Advertisement
Home Rajasthan Sarkari Yojana Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration / Login 2023

Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration / Login 2023

53
Rajiv Gandhi Career Portal
Advertisement

Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan 2023 : राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल rajcareerportal.com को राजस्थान सरकार ने यूनिसेफ के सहयोग से कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूली छात्रों को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों और रोजगार कोर्स के लिए बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए बनाया गया है .

यहाँ आपको  “राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल” के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है,जिसमे आप जानेगें की Rajiv Gandhi Career Portal क्या है ? विद्यार्थी इस Career Guidance पोर्टल का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते है ? पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है ? राज करियर पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ,लोगिन आईडी, छात्र यूनिक आई. डी. , शालादर्पण आईडी, विद्यार्थी का स्कुल रजिस्ट्रेशन नंबर,उच्च शिक्षा, विभिन्न केरियर एवं इसे प्रयोग करने का तरीका इत्यादि ।

About “Rajiv Gandhi Career Guidance Portal” of Rajasthan.

Rajiv Gandhi Career Portal

राजीव गांधी करियर पोर्टल के बारे में विस्तार से जाने :-

Rajiv Gandhi Career Portal की शुरुआत  दिनांक 6 फरवरी 2019 को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा की जा चुकी है , जो की राजस्थान सरकार की रोजगारोन्मुखी शिक्षा (Employment oriented education) के क्षेत्र में यह एक बड़ी पहल है। यह Unicef के सहयोग से तैयार देश का पहला करियर गाइडेंस पोर्टल (First career portal for students launched in Rajasthan) है, जिसे राजस्थान सरकार द्वारा तैयार किया गया है।

Raj Career Portal  के जरिए Students को बेहतर कॅरियर के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों एवं रोजगार पाठ्यक्रमों की जानकारी मिल सकेगी। Raj Career Portal में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थीयों को यहाँ 200 से अधिक व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education Courses), 237 से अधिक पेशेवर करियर (Professional career) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also : National Scholarship Portal Registration 2023

इसके अतिरिक्त Raj Career Portal  ( iDreamCarrer) में आप 460 से अधिक रोजगार क्षेत्रों, देश के प्रमुख 6400 से अधिक कॉलेजों, 930 Scholarships और 955 से अधिक Entrance exam के बारे में भी Online जानकारीयां तथा भारत और 13 अन्य देशों के 2 लाख से भी अधिक शैक्षणिक कोर्सेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Rajiv Gandhi Career Portal Details in Hindi

योजना का पूरा नामराजीव गांधी करियर पोर्टल
विभागGovernment Of Rajasthan (Education Department)
पोर्टल लॉन्च की तारीख6 फरवरी 2019
द्वाराशिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा
सहयोगयूनिसेफ /UNICEF
उद्देश्यछात्रों को बेहतर करियर के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना
लाभार्थीविद्यार्थी वर्ग
मोबाइल ऐपDownload Raj Career App on Google Play Store
ऑफिसियल वेबसाइटwww.rajcareerportal.com

Rajasthan Career Mobile App

New Updates : दोस्तों राज कैरियर पोर्टल द्वारा मोबाइल यूजर्स के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन को भी लॉन्च कर दिया गया है , इस Rajasthan Career App को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टाल कर सकते है . Rajasthan Career Portal Mobile Application को डाउनलोड करने का लिंक यहाँ नीचे दिए गया है .

→ Raj Career App on Google Play Store Download Link

राजस्थान सरकार की पहल Raj Career Portal Official Youtube Channel पर Live Video Session के द्वारा घर बैठे कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए करियर मार्गदर्शन की सुविधा 10 अप्रैल 2020 से शुरू होने जा रही है .अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

How to login in Raj Career Portal ?

Rajiv Gandhi Career Portal पर login कैसे करें ? पोर्टल में लॉग इन करने के लिए आपको अपनी आईडी बनानी होगी, जिसकी जानकारी आप यहाँ देख सकते है. आइये जाने!  राजीव गांधी पोर्टल में आप अपनी लॉग इन आईडी कैसे बना सकते है  ? जाने  

राज करियर पोर्टल में लॉग इन करने के लिए छात्र की यूनिक आई. डी. और पासवर्ड का उपयोग करना होगा . So let’s start How To Use & Login Rajiv Gandhi Career Portal Information step by step.

छात्र यूनिक आई. डी. और पासवर्ड कहाँ से मिलेगा ?

छात्र यूनिक आई. डी. जो की आपको स्कूल से प्राप्त करना होगा ,यह आईडी शालादर्पण ID और स्कुल रजिस्टर (SR) नंबर से मिलकर बना हुआ है . Example के लिए Shaladarpan आईडी 214690 है और छात्र का रजिस्टर नंबर 4110 है, तो विद्यार्थी की Student Unique ID 2146904110 होगी. अब बात आती है पासवर्ड की तो जानकारी के लिए आपको बता दे की इस Portal पर डिफ़ॉल्ट पासवर्ड 123456 सेट किया हुआ है जिसे आप बदल भी सकते है.

आप नीचे दिये आसान स्टेप को फॉलो करके idreamcareer.com या rajcareerportal.com पोर्टल का लाभ उठा सकते है .

