पीएम ई विद्या योजना डिजिटल एजुकेशन इन इंडिया : PM eVidya Program

2
PM EVidya Yojana Program
Advertisement

PM eVidya Yojana Program: Online Learning के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ‘One Nation One Digital Platform’ योजना को शुरू करने का ऐलान किया । कोरोना महामारी के चलते देश के सभी शैक्षणिक संस्थान अभी बंद है, covid-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए अभी ये भी स्पष्ट नही हो पाया है की देश में कब तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों को बंद रखा जाएगा ।

ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर इसका विपरीत असर पड़ेगा । इन सभी को देखते हुए आज 17 मई 2020 (रविवार) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश में Swayam Prabha DTH चैनल के के तहत PM E-Vidya Program को शुरू करने की घोषणा की है । आइये जाने क्या है यह नई योजना और इस योजना से क्या बेनिफिट होगा ?

PM eVidya Program क्या है ?

PM eVidya Program

शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन/डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने आज 17 मई 2020 को PM eVidya Yojana Program (One Nation One Digital Platform) को शुरू करने घोषणा की । इस योजना के अंतर्गत देश में ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए पढ़ाई बच्चों को पढ़ाई करवाई जायेगी । इस स्कीम के तहत कई कोर्स, एजुकेशनल चैनल, कम्युनिटी रेडियो एवं ई कोर्सेस शुरू किए जाएंगे। योजना के तहत स्कूली शिक्षा के लिए “दीक्षा प्लेटफॉर्म” ऑनलाइन क्लॉस के लिए 12 नए चैनल शुरू किये जायेंगे, यानि कक्षा 1 से 12 तक हर क्लास के लिए 1 स्पेशल चैनल होगा ।

योजना का नामPM eVidya Program
योजना की घोषणावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 17 मई 2020 को
विभाग शिक्षा विभाग
लाभार्थी कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी
उद्देश्यडिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देना
ऑफिसियल वेबसाइट www.swayamprabha.gov.in / https://diksha.gov.in

पीएम ई विद्या प्रोग्राम डिजिटल एजुकेशन योजना का उद्देश्य

देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना पड़े इसके लिए सरकार PM E Vidya Program ऑनलाइन लर्निंग की दिशा में प्रयास कर रही है । इस योजना के जरिये कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग टीवी चैनल लॉन्च करने जा रही, जहां बच्चों उनके स्कूली पाठ्यक्रम का अध्ययन ऑनलाइन करवाया जा सकेगा।

Advertisement

प्रधानमंत्री ई विद्या प्रोग्राम की मुख्य विशेषताएं:

  • छात्रों को घर बैठे शिक्षा मिलेगी
  • पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग टीवी चैनल शुरू किये जायेंगे ।
  • विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पाठ्यक्रम के माध्यम से पढ़ाई करवाई जायेगी ।
  • 200 नई पाठ्यपुस्तकें ई-पाठशाला में जोड़ी गईं।
  • शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों को 30 मई 2020 से ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति प्रदान की है.
  • दिव्यांग बच्चों के लिए ई कंटेंट ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिससे तहत दिव्यांग बच्चों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए कई कोर्सेस की व्यवस्था की जाएगी।
  • दीक्षा प्लेटफॉर्म स्कूल एजुकेशन के लिए ई-कॉन्टेंट के तहत कई ई-पुस्तकें, कोर्स जोड़े जाएंगे।जिससे कि स्कूली शिक्षा बेहतर बन सके।दीक्षा इसका नाम होगा वन नेशन वन डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा।

पीएम विद्या ऑनलाइन पाठ्यक्रम की सूची

पीएम विद्या– डिजिटल/ ऑनलाइन शिक्षा के लिए मल्टी-मोड एक्सेस के लिए एक कार्यक्रम तुरंत लॉन्च किया जाएगा; शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों को 30 मई तक स्वचालित रूप से ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।

LIST OF SWAYAM PRABHA CHANNELS

SWAYAM PRABHA 32 DTH चैनलों का एक समूह है, जो GSAT-15 उपग्रह का उपयोग करके 24X7 आधार पर उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए समर्पित है। प्रसारित होने वाले सभी 32 चैनलों की लिस्ट आप यहाँ देख सकते है.. इन चैनलों को DD, Dish TV और Jio TV ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

