शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें: PM New Sauchalay Yojana List

7
शौचालय लिस्ट 2021
Advertisement

PM Sochalay Yojana List 2022-2023 | शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | New Sauchalay List 2023 | Gramin Sochalay Yojana Check Name list 2023 | Pradhan Mantri Schemes | sochalay list mein apna naam kaise dekhen

शौचालय अनुदान योजना : केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किये गये प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी इलाकों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शौचालयों (Toilet) का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

हमारे देश की जनसंख्या का एक बहुत बड़ा वर्ग गावों में निवास करता है, इन ग्रामीण इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग रोजाना शौच के लिए बाहर खुले में जाते है जिसके कारण वो अनेक प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ जाते है। केंद्र सरकार द्वारा इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब तबके के परिवारों को फ्री शौचालय निर्माण (Free Toilet Construction) के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें शौच के लिए खुले में घर से बाहर ना जाना पड़े।

New Sauchalay List 2023

देश के सभी ऐसे परिवार जिनके घर में अभी तक शौचालय का निर्माण नही हुआ है और जिन्होंने प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत टॉयलेट निर्माण के लिए अपना आवेदन फॉर्म अप्लाई कर रखा है।वो घर बैठे ऑनलाइन शौचालय लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

Advertisement

आज के इस सरकारी योजना के आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की किस प्रकार आप भी केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस फ्री शौचालय निर्माण योजना का लाभ उठा सकते है? इस योजना के तहत किये जाने वाले आवेदन फॉर्म पंजीकरण और यदि आपने आवेदन कर रखा है, तो आप किस प्रकार New PM Sochalay Yojana List 2023 में अपना नाम खोज सकते है । पूरी जानकारी अपने मोबाइल में देखने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े ।

ऐसे देखें शहरी ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम

ग्रामीण क्षेत्रों के PM Sochalay Yojana से जुड़े इच्छुक लाभार्थी अपना नाम पीएम शौचालय सूची में देखना चाहते है तो वो यहाँ नीचे दिए गए आसन स्टेप को फॉलो करके स्वयं घर बैठे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन देख सकते है, की उन्हें इस स्कीम के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की सहायता राशि मिली है या नही ।

  • इसके लिए सबसे पहले योजना से जुड़े लाभार्थी को स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । जिसका लिंक https://sbm.gov.in/sbmreport/Home.aspx है ।
  • Swachh Bharat Mission – Gramin (All India ) की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का होम पेज खुल जायेगा । जैसा की आप नीचे दिए चित्र में देख सकते है ।
Official web portal of Swachh Bharat Mission - Gramin (All India )
  • अब होम पेज के Report कॉलम में आपको [A 03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered का विकल्प नजर आएगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा । जिसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल जाएगा ।जैसा की आप नीचे फोटो में देख सकते है।
How to Check PM Sochalay Yojana List
  • उसके बाद आपको इस ( [Format A03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail entered ) पेज पर सबसे पहले अपने राज्य (State) उसके बाद जिले (District) और ब्लॉक (Block) का चयन करना होगा ।
  • उपरोक्त विकल्प का चुनाव करने के बाद आपको View Report के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • View Report पर क्लिक करते ही आपके सामने Gramin Sochalay Yojana की List खुल जायेगी,
  • अब आपको यहाँ वर्ष के अनुसार Reported by Name (2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023) की लिस्ट दिखाई देगी,
Gramin Sochalay Yojana Name List
  • Reported by Name के कॉलम में आप जिस भी वर्ष की लिस्ट देखना चाहते है उसमे नीचे दिए नंबर पर क्लिक करें ।
  • नंबर पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पॉपअप पेज खुलेगा जिसमें आपको लाभार्थी ग्राम पंचायत का नाम , गांव का नाम , परिवार की id संख्या लाभार्थी का नाम / पिता या पति का नाम , वर्ग और 12,000 रूपये की राशि का पूरा विवरण दिखाई देगा।
pradhan mantri gramin sochalay yojana list
  • अब इस लिस्ट में से आप अपना नाम खोज सकते है की आपको इस योजना का लाभ मिला है या नही।

देश भर में कितने शौचालयों का निर्माण हुआ अब तक

  • A & N ISLANDS
  • ANDHRA PRADESH
  • ARUNACHAL PRADESH
  • ASSAM
  • BIHAR
  • CHANDIGARH
  • CHHATTISGARH
  • D & N HAVELI
  • DAMAN & DIU
  • GOA
  • GUJARAT
  • HARYANA
  • HIMACHAL PRADESH
  • JAMMU & KASHMIR
  • JHARKHAND
  • KARNATAKA
  • KERALA
  • LADAKH
  • LAKSHADWEEP
  • MADHYA PRADESH
  • MAHARASHTRA
  • MANIPUR
  • MEGHALAYA
  • MIZORAM
  • NAGALAND
  • ODISHA
  • PUDUCHERRY
  • PUNJAB
  • RAJASTHAN
  • SIKKIM
  • TAMIL NADU
  • TELANGANA
  • TRIPURA
  • UTTAR PRADESH
  • UTTARAKHAND
  • WEST BENGAL
How many toilets were built in India under Swachh Bharat?

2 अक्टूबर 2014 से अब तक (2021) देश में कुल 10,76,48,799 शौचालयों का निर्माण करवाया जा चुका है .

निष्कर्ष:

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें इसके बारें में स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान की , उम्मीद करते है की आपको अब पता चल गया होगा की आप किस प्रकार से घर बैठे बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन के जरिये ऑनलाइन PM New Sauchalay Yojana List में लाभार्थी सूची की जांच कर सकते है . इसके अलावा आपको इस योजना से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिए , आपको हर सम्भव मदद की जायेगी . धन्यवाद

Advertisement

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here