भू नक्शा राजस्थान 2022: ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड Bhu Naksha raj nic in पर

0
भू नक्शा राजस्थान
Advertisement

भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड करे 2022 | Bhu Naksha Rajasthan Download Online Map | Bhulekh Naksha Nakal Print out and Khasra Map Rajasthan | District wise Bhu Naksha Rajasthan App .

राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल 2022: राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त भू -भाग, खेत का नक्शा (khet ka naksha) यानि भूमि (जमीन) की जानकारी का डाटा डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर अपलोड कर दिया है। इस वेब पोर्टल की मदद से अब आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की सहायता से अपनी भूमि की समस्त जानकारियां जैसे भूमि का नक्शा (bhu naksha rajasthan map) , खसरा नंबर (bhu naksha khasra) और नकल देख सकते है।

इस bhunaksha raj वेबसाइट के शुरू होने के पश्च्यात अब आपको अपने भू अभिलेख (Land record) या जमाबंदी निकलवाने के लिए आपको सरकारी कार्यालयों अथवा पटवारी के पास जाने की आवश्यकता नही है। आप इस bhunaksha online Portal की सहायता से स्वयं ही भूमि सम्बन्धी जानकारी को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bhu Naksha Rajasthan पोर्टल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी व पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में स्टेप-by स्टेप जानकारी प्रदान की है।

इसे भी जाने : Rajasthan Apna Khata Raj nic in पर कैसे देखें ?

Table of Contents

Advertisement

भू नक्शा राजस्थान क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा भूमि के रिकॉर्ड को डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन स्टोर कर दिया गया है। जिसके बाद राज्य का कोई भी नागरिक अपनी जमीन, प्लाट का ब्यौरा या खेत का नक्शा Rajasthan bhunaksha raj nic in ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकता है । इस भू नक्शा सुविधा को शुरू करने से राज्य के करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। अब आमजन और किसानों को अपने भूमि सम्बन्धी विवाद सुलझाने और अन्य सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भूमि रिकॉर्ड की आवश्यकता पड़ने पर सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

Highlight of Bhu Naksha Rajasthan 2022

Name of PortaRajsthan Bhu Naksha
StateRajasthan
Governing BodyGovernment of Rajasthan
Related toLand Record
Official Websitebhunaksha.raj.nic.in

भूमि रिकॉर्ड की जरूरत कब और क्यों पड़ती है?

प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने से पहले भूमि की जानकारी लेना जैसे की भूमि का मालिक कौन है, भूमि का क्षेत्रफल कितना है, जिस भूमि का सौदा किया जा रहा है वो किस क्षेत्र में आती है , जमीन पर किसी प्रकार का कोई लोन तो नही लिया गया है या उस पर कोई विवाद तो नही चल रहा इत्यादि जानकारी लेना सबसे आवश्यक होता है और इसके लिए आपको जमीन के कागजात की जरूरत पड़ती है। ये जानकारी जुटाने के लिए आप भू नक्शा राजस्थान की ऑफिशल वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं।

राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

राजस्थान में अपनी जमीन (भूमि) का नक्शा देखने के लिए आप यहाँ दिए गए इन आसान स्टेप को फोलो करके बड़ी आसानी से अपने खेत, घर या प्लाट का नक्शा व रिपोर्ट देख और निकाल सकते है| ऐसे देखें आप अपने फोन या कंप्यूटर की मदद से जमीन का नक्शा ऑनलाइन..

