Haryana Postal Circle Recruitment 2020 | हरियाणा सर्किल में पोस्टमैन समेत 58 पदों पर भर्ती

1
Haryana Postal Circle Recruitment 58 posts 2020
Advertisement

Haryana Postal Circle Recruitment 2020: 58 Vacancies Notified for PA/SA, Postman & MTS Posts against sports quota Salary, Exam Dates and Other details in Hindi

Haryana postal circle recruitment 2020 apply for mts, postman/ mail guard : हरियाणा पोस्टल सर्किल ने डाक सहायक / छंटनी सहायक, डाकिया / मेलगार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस भर्ती के तहत हरियाणा डाक विभाग के 58 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । Haryana Postal Circle Recuirtment 2020 में सिर्फ खेल कोटे के तहत खेलो में उत्कृष्ट खिलाड़ी (sports person) ही आवेदन कर सकते है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता डाक सहायक / छंटनी सहायक, डाकिया / मेलगार्ड के लिए 12th क्लास व मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 10th क्लास रखी गई । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदन दिनाकं 04-08-2020 से लेकर 02-09-2020 तक निर्धारित की गई है, रिमोट ऐरिया के अभ्यर्थीयों के लिए यह दिनाकं 08-09-2020 रखी गई है ।

India Post Recruitment 2020 भर्ती में चयनित आवेदकों को पेय मेट्रिक्स लेवल 4,3,1 के तहत 25500-81100/-, 21700-69100/-,18000-56900/- रूपये देय होगा । तथा इन्हें हरियाणा के विभिन्न जिलों में ही नियुक्ति दी जाएगी । इस भर्ती में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता व अन्य योग्यताओ में पात्रता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 02-09-2020 से पहले अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है । इस dak sevak भर्ती में आवेदन से पूर्व आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ कर ही आवेदन करें ।

बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 के लिए 484 पदों आवेदन शुरू

Table of Contents

Advertisement

Highlights of Haryana Postal Circle Recuirtment 2020

विभाग हरियाणा डाक विभाग
विज्ञापन संख्या R&E/34-3/2015-2019
पदनाम डाक सहायक / छंटनी सहायक, डाकिया / मेलगार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ
कुल पदों की संख्या 58
अधिसूचना जारी 25-07-2020
आवेदन दिनाकं आवेदन दिनाकं 04-08-2020 से लेकर 02-09-2020 तक
आवेदन प्रक्रिया ऑफ़लाइन
ऑफिसियल वेबसाइट indiapost.gov.in

Haryana Postal Circle Recuirtment 2020

नियुक्ति स्थल डाक सहायक / छंटनी सहायकडाकिया / मेलगार्डमल्टी टास्किंग स्टाफ
अम्बाला 040304
फरीदाबाद0102
गुडगाँव 03
हिसार 040202
करनाल 030202
कुरुक्षेत्र04
रोहतक010201
‘HR’ Dn.0405
‘D’ Dn.0304
सर्किल ऑफिस01
SBCO01
कुल पद 251419 | कुल पद =58

पदनाम /वेतनमान

डाक सहायक / छंटनी सहायकपेय मेट्रिक्स लेवल -4 के तहत 25500-81100/- रूपये देय
डाकिया / मेलगार्डपेय मेट्रिक्स लेवल -3 के तहत 21700-69100/- रूपये देय
मल्टी टास्किंग स्टाफपेय मेट्रिक्स लेवल -1 के तहत 18000-56900/- रूपये देय

आयु सीमा

डाक सहायक / छंटनी सहायक, डाकिया / मेलगार्ड पदों के लिए आयुसीमा मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए आयुसीमा
आवेदक की आयु आवेदन की अंतिम दिनाक तक 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट देय होगी ।आवेदक की आयु आवेदन की अंतिम दिनाक तक 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट देय होगी ।

शैक्षणिक और अन्य योग्यताएं

  • डाक सहायक / छंटनी सहायक– में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास होनी चाहिए ,तथा बेसिक कम्प्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट होना आवश्यक है ।
  • डाकिया (postman) – में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास होनी चाहिए तथा 10th क्लास स्थानीय भाषा विषय के साथ पास हुई होनी चाहिये।
  • साथ में वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तथा बेसिक कम्प्यूटर कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है ।
  • मेलगार्ड– में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास होनी चाहिए, 10th क्लास स्थानीय भाषा का ज्ञान तथा हिंदी विषय के साथ पास हुई होनी आवश्यक है । साथ में बेसिक कम्प्यूटर कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है ।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)– में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास पास होनी चाहिए तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान व हिंदी का ज्ञान होना आवश्यक है ।

