राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2020: एईएन, जेईएन, क्लर्क सहित विभिन्न 1540 पदों के लिए जल्द जारी होगी अधिसूचना

0
Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2020 For 1540 Vacancy
Advertisement

Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2020 For 1540 Vacancy: राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य की पांचो बिजली कम्पनियों ( RVUN, RVPN, JVVN, AVVN, and JDVVN) में कर्मचारियों की भर्ती की पूरी पूरी सम्भावना है । राज्य सरकार के उर्जा मंत्री बीडी कल्ला के अनुसार इस भर्ती की अधिकारिक सुचना अगले महीने जारी कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक राजस्थान बिजली विभाग में 1540 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमे AEN , JEN , जूनियर अकाउंटेंट , स्टेनोग्राफर , इन्फोर्मेशन असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जायेगी । इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के लिये शेक्षणिक योग्यता 4 वर्षीय इंजनीयर डिग्री , पोलेटेकनिक डिप्लोमा , आईटीआई डिप्लोमा व 12th क्लास निर्धारित है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व वित् मंत्रालय ने इस भर्ती को आयोजित करने की मंजूरी पर मोहर लगा दी है । यह भर्ती जयपुर , जोधपुर , अजमेर समेत राज्य की पांचो बिजली कम्पनियों में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए की जा रही है ।

उर्जा मंत्री बीडी कल्ला के अनुसार कोरोना का खतरा कम होते ही यह भर्ती पूर्ण करवा दी जाएगी । पूरी सम्भावना है की Rajasthan Bijli Board Bharti Recruitment 2020 सितम्बर माह में आवेदन शुरू हो जायेंगे । इस भर्ती में चयन के लिए राज्य द्वारा एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी । इस Jvvnl Recruitment 1540 Post 2020 में चयनित अभिर्थियो को राज्य में ही इन्ही पांचो कम्पनियों में नियुक्ति दी जाएगी । इस बार अभ्यर्थियों को पांचो कम्पनियों के लिए अलग अलग आवेदन करने की आवश्यकता नही , इस बार पांचो कम्पनियों के लिए एक ही आवेदन होगा । हम इस आर्टिकल में इस भर्ती की सम्भावित पात्रताएं देने जा रहे है , इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आते ही हम इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे, इसीलिए आप समय समय पर हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।

हरियाणा सर्किल में पोस्टमैन समेत 58 पदों पर भर्ती

राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2020

विभाग राजस्थान बिजली विभाग
विज्ञापन संख्या coming soon
पदनाम AEN, JEN, जूनियर अकाउंटेंट , स्टेनोग्राफर , इन्फोर्मेशन असिस्टेंट
कुल पदों की संख्या 1540 (सम्भावित)
आवेदन दिनाकं सितम्बर माह (सम्भावित)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया प्रतियोगी परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in

Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2020 Details

Rajasthan Bijali Vibhag 1540 Post News

Jvvnl Recruitment 1540 Post 2020 में पदवार विवरण-

पदनाम रिक्तियों की संख्या
AEN , JEN1025
लेखा कार्मिक विंग 15
मंत्रालयिक कर्मचारी 500
कुल पद 1540

शैक्षणिक योग्यता-

  • AEN / JEN के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्युट से 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
  • लेखा कार्मिक विंग के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पोलेटेकनिक डिप्लोमा या इसके समकक्ष डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
  • इस Jvvnl Recuirtment 1540 Post 2020 भर्ती में अन्य पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10th, 12th, आईटीआई , Rscit, डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

आयुसीमा –

इस आर्टिकल में लिखी गई निर्धारित आयुसीमा सम्भावित है ऑफिसियल नोटिफिकेशन आते ही ही हमारा यह आर्टिकल अपडेट कर दिया जायेगा जिससे आपको सत्यापित जानकारी मिल जाएगी । वैसे तो आवेदन करने के लिए निर्धारित आयुसीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक हो सकती है तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आयु सीमा में छुट देय होगी। तथा अलग अलग रिक्त पदों पर अलग अलग आयुसीमा निर्धारित की जाएगी जैसे इंजीनियरिंग पदों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष होगी ।

Advertisement

चयन प्रक्रिया-

इस भर्ती में चयन के चार चरण होंगे आवेदक को इस भर्ती में Final selection के लिए सभी चरणों में Qualify करना होगा तभी उसे नियुक्ति मिलेगी । ये चरण निम्नानुसार होंगे –

  • लिखित परीक्षा
  • कोशल जाँच
  • अंतिम परिणाम
  • दस्तावेज सत्यापन

Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2020 आवेदन कैसे करें

Power & Electricity Department Rajasthan Recruitment 2020 For 1540 Post के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा तथा वहां आपका पंजीकरण करना होगा पंजीकरण होते ही आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा उसमे मांगी गई सभी जानकारियां भर दे तथा अपना फॉर्म submit कर दें इस तरह आपका आवेदन इस भर्ती में हो जायेगा ।

निष्कर्ष- प्रिय अभ्यर्थीगण इस Rajasthan Bijali Vibhag Bharti 2020 से जुड़ी सभी सम्भावित पात्रताएं व अन्य जानकारियां आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी है, और इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होते ही हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अवगत करवा देंगे ,अगर आपको इस भर्ती से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आती है तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे….धन्यवाद

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here