(रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021: PMKVY ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

8
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana
Advertisement

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2021 | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पंजीकरण फॉर्म 2021 | पीएम कौशल विकास स्कीम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | PM Kaushal Vikas Scheme Details In Hindi | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Courses 2021

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) : यह केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है, जिसका संचालन कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) द्वारा किया जाता है । भारत सरकार द्वारा देश में इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 जुलाई 2015 में की गई थी ।

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) प्रदान कर सर्टिफिकेट किया जाता है । इस आर्टिकल में हम आपको पीएम कौशल विकास योजना क्या है ? इसके उद्देश्य, लाभ, फॉर्म पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन), ट्रेनिंग सेंटर ,कोर्सेज और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे ।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है ?

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत नई नेशनल स्किल डेवलपमेंट और इंटरप्रोनरशिप पॉलिसी (National Skill Development and Entrepreneurship Policy) के तहत साल 2015 में मोदी सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों ऐसे बेरोजगार युवक-युवतियां जो कम पढ़े-लिखे या जिन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, उन्हें रोजगारमुखी फ्री प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार प्रदान किया जाता है।

Advertisement

केंद्र सरकार की इस PMKVY स्कीम के तहत देश के 1 करोड़ युवाओं को 2016 से 2020 तक लाभ प्रदान करने के लिए 12,000 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है । सरकार इस के जरिये देश के अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ कर उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना चाहती है। इसके लिए सरकार द्वारा युवाओं को ऋण प्रदान करने की भी सुविधा दी जा रही है।

New Updates : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरा चरण का शुरू

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 3.0) का तीसरा चरण शुक्रवार 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा दिए ब्यान के मुताबिक़ PMKVY 3.0 के अंतर्गत देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 600 जिलों को कवर किया जाएगा। योजना के तीसरे चरण के तहत तकरीबन 8 लाख लोगों को ट्रेनिंग प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 948.90 करोड़ रुपये का खर्च होंगे । PM Kaushal Vikas Yojana 3.0 के अंतर्गत 200 से अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को जोड़ा गया है।

PMKVY 3.0 LAUNCH

PM Kaushal Vikas Yojana 2021 Highlights

योजना का पूरा नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
किसके द्वारा शुरू की गयीपीएम नरेंद्र मोदी द्वारा
लॉन्चिंग तारीख 15 जुलाई 2015
योजना विभाग कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE)
योजना उद्देश्यदेश के युवाओ को विभिन्न पाठ्यक्रम में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
लाभार्थीदेश के समस्त बेरोजगार युवा वर्ग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://pmkvyofficial.org/

PMKVY योजना का उद्देश्‍य:

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत देश के युवा वर्ग को संगठित कर उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी योग्‍यतानुसार रोजगार मुहैया करवाना है, ताकि देश से गरीबी को दूर किया जा सके। इस योजना के अंतर्गत पहले वर्ष में 24 लाख युवाओं को शामिल किया गया था , इसके बाद 2022 तक यह संख्‍या 40.2 करोड़ ले जाने की योजना है।

  • देश के युवा वर्ग को संगठित कर उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना ।
  • प्रशिक्षित युवाओं को उनकी योग्‍यतानुसार रोजगार मुहैया करवाना है ।
  • कौशल प्रमाणन योजना का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है ।
  • युवाओं को उद्योग प्रासंगिक, सार्थक तथा कौशल आधारित प्रक्षिशण प्रदान करके युवाओं रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  • बेरोजगारी को कम कर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना ।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) योजना की मुख्य बातें..

  1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आपको किसी प्रकार की कोई फीस नहीं पड़ती है, बल्कि बतौर पुरस्कार करीब 8000 रुपये सरकार आपको देती है.
  2. अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण : योजना में 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है. कोर्स पूरा करने के बाद ही सर्टिफिकेट दिया जाएगा. यह सर्टिफिकेट पूरे देश में मान्य होगा.
  3. नौकरी( प्लेसमेंट) दिलाने में मदद : PMKVY में ट्रेनिंग करने के बाद सरकार आर्थिक सहायता करने के साथ नौकरी दिलाने में भी मदद करती है.
  4. कौशल और रोजगार मेला :रोजगार मेलों के जरिए सरकार ऐसे युवाओं को नौकरी दिलाने में मदद करती है.
  5. प्रमाणपत्र : MKVY के पाठ्यक्रम के पूरा होने पर आपका SSC द्वारा स्वीकृत मूल्यांकन एजेंसी द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा. यदि आप मूल्यांकन पास कर लेते हैं और आपके पास वैध आधार (AADHAAR) कार्ड है, तो आपको सरकारी प्रमाणपत्र तथा स्किल कार्ड प्राप्त होगा.
  6. यदि उम्मीदवार मूल्यांकन में अनुत्तीर्ण (फेल) हो जाते है तो फिर से अपना मूल्यांकन करवा सकते हैं, परन्तुं इसके लिए उन्हें हर बार मूल्यांकन शुल्क जमा करवाना होगा.

