Berojgari Bhatta Rajasthan Apply Online Registration Form 2021 | Berojgari Bhatta Online Registration | Rajasthan Unemployment Allowance 2021| बेरोजगारी भत्ता राजस्थान 2020-21 | बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान | राजस्थान सरकार बेरोजगारी भत्ता स्कीम 3000-3500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 :- प्रदेश के बेरोजगार युवाओं (Jobless youths) के लिए राज्य सरकार की और से खुशखबरी निकल कर आ रही है । राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने राज्य के Unemployed युवक व युवतियों के लिए Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana (Unemployment Allowance) की घोषणा की है । जी हाँ दोस्तों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सभी पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों को 3000 रुपए प्रतिमाह और युवतियों को 3500 रूपये प्रतिमाह Berojgari Bhatta देने की घोषणा की है। यह बेरोजगारी भत्ता 1 मार्च 2019 से दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 जनवरी 2019 राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि हमारी पिछली सरकार में युवाओं को 600 रुपए प्रतिमाह भत्ता देने की शुरुआत की थी। इस बार चुनावी घोषणा पत्र में भी हमने सबको 600 रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया था। परन्तु अब इसे 600 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए से 3500 तक रुपए किया जा रहा है। ताकि पढ़े -लिखे बेरोजगार नौजवान अपने आगे के jobs compilation की तैयारी जारी रख सकेंगे।
इसे भी देखें: Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration / Login
Rajasthan Berojgari Bhatta योजना के मुख्य बिन्दु
- योजना का लाभ राज्य के 1 लाख युवाओ को मिलेगा ।
- इस योजना से राज्य सरकार पर लगभग 524 करोड़ रूपये का भार आएगा ।
- बेरोजगारी भत्ते के लिए अंतिम तारीख ? जब मर्जी आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
- बेरोजगार भत्ता राशी 2 वर्ष तक ही मिलेगी और एक अभियार्थी को एक बार ही मिलेगी
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता 2021
- Berojgari Bhatta योजना में आवेदन करने के लिए राजस्थान का निवासी होना जरूरी है ।
- आवेदनकर्ता की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ।
- बेरोजगार युवक द्वारा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) होना जरूरी है।
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए जरूरी कागजात
- दसवी की अंकतालिका
- राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त सस्थान से Graduation या Post Graduation की Degree होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास स्वयं का Aadhar Card ,Voter Card होना अनिवार्य है ।
- आवेदन करने के लिए वोटर कार्ड का भी होना अनिवार्य है ।
- आवेदन करने के लिए राजस्थान का बोनाफाइड और Residence Certificate (मूल निवास) भी होना चाहिए ।
- रोजगार निदेशालय (Directorate of employment) का निर्धारित स्व घोषणा पत्र (जो आपको इमित्र पर मिल जायेगा )
- SBI BANK Account की Passbook.
How To Apply Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form
Check Out Here Full Information In Hindi Step by Step About How to Apply Online for Unemployment Allowance 2021 (Berojgari Bhatta) in Rajasthan.
- Rajasthan Berojgari Bhatta 2021 में Online Registration करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करें
- अब इस वेबसाइट पर पहली बार आवेदन करने के लिए साइट पर रजिस्ट्रेशन करते हुए एसएसओ आईडी (SSOID) बनायें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया पेज खुलेगा, उसमे अपनी सारी डिटेल्स One by One Fill करे।
- अपना सही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरे ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी ना आये ।
- सभी Option Fill करने के बाद Submit पर क्लिक कर दे ।
- आपका रजिस्ट्रेशन लॉगिन आईडी और पासवर्ड, आपकी ईमेल या मोबाइल पर मैसेज के द्वारा आ जायेगा।
- अब आवेदक को इस लॉगिन आईडी पासवर्ड के द्वारा (sso rajasthan) राजस्थान गवर्मेंट ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin में login करना होगा.
- योजना के लिए Application form भरें और सारी डिटेल्स सही से देख लेने के बाद उसे Submit कर दें। आप इस फॉर्म का Print Out भी निकाल लें।
Raj Berojgari Bhatta 2021 Important Govt. Links
बेरोजगारी भत्ते की चालू-बंद की स्थिति ऑनलाइन जानने के लिए | Click Here |
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म भरने के लिए | Click Here |
FAQs About Rajasthan Berojgari Bhatta
राजस्थान में बेरोजगारी भत्ते के लिए आप अपने नजदीकी ईमित्र से या ऑफिसियल वेबसाइट से भर सकते है .
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के मुताबिक राज्य के सभी ग्रेजुएशन(BA,BSC,B.Com) या पोस्ट ग्रेडुएशन बेरोजगार युवकों को 3000 रुपए प्रतिमाह और युवतियों को 3500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।
Here You Will Read About Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2021 (Unemployment Allowance) Information In Hindi.We Hope This Information will be useful to you.
[…] ये भी पढ़े : राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2020 […]
[…] संबल योजना” (Mukhyamantri Yuva Sambal Yojna)रखा है । इस Uemployment Allowance Scheme के अंतर्गत राज्य के शिक्षित युवाओं को […]
Ghar pachara p.s Bajpatti d Sitamarhi
Pin code 843314 p.s Bajpatti d.Sitamarhi