Advertisement
Home शिक्षा जगत (BSEB 10th result 2020) बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम...

(BSEB 10th result 2020) बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम जारी

0
BSEB 10th result 2020
BSEB 10th result 2020
Advertisement

BSEB 10th result 2020 Declared Today | Bihar Board 10th Result 2020 expected to be Declared today | Bihar board online result search | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बिहार क्लास 10 का परीक्षा परिणाम जारी

Today Bihar board Class 10th result 2020 Declared: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) आज मंगलवार 26 मई 2020 दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया गया है। अब से थोड़ी देर पहले शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा बिहार बोर्ड की क्लास 10वीं (मैट्रिक) का रिजल्ट जारी किया जिसे आप ऑफिसियल पोर्टल http://onlinebseb.in पर देख सकते है।

न्यू अपडेट 26-05-2020 :

इस साल हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में स्‍टेट टॉपर हुए है. उन्हें 96.20% (500 में से 481) हासिल हुए हैं.

www.onlinebseb.in

जानकारी के लिए आपको बता दें की पिछले साल 2019 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन राज भारती ने 97.2 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था.

बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजे घोषित हो चुके है , 80.59 फीसदी बच्चे पास हुए, रोहतास के हिमांशु राज टॉपर .

 Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates
bihar 10th class result
BSEB declares Class 10th results Check yours now

इसे भी देखें : RBSE 10th Result 2020 RAJASTHAN, AJMER

Bihar Board Class 10th Topper 2020 list

इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10 में टॉप 5 स्टूडेंट्स की सूची यहाँ देखें .

RankNameDistrictPercentage
1Himanshu RajRohtas96.20% -481 Marks
2Durgesh KumarSamastipur480 Marks
3ShubhamBhojpur478 Marks
3RajveerAurangabad478 Marks
3Juli KumariArwal478 Marks

बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट घोषित किये जाने के बाद छात्र-छात्राएं (Students) अपना परीक्षा परिणाम Bihar School Examination Board, Patna की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा परिणाम 2020 की घोषणा

देश में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते बिहार बोर्ड के छात्रों और उनके माता-पिता को बच्चों के मैट्रिक के परीक्षा परिणाम के आने में हुई देरी के चलते हो रही चिंता को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने BSEB 10th result 2020 के परिणाम की फ़ाइनल घोषणा कर दी है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 के छात्रों के वार्षिक परीक्षा परिणाम 26 मई 2020 को जारी कर दिया जाएगा।

Bihar School Examination Board ने आज अपने ऑफिसियल ट्विटर हेंडल @officialbseb से ट्विट कर बिहार बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणाम को जारी करने के बारे में जानकारी प्रदान की .

राज्यपरीक्षा का नामपरीक्षा तिथि 2020परीक्षा परिणाम दिनांक (2020) *
बिहारबिहार बोर्ड कक्षा 1017 फरवरी – 24 फरवरी26 मई 2020 (पुष्टि)
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट3 फरवरी – 13 फरवरी24 मार्च 2020

How To Check BSEB 10th Result 2020

  • सभी विद्यार्थी जो इस बार दसवीं की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपने परिणाम घर बैठे ऑनलाइन देख सकतें है ।
  • इसके लिए स्टूडेंट को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक हमने यहाँ नीचे प्रदान कर रखा है .
  • http://onlinebseb.in और biharboardonline.com
  • उसके बाद आपको यहाँ दिए गये बॉक्स में अपना Exam Roll Code और Roll Number भरना है
  • रोल नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड डालना है और Get Result पर क्लीक करना होगा .
  • ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपके सामने आपकी कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम आ जाएगा .

नोट : बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजे जैसे ही जारी हुए उसके तुरंत बाद अत्यधिक ट्रैफिक के एक साथ आने के कारण वेबसाइट क्रैश हो गई है.अगर आपको वेबसाइट को खोलने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो क्रप्या थोड़ी देर बाद फिर से चेक करे .

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं 2020 का परीक्षा परिणाम कब आएगा ?

BSEB 2020 कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) मंगलवार 26 मई 2020 को दोपहर 12:30 जारी कर दिया गया है ।

कक्षा 10 वीं का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

क्लास 10 का परीक्षा परिणाम आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट http://onlinebseb.in और biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते है .

इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं 2020 में टॉप किसने किया ?

इस बार (2020) परीक्षा में हिमांशु राज ने टॉप किया है. हिमांशु ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

Advertisement

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here