  1. Channel 01: VAGEESH: CEC/UGC: Humanities- 1, Language and Literature
  2. Channel 02: SANSKRITI: CEC/UGC: Humanities- 2, History, Culture & Philosophy
  3. Channel 03: PRABODH: CEC/UGC: Social Science -1, Social & Behavioral Sciences
  4. Channel 04: SAARASWAT: CEC/UGC: Social Science – 2, Education, Psychology, Home Science and related subjects
  5. Channel 05: PRABANDHAN: CEC/UGC: Social Science – 3, Management, Library Science, Information Science and related subjects
  6. Channel 06: VIDHIK: CEC/UGC: Social Science – 4, Law, Legal Studies, Human Rights and related subjects
  7. Channel 07: KAUTILYA: CEC/UGC: Economics, Commerce and Finance
  8. Channel 08: ARYABHATT: CEC/UGC: Physical sciences, Mathematics, Physics, Chemistry and related Subjects
  9. Channel 09: SPANDAN: CEC/UGC: Life Sciences, Botany, Zoology, Bio-Science and related subjects
  10. Channel 10: DAKSH: CEC/UGC: Applied Sciences, Allied Physical and Chemical sciences and related subjects
  11. Channel 11: NPTEL: Chemical Engineering, Chemistry and related Subjects
  12. Channel 12: NPTEL: Civil Engineering and related subjects
  13. Channel 13: NPTEL: Computer Science and Engineering
  14. Channel 14: NPTEL: Electrical engineering, Electronics and Communication Engineering and related subjects
  15. Channel 15: NPTEL: Engineering Sciences and general subjects for engineering
  16. Channel 16: NPTEL: Humanities, Social Sciences and Management
  17. Channel 17: NPTEL: Mechanical Engineering and related subjects
  18. Channel 18: NPTEL: Mathematics, Physics, Metallurgy and related subjects
  19. Channel 19: IIT PAL: Biology
  20. Channel 20: IIT PAL: Chemistry
  21. Channel 21: IIT PAL: Mathematics
  22. Channel 22: IIT PAL: Physics
  23. Channel 23: IGNOU: Liberal Arts and Humanities
  24. Channel 24: IGNOU: Agriculture, Vocational and Allied Sciences
  25. Channel 25: GYAN DARSHAN:
  26. Channel 26: IGNOU: State Open Universities’ programs
  27. Channel 27: NIOS: Secondary School Education
  28. Channel 28: NIOS: Higher Secondary School Education
  29. Channel 29: UGC-INFLIBNET (PG Subject’s & YOGA)
  30. Channel 30: NIOS: Gyanamrit
  31. Channel 31: NCERT: School and Teacher Education
  32. Channel 32: IGNOU and NIOS: Teacher Education

Pradhan Mantri E Vidya Yojana Online Registration Process

पीएम ई विद्या डिजिटल एजुकेशन इन इंडिया: योजना के लिए जल्द ही सरकार द्वारा ऑफिसियल वेब पोर्टल को भी लॉन्च किया जाएगा , जहाँ स्टूडेंट्स अपना ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे । जानकारी के लिए आपको बता दे की वित्त मंत्री द्वारा आज यानि 17 मई को इसकी घोषणा की गई है और इसे तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए जा चुके है । जैसे ही इसके बारे में विस्तृत जाकारी आएगी उसकी सूचना सबसे पहले यहाँ इस आर्टिकल के द्वारा आपको उपलब्ध करवा दी जायेगी . धन्यवाद

इसे भी देखें: Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration / Login

PM e-Vidya Yojana संबंधित प्रश्न और उत्तर

क्या है पीएम ई विद्या कार्यक्रम 2020?

देश में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए डिजिटल/ऑनलाइन स्कूली शिक्षा प्राप्ति के लिए 17 मई 2020 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है ।

पीएम ई विद्या कार्यक्रम से किसे लाभ मिलेगा ?

इस योजना से देश के पहली से बारहवीं क्लास के सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा ।

PM EVidya Yojana Program की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कैसे करें?

जल्द ही इसकी जानकारी आपको यहाँ उपलब्ध करवा दी जायेगी .

प्रधानमंत्री ई विद्या योजना के चैनल कौन-कौनसे है ?

प्रधानमंत्री ई-विद्या ऑनलाइन ई-लर्निंग/ ई-शिक्षा कार्यक्रम की आज घोषणा की गई है ,इस महीने अंत तक इसके बारें में विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्रदान कर दी जायेगी .

PM eVidya Program की शुरुआत कब हुई ?

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 17 मई 2020 को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई.

Advertisement

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here