SSB Constable Recruitment 2020 |सशस्त्र सीमा बल में 1522 कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती

0
SSB Constable Recruitment 2020
Advertisement

SSB Constable Recruitment 2020 : ministry of home affairs ने सशस्त्र सीमा बल में 1522 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है | Sashastra Seema Bal ने इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये जा रहे है | इस भर्ती में ट्रेड्समैन के कांस्टेबल ड्राइवर , लेबोरेट्री असिस्टेंट ,वेटनरी ,आया ,कारपेंटर ,प्लम्बर ,पेंटर ,टेलर ,काबलर,गार्डनर ,कुक ,नाई , वाशरमैन, जलवाहक , सफाईवाला, और वेटर के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गये है |

यदि आप इस भर्ती की दी गई पात्रता को पूरा करते है, तो इसकी अधिसूचना जारी होने की तिथि से लेकर 30 दिनों तक की अवधि में आप इस ssb tradesman भर्ती में आवेदन प्रस्तुत सकते है | रिमोट एरिया के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की समय सीमा 37 दिन है | इस भर्ती में भारत के अलावा नेपाल व भूटान के अभ्यर्थी जो इस भर्ती की पात्रता पुरी करते हो वो भी इसमें आवेदन कर सकते है |

Ministry of Home Affairs ने 2019 में हुई BSF Tradesman 2019 भर्ती की तर्ज पर ही सशस्त्र सीमा बल में ट्रेड्समैन की कमी को देखते हुए इस SSB Constable Recruitment 2020 भर्ती को मंजूरी दी है | इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई इस भर्ती की पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ कर ही आवेदन करें |

इंडियन आर्मी भर्ती 2020 राजस्थान अप्लाई आवेदन फॉर्म

Table of Contents

Advertisement

Highlights of SSB Constable Recruitment 2020

विभाग सशस्त्र सीमा बल (ssb)
विज्ञापन संख्या CTs/2020
पदनाम कांस्टेबल (ट्रेड्समैन)
कुल पदों की संख्या 1522
नोटिफिकेशन डेटNotification was released on July 28, 2020
आवेदन की अंतिम तारीख28 अगस्त 2020 (नोटिफिकेशन जारी होने के तारीख से 30 दिन तक फॉर्म अप्लाई किये जा सकते है, रिमोट ऐरिया-37 दिन तक)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ssbrectt.gov.in/

पद/ वेतनमान

पदनाम रिक्तियों की संख्यावेतनमान (सैलरी) /माह
कांस्टेबल ( ट्रेड्समैन )152221700 – 69100/-

SSB Constable Recruitment 2020 का पदवार विवरण –

post nameUREWSOBCSCSTtotal post
कांस्टेबल ड्राईवर (सिर्फ पुरुष)1483611424531574
कांस्टेबल लेबोरेट्री असिस्टेंट 0501105021
कांस्टेबल वेटरनरी 6715421918161
कांस्टेबल आया (सिर्फ महिला )0200201005
कांस्टेबल कारपेंटर 010000203
कांस्टेबल प्लम्बर 00010001
कांस्टेबल पेंटर 050102020212
कांस्टेबल टेलर 11020020520
कांस्टेबल कॉबलर1602020020
कांस्टेबल माली 080010009
कांस्टेबल कुक (पुरुष)12323402521232
कांस्टेबल कुक (महिला)120206040226
कांस्टेबल वाशरमैन (पुरुष)270724082692
कांस्टेबल वाशरमैन (महिला)140107030328
कांस्टेबल नाई (पुरुष)280508082675
कांस्टेबल नाई (महिला)0300504012
कांस्टेबल सफाईवाला (पुरुष)350831090689
कांस्टेबल सफाईवाला (महिला)120110040128
कांस्टेबल जलवाहक (पुरुष)4410271406101
कांस्टेबल जलवाहक (महिला)050103020112
इनके अलावा वेटर की भी 1 post है जिस पर st के आवेदक ही आवेदन कर सकते है |

SSB Constable Recruitment 2020 में आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता –

इस भर्ती की आवश्यक शैक्षणिक योग्यता मेट्रिकुलेशन(10वी कक्षा) रखी गई है आवेदक की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास होनी चाहिए | अगर आप इस निर्धारित योग्यता के पात्र है तो इस भर्ती में अपना फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है | ये निर्धारित योग्यताये निम्नानुसार-

