कन्याश्री प्रकल्प छात्रवृत्ति योजना- सरकार देगी लड़कियों को 25,000 रुपए की वित्तीय सहायता | ये है आवेदन प्रक्रिया

0
कन्याश्री प्रकल्प योजना
Advertisement

Kanyashree Prakalpa Scheme in Hindi | कन्याश्री प्रकल्प छात्रवृत्ति योजना- पात्रता, लाभ व आवेदन प्रक्रिया | How To Track Application Status for Kanyashree Prakalpa | West Bengal kanyashree prakalpa scholarship application form Apply

कन्याश्री प्रकल्प योजना : राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े परिवारों की बेटियों की पढ़ाई की चिंता को ख़त्म करने के लिए कन्याश्री प्रकल्प (West Bengal Kanyashree Prakalpa) योजना की शुरुआत की गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस योजना की शुरुआत मार्च 2013 में की गई थी। यह लड़कियों के लिए (Scheme for girls) एक छात्रवृत्ति योजना है , जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवारों की बेटियों की स्कूली शिक्षा को प्रोत्साहित करके उनकी जीवन शैली में सुधार करना है। इस योजना को संयुक्त राष्ट्र और यूनिसेफ द्वारा अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्रदान की गई है।

PM eVidya Program

अक्सर देखा जाता है की परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण लोग अपनी बेटियों की पढ़ाई पूरी नही करवा पाते है, उनकी शादी 18 साल से पहले ही कर दी जाती है। कम उम्र में शादी होने के कारण तलाक, गर्भधारण में जोखिम, मातृ और बाल मृत्यु दर में बढ़ोतरी, कुपोषण सहित अनेक प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है । इन्ही सब समस्याओं के निवारण के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार द्वारा कन्याश्री प्रकल्प स्कीम की शुरुआत की गई थी। आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जाने ।

Table of Contents

Advertisement

Highlights of Kanyashree Prakalpa Yojana

योजना का पूरा नाम:कन्याश्री प्रकल्प
विभाग :महिला विकास और समाज कल्याण विभाग
राज्य:पश्चिम बंगाल
संस्थापक:ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री)
परियोजना का प्रकार:लड़कियों के लिए छात्रवृत्ति योजना
CCT Schemes (Conditional Cash Transfer)
स्थापना:मार्च 2013 में
उद्देश्य:पश्चिम बंगाल में बालिकाओं की स्कूली शिक्षा को प्रोत्साहित करके बालिका की स्थिति में सुधार लाना है।
वर्तमान स्थिति: सक्रिय
आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन
ऑफिसियल वेबसाइट:https://wbkanyashree.gov.in

Kanyashree Prakalpa K3 2020 for West Bengal girl students

Kanyashree Prakalpa K3 2020 for West Bengal girl students

योजना के दो घटक हैं:

  • 500 / रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति
  • 25,000 / रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति

Eligibility Criteria Kanyashree Prakalpa Scheme

  • पश्चिम बंगाल राज्य की निवासी छात्रा
  • वो लड़कियां जो 1 अप्रैल 2013 को या उसके बाद 19 वर्ष पूरा कर रही हैं
  • पारिवारिक आय 1,20,000 रूपये से अधिक नही है
  • गरीब और जरूरतमंद आवेदक
  • केवल 13-19 वर्ष की आयु की अविवाहित लडकियां
  • शैक्षिक आवश्यकता तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्राएं
  • शारीरिक रूप से विकलांग (40% विकलांगता) वाली लड़कियां

कन्याश्री प्रकल्प योजना Required Documents

  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्कूल के कागजात (मार्कशीट)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • BPL प्रमाण पत्र
  • आवेदक द्वारा गैर-वैवाहिक स्थिति की घोषणा
  • संस्थानों से पंजीकरण दस्तावेज़
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता और आईएफएससी कोड विवरण (छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के लिए)

कन्या श्री प्रकल्प योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आप कन्या श्री प्रकल्प योजना में निर्धारित सभी पात्रताओं को पूरा करते है और आपके पास समस्त जरूरी दस्तावेज हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं.

ये है कन्याश्री प्रकल्प योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया :

  • सबसे पहले आवेदक को संबंधित स्कूल / संस्थान से छात्रवृत्ति पंजीकरण आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • यह आवेदन फॉर्म आपके लिए स्कूल कार्यालय में मुफ्त में उपलब्ध करवाया गया हैं.
  • इस एप्लिकेशन फॉर्म में तीन भाग हैं; जिनमें आपको अपना व्यक्तिगत विवरण , संपर्क विवरण, पता और स्कूल विवरण को भरना होगा .
  • उसके बाद अपने माता-पिता के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान सम्बन्धित कॉलम में लगवाएं.
  • फिर आपको इस छात्रवृत्ति पंजीकरण आवेदन फॉर्म स्कुल के कार्यालय में जमा करवा देना है.
  • विभागाध्यक्ष छात्रों द्वारा प्रस्तुत पंजीकरण फॉर्म में विवरणों का सत्यापन करेंगे और कार्यालय की आधिकारिक मुहर लगा कर कन्याश्री के आधिकारिक पोर्टल ( wbkanyashree.gov.in ) पर अपलोड सफलतापूर्वक जमा करवा देंगे .
  • फॉर्म जमा होने के बाद आपको एप्लिकेशन नंबर मिल जाएगा जिसे अपने पास सुरक्षित कर ले ताकि भविष्य में आप अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सके .

Check Status of Kanyashree Prakalpa Application Form

कन्या श्री प्रकल्प योजना में अपने आवेदन की स्थिति प्राप्त करने के लिए आप यहाँ नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

  • सबसे पहले आप कन्याश्री प्रकल्प वेब पोर्टल के होम पेज https://wbkanyashree.gov.in पर जाएं.
  • यहाँ आपको Track Application पर क्लिक करना होगा . जैसा की आप इमेज में देख पा रहे है .
Track Application Status Kanyashree Prakalpa
  • इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से Year और Type of Scheme : Annual Scholarship / One Time Grant चयन करें .
  • उसके बाद अपनी Applicant Id और Date of Birth डाले
  • फिर कैप्चा दर्ज कर Submit पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी.
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here