पीएम मोदी ने की “आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज” योजना लॉन्च, मिलेगा 20 लाख तक का इनाम

0
AatmaNirbhar Bharat App Innovate Challenge Yojana
Advertisement

AatmaNirbhar Bharat App Innovate Challenge Yojana Registration | BACKGROUND | PROCESS | IMPORTANT DATES | AWARDS | TERMS AND CONDITIONS | PARTICIPATE

नई दिल्ली : हाल ही में भारत सरकार द्वारा देशहित में ‘डिजिटल सर्जिकल स्‍ट्राइक’ करते हुए 59 चीनी मोबाइल एप्लीकेशन को बैन किया गया था । इस कदम के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज एक और नया कदम उठाते हुए देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम शुरू किया गया है। जी हाँ पीएम मोदी ने ट्विट कर देश के युवाओं को चैलेंज दिया है की यदि उनके पास कोई आइडिया है तो वो आगे आये और अपने देश के लिए स्वदेशी मोबाइल ऐप बनाए। इसके लिए PM मोदी ने आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज (Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge) योजना को शुरू किया है। आइये जाने इस योजना के बारे में विस्तार से…

क्या है आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज ?

भारत सरकार: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के तहत डिजिटल इंडिया “आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज” लॉन्च किया गया है । इस योजना के अंतर्गत आपको बेहतरीन वैश्विक स्तर के मोबाइल ऐप , गेम्स , सोशल मिडिया प्लेटफोर्म इत्यादि का निर्माण करना है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा आपको पुरस्कार भी प्रदान किये जाए जिनमे आपको 2 लाख से 20 लाख तक प्रदान किये जायेंगे। इस आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज का मंत्र है “मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड”

PM Modi launches Atmanirbhar Bharat App Innovation Challenge

Advertisement

AatmaNirbhar Bharat App Innovation Challenge Categories

इस आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज को 8 व्यापक श्रेणियों में लॉन्च किया गया है जो निम्नलिखित रूप से है .

  1. Office Productivity & Work from Home
  2. Social Networking
  3. E-Learning
  4. Entertainment
  5. Health & Wellness
  6. Business including Agritech and Fintech
  7. News
  8. Games

पात्रता मापदंड

इस योजना के लिए केवल भारतीय उद्यमी और स्टार्ट-अप विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रविष्टियां देने के लिए पात्र होंगे।

आवेदन प्रक्रिया

  • आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज के बारे विस्तृत जानकारी innovate.mygov.in पर उपलब्ध है।
  • योजना प्रवेश की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2020 है।
  • आवेदक को MyGov पोर्टल: www.mygov.in पर पंजीकरण और लॉग इन करके अपने प्रस्तावों को प्रस्तुत करने के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदकों को सूचित और निष्पक्ष मूल्यांकन / समीक्षा के लिए अपलोड के रूप में आवश्यक सहायक सामग्री के साथ स्व-निहित प्रस्ताव प्रदान करने की सलाह दी जाती है।
  • प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के बाद कोई परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • गलत जानकारी प्रदान करने से प्रस्तावों की एकमुश्त अस्वीकृति हो जाएगी।

चयन प्रक्रिया

  • मूल्यांकन के लिए निजी क्षेत्र और शिक्षा के विशेषज्ञों के साथ जूरी
  • शॉर्टलिस्ट किए गए ऐप्स को लीडर बोर्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए
  • उपयुक्त एप्लिकेशन अपनाने के लिए सरकार, उन्हें परिपक्वता के लिए मार्गदर्शन करती है

महत्वपूर्ण तिथियाँ

नवाचार चुनौती का शुभारंभinnovate.mygov.in पर 
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि:18 जुलाई 2020 को शाम 5:30 बजे
प्राप्त प्रविष्टियों की स्क्रीनिंग20 से 24 जुलाई 2020 तक
जूरी द्वारा मूल्यांकन27 जुलाई से 3 अगस्त 2020 तक
अंतिम घोषणा7 अगस्त, 2020

पुरस्कार राशि

निम्नलिखित पुरस्कार प्रत्येक आठ श्रेणियों में दिए जाएंगे

प्रथम पुरस्कार20 लाख
द्वितीय पुरस्कार15 लाख
तीसरा पुरस्कार10 लाख

मूल्यांकन के प्रयोजनों के लिए, जूरी प्रत्येक श्रेणी में उप श्रेणियां बना सकता है और फिर ऐप्स को कार्यक्षमता और मूल्यांकन के आधार पर संबंधित उपश्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा। यदि उप श्रेणियां बनाई जाती हैं, तो प्रत्येक श्रेणी के भीतर प्रत्येक उप श्रेणी के लिए पुरस्कार राशि निम्नानुसार होगी:

प्रथम पुरस्कार5 लाख
द्वितीय पुरस्कार3 लाख
तीसरा पुरस्कार2 लाख

AatmaNirbhar Bharat Innovate Challenge T&C

AatmaNirbhar Bharat Innovate Challenge T&C

Login to participate for AatmaNirbhar Bharat Innovate Challenge 2020

 Login to participate for AatmaNirbhar Bharat App Innovate Challenge
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here