पदनाम आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल ड्राईवर (सिर्फ पुरुष)21 से 27 साल मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी या इसके समकक्ष तथा वैलिड हेवी ड्राइविंग लाइसेंस |
कांस्टेबल लेबोरेट्री असिस्टेंट18 से 25 साल मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी साइंस सब्जेक्ट के साथ |लेबोरेट्री असिस्टेंट कौर्स का सर्टिफिकेट |
कांस्टेबल वेटरनरी18 से 25 सालमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी साइंस सब्जेक्ट के साथ | वेटनरी सर्टिफिकेट व एक साल का ट्रीटमेंट अनुभव |
कांस्टेबल आया (सिर्फ महिला )18 से 25 सालमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी साइंस सब्जेक्ट के साथ |रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित फर्स्ट एड सर्टिफिकेट कौर्स पास अथवा ट्रेंड दाई द्वारा प्रशिक्षण लिया हुआ होना चाहिए | सम्बन्धित स्ट्रीम में एक साल का अनुभव |
कांस्टेबल कारपेंटर,प्लम्बर,पेंटर18 से 25 सालमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी / सम्बन्धित स्ट्रीम में दो साल का अनुभव अथवा सम्बन्धित स्ट्रीम में एक वर्षीय आईटीआई तथा एक साल का अनुभव अथवा दो साल का डिप्लोमा तथा ट्रेड टेस्ट पास किया हुआ होना चाहिये |
कांस्टेबल टेलर,कॉबलर,माली,कुक,वाशरमैन,नाई,सफाईवाला,जलवाहक,वेटर 18 से 23 साल मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास | सम्बन्धित ट्रेड में दो साल का कार्यानुभव | अथवा सम्बन्धित स्ट्रीम में एक वर्षीय डिप्लोमा तथा एक साल का अनुभव | 2. सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई , ट्रेड टेस्ट पास |

SSB Constable Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क

  • सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए शुल्क -100 /-
  • एससी/एसटी/ भूतपूर्व सैनिक / और महिला आवेदकों का कोई शुल्क देय नही है |

Release SSB Constable Recruitment 2020 Notification

SSB Constable Recruitment 2020 में आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड /वोटर आईडी / पैन कार्ड
  • आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  • 10वी की मार्कशीट
  • ट्रेड सम्बन्धित दस्तावेज
  • कार्यानुभव प्रमाण पत्र अगर हो तो
  • पासपोर्ट साइज फोटो

SSB Constable Recruitment 2020 में आवेदन कैसे करें –

How to Apply SSB Constable Recruitment 2020: इस भर्ती में ऑनलाइन भरे गये आवेदन ही मान्य किये जायेंगे अन्य किसी भी प्रकार से किये गये आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे , इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पहले पढ़ ले फिर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ssbrectt.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन पत्र खोल ले तथा उसमे मांगी गई सभी जानकारियां पूर्णतया सही भरकर अपना फॉर्म submit कर दे इस तरह आपका SSB Constable Recuirtment 2020 में आपका फॉर्म अप्लाई हो जायेगा |

Recruitment Sashastra Seema Bal Helpline Number:

Q.सशस्त्र सीमा बल (ट्रेड्समैन) 2020 में कितने पदों पर भर्ती हो रही है और कोन कोन सी ट्रेड है ?

Ans.सशस्त्र सीमा बल 2020 में 1522 कांस्टेबल के पदों पर ये भर्ती हो रही है ,तथा इस भर्ती में ट्रेड्समैन के कांस्टेबल ड्राइवर , लेबोरेट्री असिस्टेंट ,वेटनरी ,आया ,कारपेंटर ,प्लम्बर ,पेंटर ,टेलर ,काबलर,गार्डनर ,कुक ,नाई , वाशरमैन, जलवाहक , सफाईवाला, और वेटर की ट्रेड पर ये भर्ती हो रही है |

Q.SSB Constable Recuirtment 2020 में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता व दस्तावेज क्या है ?

Ans.इस भर्ती की आवश्यक शैक्षणिक योग्यता मेट्रिकुलेशन(10वी कक्षा) रखी गई है आवेदक की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास होनी चाहिए | तथा आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड /वोटर आईडी / पैन कार्ड ,आधार लिंक मोबाईल नम्बर, 10वी की मार्कशीट, ट्रेड सम्बन्धित दस्तावेज, कार्यानुभव प्रमाण पत्र अगर हो तो तथा पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए |

प्रिय दोस्तों हमने इस SSB Constable Recruitment 2020 भर्ती से सम्बन्धित सभी जानकारी इस आलेख के माध्यम से आपको देने की हरसम्भव कोशिश की है फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है ,हम आपकी समस्या का हल करने की हरसम्भव कोशिश करेंगे …..धन्यवाद

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here