ऐसे करती है काम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

युवाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा देश की अनेक टेलीकॉम कंपनियों की मदद ली जा रही है, ये मोबाइल कंपनियां मैसेज के द्वारा इस योजना को सभी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।

  • मोबाइल कंपनियां लोगों को मैसेज करके एक फ्री ट्रोल नंबर देंगी जिस पर कैंडिडेट को मिस कॉल देना होता है।
  • मिस कॉल के तुरंत बाद आपके पास एक नंबर से फोन आएगा जिसके बाद आप आईवीआर सुविधा से जुड़ जाएंगे।
  • इसके बाद कैंडिंडेट को अपनी जानकारी निर्देशानुसार भेजनी होगी।
  • आपके द्वारा भेजी गई जानकारी कौशल विकास योजना के सिस्‍टम में सुरक्षित रख ली जाएगी।
  • यह जानकारी मिलने के बाद आवेदनकर्ता को उसी के क्षेत्र में यानी कि उसके निवास स्‍थान के आस-पास ट्रेनिंग सेंटर से जोड़ा जाएगा।

PM Kaushal Vikas Yojana 2021 की पात्रता

  • लाभार्थी भारतीय नागरिक हो।
  • जो बेरोजगार हैं और जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है।
  • कॉलेज / स्कूल ड्रॉपआउट (10वीं या 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके) युवा इसके लिए आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के लिए जरुरी दस्‍तावेज

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नौकरी या ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए आपको इन दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होती है-

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ
  • परिवार के किसी एक सदस्‍य का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर

पीएमकेवीवाई 2016-21 के तहत अनुमोदित आरपीएल पाठ्यक्रमों की सूची

Sr No.Sector
1Agriculture / कृषि कोर्स
2Apparel / परिधान कोर्स
3Automotive /मोटर वाहन कोर्स
4Beauty and Wellness / सुंदरता तथा वैलनेस
5BFSI / बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
6Construction / निर्माण कोर्स
7Domestic Worker / घरेलु श्रमिक
8Electronics and Hardware /इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
9Food Processing/ फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
10Furniture and Fittings / फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
11Gems and Jewellery /जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स
12Handicrafts and Carpet / हस्तशिल्प और कालीन कोर्स
13Healthcare / स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
14Iron and Steel / आयरन तथा स्टील कोर्स
15IT-ITeS / आईटी कोर्स
16Leather /रब्बर उद्योग कोर्स
17Logistics / लोजिस्टिक्स कोर्स
18Media and Entertainment / एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स
19Mining / माइनिंग कोर्स
20Multiple
21Plumbing / प्लंबिंग कोर्स
22Retail / रिटेल कोर्स
23Rubber / रबर कोर्स
24Security / सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
25Telecom / टेलीकॉम कोर्स
26Textiles And Handlooms / कपड़ा और हथकरघा (टेक्सटाइल्स) कोर्स
27Tourism & Hospitality / टूरिज्म तथा हॉस्पिटैलिटी कोर्स
28ग्रीन जॉब्स कोर्स

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 में पंजीकरण कैसे करें?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले अपना आवेदन फॉर्म का पंजीयन कराना जरूरी होता है. आइये जाने कैसे होगा PMKVY में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको pmkvy की official website http://pmkvyofficial.org पर जाना होगा .

pmkvyofficial website
pmkvyofficial website

स्टेप 2 : अब आपको यहाँ Quick Links पर क्लिक करना होगा जहां आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे MSDE, NSDC , SKILL INDIA और Udaan

स्टेप 3: आपको इनमे से SKILL INDIA के ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ना है .आपके सामने एक नया पोर्टल खुल जाएगा जहाँ से आप आवेदक का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे .

skill india registration online pmkvy

स्टेप 4: आपको इस पेज पर 2 ऑप्शन दिखाई दे रहे है जिनमे से आपको Register as a Candidate के विकल्प क्लिक करना होगा. आपके सामने यहाँ चित्र में दिखाए अनुसार PMKVY Candidate Registration Form खुल जाएगा .

PMKVY Candidate Registration Form

स्टेप 5: इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Basic Details, Location Details, Preferences, Associated Program (Optional), Interested In (PMKVY Training, PMKVY Training & Placements, Paid Courses, Rozgar Mela) इत्यादि को सही से भरना होगा ।

स्टेप 6: अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । इस प्रकार आपका सफलतापुर्वक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत फॉर्म रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा । जिसके बाद आप इस स्कीम का बेनिफिट उठा सकते है ।

Helpline Number of PMKVY

इस लेख में हमने अपने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको इस योजना से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं तो आप योजना के टोल फ्री नंबर पर फोन करके या फिर ईमेल के जरिये संपर्क स्थापित कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

PMKVY टोल फ्री नंबर तथा ईमेल आईडी यहाँ देखें:-

  • Student Helpline Number- 08800055555
  • SMART Helpline Toll Free No.: 18001239626
  • NSDC TP Helpline: 1800-123-9626
  • Email Id- [email protected]

इसे भी देखें : PM Swamitva Yojana क्या है ? जाने इसके लाभ, पात्रता ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में

Web Title: Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana, PMKVY online form registration process in Hindi

Advertisement

8 COMMENTS

  1. Maine hospitality ka coures 2015 mai Kiya tha
    Mera admitcard nahi aaya
    Fir wha se o bnd ho gya uski sakha alg ho gai mera ab kaise hoga
    Koi solveution ho to
    7985420319

  2. मै प्लम्बर हूं मेरे पास सटिफिकेट है pmkvy 2018 मे हम फाईनल किए

  3. Kuch v ni dende menu lahori gate pmkvy centre to 1.5 year ho chale kite na menu hje tak certificate mileya te na hi paise aye te na hi job mili

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here