बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? | Bihar Labour Card Online Registration Process step by step in Hindi | Bihar Shramik Registration 2020 | Bihar Majdur Registration Online | बिहार श्रमिक रजिस्ट्रेशन लेबर कार्ड
बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2020: बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर बिहार श्रमिक पंजीकरण (Bihar Labour Registration ) प्रारम्भ हो चुका है। प्रदेश के इन्छुक उम्मीदावर blrd.skillmissionbihar.org पर जाकर अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिहार लेबर कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी स्टेप by स्टेप प्रदान करने जा रहे है , यदि आप भी बिहार राज्य के निवासी है और घर बैठे अपने मोबाइल फोन, कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप की मदद से Bihar Labour Card Registration के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई करना चाहते है और आपको इसकी जानकारी नही है तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। इस पोस्ट में आप जानेगे की लेबर कार्ड के क्या-क्या लाभ है और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
इसे भी जाने : बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? आइये जाने
Table of Contents
बिहार में श्रमिक पंजीकरण के क्या लाभ है ?
दोस्तों यदि आप श्रम संसाधन विभाग बिहार के तहत अपना लेबर रजिस्ट्रेशन करवाते है तो इससे आपको भविष्य में जो भी सरकारी योजनायें चाहे वो भारत सरकार द्वारा संचालित हो या फिर बिहार राज्य सरकार द्वारा संचालित हो आप उनका लाभ उठा सकेंगे। बिहार के जितने भी प्रवासी मजदूर है जो वापस बिहार में आये है उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाना चाहिए , ताकि सरकार को उन्हें उनकी स्किल (कार्यशैली) के हिसाब से उन्हें रोजगार मुहैया करवाने में मदद मिल सके।
- इससे बिहार सरकार को मजदूर की स्किल की जानकारी मिल सकेगी और उसी हिसाब से उसे रोजगार भी मिल सकेगा।
- बिहार में मजदूरों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा, बिना श्रमिक पंजीकरण के आप उनका लाभ नही उठा सकेंगे।
Bihar Labour Registration (बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)
How to Apply Online Bihar Labour Card Registration Form:-
So let’s start How To Bihar Labour Card Online Registration Process step by step in Hindi
Step 1. बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन सबसे पहले आपको बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग की Official Portal https://blrd.skillmissionbihar.org पर जाना है.
Step 2. वेबसाइट खुलने पर आपके सामने कुछ इस तरह का Home Page खुल जाएगा, यहाँ पर भी आपको Registration के लिए “श्रमिक पंजीकरण” पर क्लिक करना है.
Step 3. “श्रमिक पंजीकरण” ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने बिहार लेबर पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा, जहाँ पर आपके आवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारियों को सही से भरना है . जैसे की आप यहाँ नीचे देख पा रहे है:-
- नाम (आधार पर दिया गया नाम )
- पति / पिता का नाम
- आधार नंबर
- जन्म तिथि
- लिंग
- वैवाहिक स्थिति
- मोबाइल नंबर
उपरोक्त जानकारी सही से भरने के बाद आप OTP भेजे पर क्लिक करें .
Step 4. अब आपके मोबाइल में OTP आएगा जिसे बॉक्स में दर्ज करें और सत्यापित बटन पर क्लिक दें .
Step 5. उसके बाद आपको “मैंने अपना आधार संख्या समर्पित किया है” के पास बने बॉक्स में टिक करके रजिस्टर करें बटन पर क्लिक करें .
इस प्रकार आपने श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है. अब आपको फिर से वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा और श्रमिक लॉगिन करके कुछ और जानकारी भरनी है, उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो जाएगा.
श्रमिक लॉगिन
Step 6. फिर से वेबसाइट के होमपेज पर जाए और श्रमिक लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें . आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें बटन पर क्लिक करना होगा.
Step 7. क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटिपी आ जायेगा जिसे डालकर आपको ओटिपी जांच कर पर क्लिक करना है.
Step 8. अब आपसे यहाँ आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी मांगी जायेगी जैसे की :- नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, वर्ग/जाती और वैवाहिक स्थिति इत्यादि इन्हें सही से भरें और उसके बाद Next पर क्लिक कर दे.
Step 9. उसके बाद next पेज पर आपसे आपका संपर्क विवरण माँगा जाएगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्थाई पता भरना है उसके बाद फिर से Next पर क्लिक करना है.
Step 10. अब आपसे आपकी शैक्षणिक योग्यता विवरण पूछा जायेगा जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है.
- आपने पढाई कहाँ तक की है?
- आप कहाँ काम करते है?
- आप कहाँ और किसके माध्यम से काम करते है?
- क्या आपका ESI या EPF खाता है?
यही पर आप निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपसे और भी जानकारी पूछी जाएगी, जैसे की आप नीचे चित्र में देख सकते है .
- आप किस प्रकार का काम करते है?
- आपकी कुल मासिक आय कितनी है?
- आपको कितने साल का अनुभव है?
उपरोक्त में से सही जानकारी चयन करने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है.
Step 11. अब आपसे यहाँ कुछ और अतिरिक्त जानकारी पूछी जायेगी जैसे की :-
- क्या आपके पास किसी अन्य प्रकार का हुनर (skill) है ?
- यदि स्किल है तो उसका विवरण दे.
- आप किस प्रकार का कार्य सीखना चाहते है ?
- क्या आपने काम के लिए प्रशिक्षण लिया है ?
- आप रोजगार करना चाहते है या स्वरोजगार ?
जिसे अच्छे तरीके से अपने अनुसार भरने के बाद आपको अंत में Save पर क्लिक कर दें .
इसके बाद आपके सामने स्क्रीनपर एक पॉपअप विंडो खुल कर आएगा जिसमे आपको लिखा नज़र आएगा की “क्या आप पंजीकरण विवरण सबमिट कर रहे है”.
यहाँ पर आपको OK बटन पर क्लिक करना है.
अंत में आपके सामने एक और पॉपअप विंडो खुलेगा जिसमे लिखा होगा की “सफलतापूर्वक जानकारी जोड़ी गई“.
इस प्रकार से आपका श्रमिक पंजीकरण (Bihar Labour Registration) का कार्य सफलतापुर्वक पूरा हो जायेगा.
अब आप भविष्य में सरकार की सभी श्रमिक कामगारों से सम्बंधित सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.
निष्कर्ष:
इस आर्टिकल में हमने आपको श्रमिक कार्ड पंजीकरण कैसे करवाएं इसके बारे में स्टेप by स्टेप सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान कर दी है , आप इस आर्टिकल में दिए स्टेप को फॉलो करके अपना बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2020-2021 का कार्य घर बैठे आसानी से पूर्ण कर सकते है . फिर भी आपको श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप हमने नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिखे , सरकारी योजना फॉर्म की टीम द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी . धन्यवाद