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान भू नक्शा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको जिस भी जगह की भूमि का रिकॉर्ड या नक्शा देखना है उस जिले , तहसील, Rl, हल्का और गाँव का चयन करना होगा।
bhu naksha rajasthan official portal
  • अब आपके सामने आपके द्वारा चुने हुए क्षेत्र की भूमि का नक्शा आ जाएगा।
  • नक्शा दिखाई देने के बाद अब आप अपने खेत, प्लॉट, खसरा नंबर पर क्लिक करके उसको चुने। जिससे आपको उससे संबन्धित जानकारी (खाता संख्या, खसरा संख्या, क्षेत्रफल, खातेदार का नाम आदि) दिखाई देगी।
rajasthan bhulekh naksha record
  • नोट : जिला, तहसील एवं गांव सिलेक्ट करने के बाद यदि आपको नक्शे में अपनी भूमि दिखाई नही दे रही है तो आप ऊपर दिए BhuNaksha सर्च बॉक्स में अपनी जमीन का खसरा नंबर भर कर सर्च पर क्लिक कर दे । यह खसरा या किला नंबर आपको जमीन की रजिस्ट्री या भूमि पट्टा के कागजात में मिल जायेंगे।
  • अब आपको सम्बन्धित भूमि के नक्शे (मैप) की रिपोर्ट लेने के लिए “NAKAL” पर क्लिक करना होगा ।
Copy of Khasra Map and Jamabandi Rajasthan
Copy of Khasra Map and Jamabandi Rajasthan
  • जिसके बाद आपके सामने उपरोक्त प्रकार से भूमि का खसरा नक्शा एवं जमाबंदी की प्रतिलिपि आ जायेगी ।
  • इस प्रकार आप अपनी भूमि का नक्शा और रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते है .

How to Download Bhu Naksha Rajasthan

यदि आप इस नक्शे को ऑनलाइन पीडीएफ (PDF) फाइल में डाउनलोड कर अपने मोबाइल में सेव करना चाहते है तो वो भी आप बड़ी आसानी से कर सकते है . आइये जाने की “राजस्थान भू नक्शा को डाउनलोड कैसे करें ?

  • उपरोक्त दी गई प्रकिरिया को पूर्ण करने के बाद आप भूमि का नक्शा खुलने के बाद आप Show report PDF पर क्लिक करके इस फाइल को पीडीऍफ़ फोर्मेट में डाउनलोड कर सकते है आप चाहे तो इसका प्रिंट भी यहाँ से अब निकाल सकते है।
Download Bhu Naksha Rajasthan

राजस्थान ऑनलाइन भू-नक्शा के लाभ

  • अपनी भूमि का रिकॉर्ड व नक्शा ऑनलाइन देख सकते है ।
  • कम समय में जमाबंदी नकल, खसरा नक्शा, खतौनी, गिरदावरी रिपोर्ट लेने में उपयोगी ।
  • प्रदेश कोई भी जाग्रिक इस सुविधा का लाभ कहीं से भी ले सकता है ।
  • आमजन को भूमि सम्बन्दी रिकॉर्ड देखने के लिए पटवारी या सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।

BhuNaksha Rajasthan District Wise

राजस्थान के जिन जिलों का भू नक्शा आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो उन सभी जिलों की लिस्ट यहाँ नीचे दी गयी है। आप यहाँ दिए इन सभी जिलों का नक्शा ऑनलाइन देख और पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते है ।

Bhunaksha Rajasthan District WiseBhunaksha Rajasthan District Wise
Ajmer                Jalor
Alwar                Jhalawar
Banswara                Jhunjhunu
Baran                Jodhpur
Barmer                Karauli
Bharatpur                Kota
Bhilwara                Nagaur
Bikaner                Pali
Bundi                Pratapgarh
Chittorgarh                Rajsamand
Churu                Sawai Madhopur
Dausa                Sikar
Dholpur                Sirohi
Dungarpur                Sri Ganganagar
Hanumangarh                Tonk
Jaipur                Udaipur
Jaisalmer               

Chitta Patta View Online Land Record Status

निष्कर्ष:

यहाँ इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको भू नक्शा राजस्थान (Bhu Naksha Rajasthan) पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवा दी है , अब आप इस इनफार्मेशन के जरिये यहाँ दिए स्टेप को अपनाकर बड़ी आसानी से अपनी भूमि के रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख और उसका प्रिंट भी निकाल सकते है। यदि आपको भूलेख, खतौनी, खसरा भूलेख, भू नक्शा के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो आप हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स में प्रश्न सकते है सरकारी योजना फॉर्म की तरफ से आपकी हर सम्भव पूरी सहायता की जायेगी । धन्यवाद

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here