अपना ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे ।

योजना के क्रियान्वयन की तमाम जिम्मेदारी कार्मिक विभाग को सौंपी गयी है। योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली नौकरिया अगले 5 वर्षो में नियमित हो जायेगी। जैसे ही योजना के लिए अन्य राज्यों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी इस आर्टिकल में अपडेट कर दी जायेगी ।

अतं आपसे अनुरोध है की इस योजना का लाभ लेने के लिए आप हमारी सरकारी योजना की इस वेबसाइट को बुकमार्क कर ले ताकी जैसे ही एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू होगा आपको उसकी जानकारी समय रहते मिल जाए और आप योजना में अपना पंजीयन करवा कर इसका लाभ उठा सके ।

अन्य राज्य जहां अभी योजना की शुरुआत होनी है :-ANDHRA PRADESH, ARUNACHAL PRADESH, ASSAM, BIHAR, CHANDIGARH, CHHATTISGARH, DELHI, GOA, GUJARAT, HARYANA, HIMACHAL PRADESH, JAMMU AND KASHMIR, JHARKHAND, KARNATAKA, KERALA , LAKSHADWEEP, MADHYA PRADESH, MAHARASHTRA ,MANIPUR , MEGHALAYA , MIZORAM , NAGALAND , ODISHA , PUDUCHERRY, PUNJAB, RAJASTHAN, TAMIL NADU, TELANGANA, TRIPURA , UTTAR PRADESH, UTTARAKHAND, WEST BENGAL

1 Parivar 1 Naukri Yojana Department List

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली इस योजना के तहत जिन-जिन सरकारी विभागों में नौकरिया प्रदान की जायेगी उसकी जानकारी आप यहाँ पर देख सकते है ।

इस योजना के सरकार द्वारा मुख्य 12 विभागों की एक सूची तैयार की गई है जिसमे लाखो की संख्या में रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। जिन विभागों में आवेदन किया जाना है उसका विवरण इस प्रकार है :-पंचायत चौकीदार, होस्पिटल वार्डन ,माली ,होमगार्ड , ग्राम पंचायत सहायक , तथा अन्य ग्रुप सी और ग्रुप डी के पद है।

उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गई Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2020 की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी. Yojna से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है ,आपकी हर समस्या का समाधान Sarkari Yojana की टीम द्वारा जल्द से जल्द किया जायेगा . धन्यवाद

Advertisement

38 COMMENTS

  1. जिला मुरादाबाद चंदौसी
    घर देवी खेड़ा
    नाम अर्जुन जत
    एस्से खटीक काम
    पुताई कारीगरी तंदूरी

  2. Sir i m suffering from job plz 🙏 help me for this I done my graduation in BSC so plz help me.

  3. Hello sir I am Arjun my age 32 address Baraut district baghpat pin code 25 0 611 Azad Nagar gali number 10 mobile number 94 56 20 98 78

  4. My name is Ismile Qureshi. And I am from mumbai. I need job. Beacousein in my family, no budy in government job.

  5. Hello. Sir.
    My name is… Ashish Sharma
    My Qualifications 12th pass..
    My contact no..9675507584….
    Sir is job ke forms kab se bhre jayenge
    Hume ye yojna bhut hi badiya lagi

  6. Dear
    Sir/Madam
    I have no government jobs in our Family we are facing lots of financial problems
    My older Mother are suffering for a critical illnesses My father was faced last five years I am married guy I have 2 children and 1 younger sister I have don my H. S and sixth months diploma in computer Hardware and networking and maintenance programs I am small sub contractor in construction work last nine years please kindly look into the matter personally and take a necessary action
    Thanking you
    Faithfully
    Manoj Mandavi
    Village Riwaghan p.o bhendra distt dhamtari chhattisgarh
    Contact 8889233205, 9770308291
    Email id [email protected]

  7. hello sir,
    my name is punam shriwas from nagpur.
    my education is b.a graduate & typing english 30/40,tally, ms-cit and 8 year job experiance in computer operater.

  8. Ye yojana ka se chalu hogi,, ham berojgar log kab se iska laabh utha payenge,,, aplly ka kar sakte hai,, iski jankari ham kaha se aaur kaise prapt kare,, dhanyvad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here