प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन: PMSYM

2
PM Shram Yogi Mandhan Launched Details In Hindi
Advertisement

Pradhan Mantri Shramyogi Yojana | PMSYM Scheme 2020: प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना @ Rs 3000 रूपये प्रतिमाह पेंशन स्कीम | प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म [pm-sym Online Form, Scheme Eligibility Criteria, List, Premium Amount Chart] list of professions occupations covered under pm shram yogi maandhan pension scheme (Full Information About Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Pension Yojana in Hindi).

Pradhan Mantri Shramyogi Yojana

Table of Contents

What is Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Pension Yojana ?

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना : वर्ष 2019 का अंतरिम बजट जो की 1 फरवरी को वित्त मंत्री पद का कार्यभार सम्भाल रहे पियूष गोयल द्वारा पेश किया गया ।बजट में केंद्र की मोदी सरकार ने देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक नई पेंशन योजना की घोषणा की थी जिसको “प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना” (PM-SYM) नाम दिया गया था । इस पेंशन योजना में मजदूरों को 3,000 रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की गई थी ।

योजना के तहत कामगार मजदूरों को रिटायर्मेंट के बाद मासिक पेंशन प्रदान की जायेगी जो की असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते है ।इस आर्टिकल में आपको Pradhan Mantri Shram Yogi Pension Yojana के सभी मुख्य पहलुओं की जानकारी मिल जायेगी जैसे की इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है , पात्रता, नियम ,आवेदन फॉर्म ,आवेदन की प्रक्रिया,प्रीमियम राशि ,ऑफिसियल वेबसाइट इत्यादि ।

Advertisement

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की जानकारी

नीचे दी गई सारणी में आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मंथन योजना की सक्षिप्त में जानकारी प्रदान की गई है ।यह जानकारी आपके लिए अत्यंत उपयोगी है । आप एक नजर में योजना के मुख्य पहलुओं को जान जायेंगे । जिनका विस्तार से विवरण आपको उसके नीचे मिल जाएगा ।

क्र. म. जानकारी बिंदु जानकारी
1. योजन का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM)
2. योजना की घोषणा बजट 2019  (1 फरवरी ) वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा
3. लाभार्थी असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी
4. पेंशन प्राप्ति उम्र 60 वर्ष से अधिक
5. कुल बजट 500 करोड़ रूपये
6. पेंशन राशी 3000 रूपए/महीने
7. लांच तारीख 15 फरवरी 2019
8. लाभार्थी की संख्या 42 करोड़ अनुमानित है
9. प्रार्थी द्वारा दिया जाने वाला योगदान 18 आयु के लिए- रु। 55 प्रति माह 
29 वर्ष के लिए- रु। 100 प्रति माह 
40 आयु के लिए – रु। 200 प्रति माह 
40 से ऊपर – पात्र नहीं
10. पेंशन हस्तांतरणीय पति-पत्नी उनके बच्चों इसके पात्र नही होंगे
11. आवेदन कहाँ करें  स्थानीय जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर आवेदन करें
12. योजना के लिए कौन पात्र नही होंगें  यदि वे किसी अन्य केंद्र सरकार की योजना में नामांकित हैं
13. पीएम श्रम योगी मंथन योजना हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री नंबर 1800 267 6888
14. ऑफिसियल वेबसाइट labour.gov.in

PMSYM पेंशन योजना के लिए पात्रता ?

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना की पीडीएफ फाइल यहाँ पर दी गई है ।


  • असंगठित क्षेत्र के ऐसे कामगार जिनकी मासिक आय 15,000 रूपये या उससे कम हो योजना के लिए पात्र है ।
  • आवेदक का बैंक में बचत खाता होना आवश्यक है ।
  • प्रार्थी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।
  • उम्र की सीमा आवेदनकर्ता कम से कम 18 वर्ष की आयु पूरी कर चूका हो और 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए ।

कौन पात्र नही होगा इस योजना के लिए

  • यदि वह केन्द्रीय सरकार द्वारा अंशदान राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़ा हो ।
  • कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम ,1948 के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम स्कीम से लाभ ले रहा हो अथवा
  • एनपीएस, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना ।
  • कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) स्कीम का लाभ उठा रहा हो ।
  • आयकर दाता भी इस योजना का हिस्सा नही बन सकते ।

पीएम-एसवाईएम की विशेषताएं:

  • यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है
  • इस योजना से प्रत्येक योजनाधारक को न्यूनतम 3000 रुपये की सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी।
  • पीएम-एसवाईएम योजना में बीमित पेंशन की राशी 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद प्रति माह मिलेगी । 
  • पेंशनकर्ता की अगर मृत्यु हो जाती है, बीमित पेंशन की राशी उसके जीवनसाथी को पारिवारिक पेंशन के रूप में प्राप्त पेंशन का 50% मिलेगी। जो की पति या पत्नी के लिए लागू होती है। 
  • अगर किसी कारणवश लाभार्थी की पेंशन शुरू होने से पहले (60 वर्ष की आयु से पूर्व ) मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उसका जीवन साथी भुगतान की राशी को जारी रखते हुए योजना में शामिल हो सकता है
  • प्रीमियम की राशी ग्राहक अपने बचत बैंक खाते / जन-धन खाते से ‘ऑटो-डेबिट’ सुविधा के माध्यम से भी करवा सकता है ।
  • योजना में सदस्य द्वारा जितने रूपये का मासिक योगदान दिया जाएगा उतने ही रूपये केंद्र सरकार भी देगी । जिसका विवरण नीचे चार्ट में दिया गया है ।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना प्रीमियम पेंशन चार्ट amount

योजना में प्रवेश आयु (वर्ष में ) अधिकतम आयु सीमा (वर्षों में ) सदस्यों का मासिक अंशदान रूपये केद्र सरकार का मासिक अंशदान रूपये कुल मासिक अंशदान
18 60 55 55 110
19 60 58 58 116
20 60 61 61 122
21 60 64 64 128
22 60 68 68 136
23 60 72 72 144
24 60 76 76 152
25 60 80 80 160
26 60 85 85 170
27 60 90 90 180
28 60 95 95 190
29 60 100 100 200
30 60 105 105 210
31 60 110 110 220
32 60 120 120 240
33 60 130 130 260
34 60 140 140 280
35 60 150 150 300
36 60 160 160 320
37 60 170 170 340
38 60 180 180 360
39 60 190 190 380
40 60 200 200 400

आवश्यक दस्तावेज

  • इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
  • आवेदनकर्ता का बैंक में बचत खाता होना जरुरी है ।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ने के लिए आधार नंबर होना आवश्यक है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

How To apply or register for Pradhan Mantri Shramyogi yojna?

  • पात्र ग्राहक अपने निकटतम कॉमन सर्विसेज सेंटर (CSC eGovernance Services India Limited (CSC SPV) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • यहाँ पर ग्राहक को सम्बन्धित अधिकारी को अपना आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी ।
  • पहले महीने के लिए अंशदान राशि का भुगतान नकद में किया जाएगा जिसके लिए उन्हें एक रसीद प्रदान की जाएगी।
  • जल्द ही सरकार द्वारा स्व-रजिस्टर के लिए पीएम-एसवाईएम वेब पोर्टल तथा मोबाइल ऐप शुरू कर देगी जहाँ आप आवेदन कर सकेंगे ।

Pradhan Mantri Shram Yogi Pension Yojana Important Links

PM SYM Notification Click Here
Apply Online at Digital seva connect (For VLE) Start Enrollment
Operational Guidelines Click Here
Find CSC Center Click Here
Official website Click Here

ऑनलाइन सेल्फ रजिस्ट्रेशन : ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://maandhan.in पर जाना होगा.
  • अब आप इस पोर्टल पर स्वयं घर बैठे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है .

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत कार्यों की लिस्ट-

लेबर मिनिस्ट्री ने उन 127 तरह के कामों की लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें करने वालों को ही असंगठित क्षेत्र का मानते हुए उन्हें पेंशन योजना का फायदा मिलेगा ।

1. अगरबत्ती बनाने वाले
2. खेती
3. कृषि मशीनरी हैंडिलंग
4. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
5. पशु पालन
6. शराब बनाने व वेडिंग से जुड़े वर्कर्स
7. आशा वर्कर्स
8. ऑडियो व विजुअल वर्कर्स
9. ऑटोमोबाइल वर्क
10. बेकरी में काम करने वाले वर्कर्स
11. बैंड प्लेइंग
12. चूड़ी बनाने वाले वर्कर्स
13. मोती बनाना / छेदना
14. ब्यूटिशियन
15. बीड़ी बनाने वाले वर्कर्स
16. साइकिल रिपेयर करने वाले
17. बिंदी का काम करने वाले
18. लोहार
19. नाव, फेरी चलाने वाले
20. बुक बाइडिंग करने वाले
21. ईंट भट्‌टे पर काम करने वाले
22. ब्रुश बनाने वाले
23. ब्रेवरीज डिस्टिलरीज में काम करने वाले
24. बिल्डिंग व रोड मेंटनेंस करने वाले
25. बल्ब बनाने वाले
26. भैंस व ऊंट गाड़ी चलाने वाले
27. कसाई खाने में काम करने वाले
28. केबल टीवी ऑपरेशन
29. बेंत / ईख का काम करने वाले
30. कारपेंटर
31. कारपेट बुनने वाले
32. काजू प्रोसेसिंग में काम करने वाले
33. चिकन वर्क करने वाले
34. कैटरिंग
35. सिने सर्विस
36. कपड़ा प्रिटिंग
37. क्लब और कैंटीन सर्विस वाले
38. कोचिंग सर्विस वाले
39. कॉयर प्रोसेसिंग व मैन्युफैक्चरर्स
40. कंफेक्शनरी
41. कंस्ट्रक्शन वर्क
42. टेंट बनाने वाले, फंक्शन में डेकोरेशन करने वाले
43. कोरियर सर्विस
44. डायरी और उससे जुड़ी गतिविधियों में लगे लोग
45. डाटा एंट्री ऑपरेटर
46. पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स बेचने व सप्लाई करने वाले
47. डोमेस्टिक वर्क यानी घर में काम करने वाले
48. डाइंग
49. इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल गुड्स रिपेयर करने वाले
50. इलेक्ट्रोप्लेटिंग
51. इम्ब्रॉडरी वर्क करने वाले
52. लिफाफा बनाने वाले
53. पटाखे बनाने वाले
54. फिशरी प्रोडक्शन करने वाले
55. फिश प्रोसेसिंग करने वाले
56. फलोरा वर्क व मालाएं बनाने वाले
57. आटा चक्की चलाने वाले
58. फुटवियर प्रोडक्शन वाले
59. फोरेस्टी ऑपरेटर
60. फाउंड्री
61. बाग बगीचा व पार्क मेनटेन करने वाले
62. गारमेंट मैन्युफैक्चर
63. जेम कटिंग करने वाले
64. गिनिंग
65. ग्लासवेयर मैन्युफैक्चरिंग

