REET Exam 2021: 3rd ग्रेड के 32000 Teachers पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें फॉर्म अप्लाई

0
REET Exam 2021
Advertisement

REET Exam 2021: राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2021) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये जा रहे है . 3rd ग्रेड के 32000 Teachers पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं. प्रदेश के सभी इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी रीट भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप प्रदान की गई है.

Latest Update: 05-02-2021 10:27 P.M.

Reet 2021 Online Application Form Date Extended:

राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2021) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई करने की तारीखों महत्वपूर्ण में बदलाव किया गया है . जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत नही किया है वो अब 20 फरवरी 2021 तक अपना फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है. जी हाँ अब पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2021 कर दी गई है।

Reet 2021 Online Application Form Date Extended

REET 2021 Official Notification Released [OUT]

Advertisement

So You Can Check Out Here REET Exam 2021 Apply Online Form, Eligibility Criteria, Last Date, Exam Date, New Syllabus & Official Website Information in Hindi.

Rajasthan REET 2021 Exam Details

Organization NameBoard of Secondary Education, Rajasthan
Exam NameREET (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher)
Post NameGrade III Teacher
REET 2021 Exam Date 25th April 2021
Online Form Starting Date11th January 2021
Closing Date For REET 202120 February 2021
REET 2021 Vacancies 32000
REET 2021 Admit Card14th April 2021
CategoryGovt. Jobs
Selection ProcessWritten Test – Interview
Job LocationRajasthan
Official Siterajeduboard.rajasthan.gov.in

Download REET 2021 Official Notification in PDF

रीट भर्ती परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई करने इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पात्रता मापदंड सूची, आवेदन प्रक्रिया, आयु, आवेदन फॉर्म भरने की तारीख और अंतिम तिथि, आवेदन फीस, एग्जाम तारीख, एडमिट कार्ड, लेवल-1st और 2nd के लिए सिलेबस और ऑफिसियल वेबसाइट की जानकारी प्राप्त करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना की पीडीएफ फाइल को नीचे दिए लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

Press Vigyapti REET-2021

REET 2021 Important Downloads Links:-

Press Vigyapti REET-2021
Detailed Vigyapti REET-2021
FAQ REET-2021
Sample Form REET-2021
LEVEL-1 Syllabus REET-2021
LEVEL-2 Syllabus REET-2021
REET-2021 Video Help for Form Filling 
Reet 2021 Online Application Form Date Extended Notification
Exam Detailed Vigyapti REET-2021

रीट भर्ती परीक्षा 2021 की अधिक जानकारी के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग के ऑफिसियल पोर्टल www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं ।

रीट एग्जाम 2021 महत्वपूर्ण तिथियाँ:-

REET 2021 तारीखें
ऑनलाइन आवेदन11 जनवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 फरवरी 2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि14 अप्रैल 2021
रीट 2021 परीक्षा तिथि25 अप्रैल 2021

REET Exam 2021 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे अप्लाई करें

रीट परीक्षा 2021 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जनवरी से 20 फरवरी 2021 के दौरान राजस्थान शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है..

ऐसे करें आवेदन फॉर्म अप्लाई:-

Apply Online Form for REET 2021-Rajasthan-Eligibility-Examination-for-Teachers

1- आवेदन के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
2- होमपेज पर आपको REET-2021 लिखा नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
3- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे सबसे पहले आप Register & Generate Fee Challan For REET-2021 पर क्लिक करें।
4- इस फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी Name of Candidate, Father’s Name, Mother’s Name, Date of Birth और Mobile No सही से भरें।
5- उसके बाद दूसरे सेक्शन में परीक्षा लेवल का चुनाव करें और फीस का भुगतान करें।
6- रजिस्ट्रेशन करने और फीस जमा कराने के बाद अब Fill Application Form For REET-2021 के लिंक पर क्लिक करें।
7- यहाँ अब आपको Registration(Challan) Number ,Mother’s Name और Date of Birth दर्ज कर आगे बढ़े , अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई पूरी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दे।
8- अंत में फॉर्म की एक प्रति भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।

इस प्रकार आप रीट एग्जाम 2021 के लिए अपना आवेदन फॉर्म सफलतापुर्वक अप्लाई कर लेंगे ।

ध्यान दें:

  • अभ्यर्थी कृपया अपना उपरोक्त विवरण जांच लें, भविष्य में इसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं हो पायेगा।
  • अभ्यर्थी कृपया अपना परीक्षा का स्तर (जिसके लिए वह पात्र है) जांच लें, एक बार परीक्षा शुल्क जमा कराने के पश्चात परीक्षा शुल्क लौटाया नहीं जावेगा।

REET 2021: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर

सवाल: रीट के फॉर्म कब भरे जाएंगे ?

जवाब : REET 2021 के लिए आवेदन फॉर्म पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से प्रारम्भ हो चुकी है।

सवाल : रीट के फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है ?

जवाब : आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

सवाल: रीट परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड कब जारी होंगे ?

जवाब : एडमिट कार्ड 14 अप्रैल 2021 को जारी किये जायेंगे ।

सवाल : रीट 2021 की एग्जाम डेट क्या है ?

जवाब : REET 2021 परीक्षा इस वर्ष 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी ।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here