Download Official Notification PDF File

Haryana Postal Circle Recruitment 2020 58 Vacancies Notification

इन खेलो के खिलाड़ी आवेदन कर सकते है –

  • इस भर्ती में सिर्फ खेल कोटे के तहत खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शनकरने वाले खिलाड़ी (sports person) ही आवेदन कर सकते है और विभाग द्वारा निर्धारित किये गये खेलो में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ही इस Haryana Postal Circle Recuirtment 2020 में आवेदन कर सकते है । ये खेल निम्नानुसार है- आर्चरी, एथलेटिक्स , अत्या-पत्या, बैडमिंटन, बाल बैडमिंटन, बास्केटबाल, बिलियर्ड्स और सनूकर, बॉक्सिंग , ब्रिज, कैरम ,शतरंज , क्रिकेट , साइक्लिंग, एकुएस्टेरण खेल , फूटबाल, गोल्फ, जिम्नास्टिक , हैण्डबाल, हॉकी, आइस्किंग, आइस हॉकी , आइस स्केटिंग ,जुडो, कबड्डी, कराटे, कायकिंग, खो खो , पोलो ,पावरलिफ्टिंग , रायफल सूटिंग , रोलर स्केटिंग , रोइंग, सॉफ्टबाल, स्कवेश, स्विमिंग ,टेबल टेनिस , ताईकवाडो , टेनीकोइट, टेनिस ,वोलीबाल, वेटलिफ्टिंग ,रेसलिंग , इत्यादि ।

डाक विभाग पोस्टमैन भर्ती हरियाणा में आवेदन शुल्क व आवेदन कैसे करें –

इस भर्ती में आवेदन शुल्क रूपये 100/- निर्धारित किया गया है जो की डाक विभाग द्वारा चालान के रूप में जारी किया जायेगा उसे अपने आवेदन पत्र के साथ सलग्न कर भेजना होगा ।

इस Haryana Postal Circle Recuirtment 2020 भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा तथा वहां से आपको आवेदन पत्र का प्रिंट डाउनलोड करना होगा तथा उसमे मांगी गई सभी जानकारियाँ भरनी होगी तथा उसके बाद आपको अपने समस्त दस्तावेजो की स्वप्रमाणित कॉपी इस फॉर्म के साथ सलंग्न करनी होगी तथा विभाग द्वारा निर्धारित पते the Assistant Director (Staffl, O/o the, Chief Postmaster-General, 107 Mall Road-, Haryana Circle, Ambala Cantt-133001 पर भेजनी है । इस तरह आपका फॉर्म इस भर्ती के तहत अप्लाई हो जायेगा ।

FAQs for Haryana Postal Circle Job 2020

Q. Haryana Postal Circle Recuirtment 2020 में कितने और कोन कोनसे पदों पर भर्ती हो रही है ?

Ans. भारतीय डाक विभाग के तहत हरियाणा पोस्टल सर्किल में Postal Assistant/Sortins Assistant, Postman/Mail Guard, Multi Taskine Staff की 58 पोस्टों पर भर्तियां निकाली गई हैं।

Q. Haryana Postal Circle Recuirtment 2020 में आवेदन दिनाकं क्या निर्धारित की गई है ?

Ans. Haryana Postal Circle Recuirtment 2020 में आवेदन दिनाकं 04-08-2020 से लेकर 02-09-2020 तक निर्धारित की गई ।

Q. डाक विभाग पोस्टमैन भर्ती हरियाणा में आवेदन शुल्क कितना निर्धारित किया गया है ?

Ans. डाक विभाग भर्ती हरियाणा में आवेदन शुल्क 100/- निर्धारित किया गया है ।

प्रिय दोस्तों हमने इस Haryana Postal Circle Recruitment 2020 58 Vacancies भर्ती की सभी जानकारियाँ आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने की हरसम्भव कोशिश की है फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है हम आपकी समस्या का समाधान करने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे ।

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here