ये भी जाने :

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  | Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana-pmkisan.nic.in

66. सुनारी वाले
67. हैयर ड्रेसर
68. हैंडलूम बुनने वाले
69. हॉकिंग एवं वेडिंग
70. हेडलोड वर्क
71. हेल्थ सर्विस
72. शहद इकट्‌ठा करने वाले
73. बागवानी और फूलों की खेती करने वाले
74. होटल व रेस्टोरेंट वाले
75. ताले बनाने वाले
76. हाथ से काम करने वाले
77. मसाला बनाने वाले
78. माचिस बनाने वाले
79. मिड डे मील वर्कर्स
80. माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस गेदरिंग
81. माइनर मिनरल व माइन वर्क करने वाले
82. अखबार बेचने वाले
83. एनजीओ सर्विस
84. तेल निकालने वाले
85. पैकिंग व पैकेजिंग
86. पानवाला सर्विस
87. पापड़ बनाने वाले
88. पेट्रोल पम्प व उससे जुड़ी सर्विसेज का काम करने वाले
89. आचार बनाने वाले
90. प्लांटेशन करने वाले
91. प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स
92. मिट्‌टी के बर्तन बनाने वाले
93. पावरलूम बुनकर
94. प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले
95. खदान का काम करने वाले
96. कबाड़ बीनने वाले
97. राइस मिल में काम करने वाले
98. रिक्शा चालक
99. नमक पैन का काम
100. रेत खनन
101. आरा मशीन पर काम करने वाले
102. सफाई करने वाले
103. सिक्योरिटी सर्विस
104. रेशम के कीड़ों का पालन करने वाले
105. सर्विस स्टेशन पर काम करने वाले
106. चारागाह में करने वाले
107. जूता चमकाने वाले
108. दुकान में काम करने वाले
109. छोटे कारखानों में काम करने वाले
110. साबुन बनाने वाले
111. खेल का सामान बनाने वाले
112. स्टील के बर्तन और बर्तन निर्माण
113. पत्थर को कुचलने का काम करने वाले
114. झाड़ू मारना वाले
115. टैनिंग वाले
116. टेलीफोन बूथ पर काम करने वाले
117. मंदिर में पत्ते इकट्‌ठा करने वाले
118 . तेंदू पत्ता इक्ट्‌ठा करने वाले
119. टिंबर उद्योग में काम करने वाले, जैसे फर्नीचर बनाने वाले
120. तंबाकू प्रोसेसिंग का काम करने वाले
121. टोडी टेपिंग वाले
122 . खिलौने बनाने वाले
123 . ट्रांसपोर्ट सर्विसेज वाले जैसे ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर आदि
124 . लॉउंड्री वर्क करने वाले
125 . मिस्त्री मैकेनिक और वर्कशॉप में काम करने वाले
126 . वेल्डिंग का काम करने वाले
127 . इस तरह का अन्य काम करने वाले

पीएम श्रम योगी मानधन पेंशन योजना सुविधा केंद्र:

जल्द ही सरकार द्वारा एलआईसी, ईपीएफओ / ईएसआईसी और केंद्रीय के सभी श्रम कार्यालय राज्य सरकारें असंगठित श्रमिकों की सुविधा के लिए एक “सुविधा डेस्क” की स्थापना करने वाली हैं, यहाँ पर हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं योजना की समस्त जानकारी आपको मिलेगी । इसके अलावा इन केन्द्रों पर श्रमिकों के लिए बैठने और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया करवाई जायेगी ।

Read Also :

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना

If you have any query regarding Of PMSYM You can use this toll free helpline number 1800 267 6888

Advertisement

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here