Know How To Login Rajiv Gandhi Career Portal:-

  1. सबसे आपको पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक यहाँ दिया है: ⇒ rajcareerportal
  2. अब आपको Student Unique ID और पासवर्ड दर्ज करना है जैसा की इस चित्र में दिखाया गया है.raj career portal login
  3. लोगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा जैसा की आप नीचे चित्र में देख सकते है .Rajasthan Rajiv Gandhi Career Guidance Portal Dashboard

Rajiv Gandhi Education Career Portal

ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार Rajasthan  Rajiv Gandhi Career Portal के लोगिन डैशबोर्ड में आपको निम्नलिखित Menu दिखाई दे रहे है, इनमे से आपको जिसके अंतर्गत जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करना है  ..

  • करियर सम्बन्धी जानकारी
  • कॉलेज सम्बन्धी जानकारी
  • प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी जानकारी
  • छात्रवृत्ति,प्रतियोगिता और फेलोशिप सम्बन्धी जानकारी

करियर सम्बन्धी जानकारी:

Career information : यहाँ आपको Professional Careers के अंतर्गत अलाइड मेडिकल साइंसेज, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड कंप्यूटर साइंस, एनिमेशन ग्राफिक्स एंड विजुअल कम्युनिकेशन, कला प्रदर्शन, गवर्नमेंट एंड डिफेंस सर्विसेज, जर्नलिज्म, बिजनेस मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, विज्ञान और गणित, शिक्षा और शिक्षण, स्वास्थ्य और कल्याण, हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट सर्विस, आर्ट एंड डिजाइन, एग्रीकल्चर एंड फूड साइंसेज, कानूनी सेवा, फाइनेंस एंड बैंकिंग, मेडिकल साइंसेज, सेल्स एंड मार्केटिंग और ह्यूमैनिटीज लिबरल आर्टस एंड सोशल साइंस की करियर सम्बन्धी जानकारी मिल जायेगी.

Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana Rajasthan

Vocational Careers (व्यावसायिक करियर) के अंतर्गत आपको अभियांत्रिकी, आईटी/ आईटीईएस, अतिथि एवं पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर, एनिमेशन और ग्राफिक्स, कृषि और खाद्य, खरीद और बिक्री, चमड़ा और परिधान, जेम एंड ज्वैलरी, निर्माण, बैंकिंग वित्तीय सेवा और बीमा, मीडिया और मनोरंजन, रक्षा और सुरक्षा, वस्त्र और हथकरघा, व्यवसाय प्रबंधन और उद्यमिता, शिक्षा और शिक्षण (व्यवसायिक), सौंदर्य और कल्याण, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस और स्वास्थ्य देखभाल करियर सम्बन्धी जानकारी मिल जायेगी.

College Information : यहाँ पर आप स्कूली शिक्षा या कॉलेज के बाद कहाँ और जिस क्षेत्र में पढ़ाई करना चाहते है उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ,आप यहाँ विभिन देशों जैसे : भारत ,यूनाइटेड किंगडम ,न्यूज़ीलैण्ड,ऑस्ट्रेलिया USA,UAE,कनाडा,इंग्लैंड,कुवैत,सऊदी अरबिया,ओमान,बहरीन,चीन,कतर,होंगकोंग,सिंगापुर और बांग्लादेश देशों में अपनी पसंद के हिसाब से क्लास 10वीं /12वीं के बाद 3-4 साल का डिग्री कोर्स अथवा 6 महीने से 3 साल का डिप्लोमा /रोजगार देने वाला कोर्स चुन सकते है, ये कोर्स आप हिन्दी ,इंग्लिश और तेलुगु भाषा में कर सकते है ,बाद में आप किसी अन्य भाषाका भी चयन कर सकते है.

Admission test information : आप यहाँ पर प्रवेश परीक्षाओं  जैसे GATE, BCA, M.Voc. Banking & Finace, ACET, M.Tech, IGNOU Diploma Courses, MBA, IIM Rohtak, NMU-CET, BBA, PG, HAL, B.Voc, B.Sc., JNTU-M.Sc. इत्यादि के Entrance Exams Notifications की जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसमे आपको Exam की General Information, Eligibility, Exam Pattern, Available Seats, Application Fees, Application Procedure, Participating Colleges, Exam Centres, Important Dates etc. की जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

छात्रवृत्ति,प्रतियोगिता और फेलोशिप सम्बन्धी जानकारी

Scholarship, competition and fellowship information : आप यहां पर छात्रवृत्ति,प्रतियोगिता और फेलोशिप सम्बन्धी सभी जानकरिया आसानी से देख सकते है जिसमे आप General Information, Awards, Eligbilty, Application Fees, Application Procedure, Selection Process, Important Dates & Other Information प्राप्त कर सकते है .

आशा करते है की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और इस पोर्टल से सम्बन्धित आप किसी अन्य प्रकार की सहायता या जानकारी लेना चाहते है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखे ,आपकी मदद करने में हमें ख़ुशी प्राप्त होगी .धन्यवाद

Here you will Read about Rajasthan Rajiv Gandhi Career Portal Information In Hindi And We Hope this Rajasthan Education Career Information will be useful to you.

Advertisement

53 COMMENTS

  1. 9th class k failiar students ka login ho raha h but 8th se 9th me promoted students ka login nahi ho raha.incorrect login or password likha aa raha h.Solve the problem.

  2. यदि हम पासवर्ड भूल गए हैं तो फ़ॉरगैट करते है तो student के roll number मांगते है तो वज हम कहा से प्राप्त करें

  3. private school student how to login in raj carrior portal.
    please provide this link for all private school students also.
    please reply

  4. 9th class k failiar students ka login ho raha h but 8th se 9th me promoted students ka login nahi ho raha.incorrect login or password likha aa raha h.Solve the problem.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here