इंडियन आर्मी भर्ती 2020 राजस्थान अप्लाई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म :Army Bharti Rally Rajasthan

2
Rajasthan Army Bharti Recruitment 2020-21
Advertisement

Army Bharti Rajasthan 2020: श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ , चुरू (ARO Jhunjhunu ) जिलों के पात्र अभ्यर्थीयों के लिए भारतीय सेना में भर्ती रैली 2020-21 आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पात्र अभ्यर्थी 8 अगस्त 2020 से लेकर 22 सितम्बर 2020 तक अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है। अबकी बार ये Indian army recuirtment rally 2020 सरदारशहर में होने का अनुमान है। अगर पदों की बात की जाये तो अबकी बार सोल्जर (general duty ),सोल्जर टेकनिकल ,और सोल्जर ट्रेड्समैन , हॉउस कीपर व मैस कीपर के पदों पर भर्ती की जाएगी । इस भर्ती रैली के आयोजन की तारीखों का भी ऐलान भारतीय सेना कर चुकी है ।

7 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 के मध्य यह Indian army recuirtment rally 2020 भर्ती आयोजित की जाएगी, लेकिन कोरोना महामारी (Covid-19 Epidemic) की वजह से अगर तारीखों और रैली की जगह में परिवर्तन किया जाता है तो आपको सूचित कर दिया जायेगा। इस भर्ती के एडमिट कार्ड आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दियें जायेंगे।

Rajasthan Police Bharti 2020 Notification for 326 Fourth Class

Highlights of Indian Army Bharti Recuirtment Rally 2020

विभाग भारतीय थल सेना विभाग
पदनाम सोल्जर (general duty),सोल्जर टेकनिकल,सोल्जर ट्रेड्समैन
आवेदन दिनाकं 8 अगस्त 2020 से लेकर 22 सितम्बर 2020 तक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
भर्ती दिनाकं 7 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 के मध्य
चयन प्रक्रियाशारीरिक दक्षता परीक्षा ,लिखित परीक्षा,डोक्युमेन्ट्स वेरिफिकेशन ,मेडिकल टेस्ट
ऑफिसियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/

Rajasthan Army Bharti Rally 2020-21 Calendar

  • बीकानेर संभाग : बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़
  • जयपुर संभाग : जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनूं
  • जोधपुर संभाग : जोधपुर , बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही, जैसलमेर
  • अजमेर संभाग : अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक
  • कोटा संभाग : कोटा, झालावाड़, बारां
  • भरतपुर संभाग : भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, धाौलपुर
  • उदयपुर संभाग : उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़

Rajasthan Army Rally 2020 शारीरिक दक्षता व शैक्षणिक योग्यता

भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है, फिजिकल फिटनैस टेस्ट और शैक्षणिक योग्यता अगर आपकी फिजिकल फिट है तथा आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखतें है तो आप इस भर्ती के तहत आवेदन कर सकते है | इस भर्ती में जो भी फिजिकल फिटनेस तथा मांगी गई शैक्षणिक योग्यता मानक निर्धारित किये गये वो निचे दिए गये यदि आप इन मानको पर खरा उतरते है तो आप इस Indian Army Bharti 2020 Rajasthan में आवेदन अवश्य करें .

Advertisement
पदनाम आयु सीमा इन तिथियों के मध्य जन्म ऊंचाई वजन सीना माप शैक्षणिक योग्यता
सोल्जर (general duty)17 1/2 से 21 साल के बीच1 अक्तूबर 1999 से 1 अप्रेल 2003 के मध्य 170 सेमी.50kg77 सेमी.सामान्य (फुलावट 5 सेमी.)
क्लास 10th 45% के साथ पास व प्रति सब्जेक्ट 33% अंक अनिवार्य
सोल्जर टेकनिकल17 1/2 से 23 साल के बीच1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रेल 2003 के मध्य 170 सेमी.50kg77 सेमी.सामान्य (फुलावट 5 सेमी.)इंटरमीडिएट(10+2)पास साइंस,फिजिक्स ,केमेस्ट्री ,मैथ ,इंग्लिश , विषयों के साथ 50% अंक होने चाहिए तथा प्रत्येक सब्जेक्ट में 40% अंक हो
सोल्जर ट्रेड्समैन 10th पास 17 1/2 से 23 साल के बीच1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रेल 2003 के मध्य170 सेमी.48kg76 सेमी.सामान्य (फुलावट 5 सेमी.)सीधी 10th क्लास पास होनी चाहिये,पर प्रति सब्जेक्ट 33% अंक अनिवार्य
सोल्जर ट्रेड्समैन 8th पास 17 1/2 से 23 साल के बीच1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रेल 2003 के मध्य170 सेमी.48kg76 सेमी.सामान्य (फुलावट 5 सेमी.)सीधी 8th क्लास पास होनी चाहिए ,पर प्रति सब्जेक्ट 33% अंक अनिवार्य
सोल्जर हाउसकीपर ,मैस कीपर 17 1/2 से 23 साल के बीच1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रेल 2003 के मध्य170 सेमी.48kg76 सेमी.सामान्य (फुलावट 5 सेमी.)सीधी 8th क्लास पास होनी चाहिए ,पर प्रति सब्जेक्ट 33% अंक अनिवार्य
COBSE, AICTE, CBSE द्वारा / NIOS से संबद्ध शिक्षा बोर्डों द्वारा जारी शिक्षा प्रमाण पत्र
वालो को ही इस भर्ती में पात्र माना जाएगा |

राजस्थान आर्मी भर्ती रैली 2020 में शारीरिक दक्षता परीक्षा में छुट वाले वर्ग

आर्मी भर्ती रैली में ऐसे कुछ वर्ग होते है जिन्हें आर्मी की तरफ से शारीरिक दक्षता में विशेष छुट दी जाती है उन वर्गो का विवरण निम्नानुसार है –

वर्ग ऊंचाई में छुट सीने में छुट वजन में छुट
1.सर्विसमैन (sos) / भूतपूर्व सैनिक (एसओईएक्स) /
युद्ध विधवा (SOWW) / पूर्व सैनिकों की विधवाएँ
2 सेमी.1 सेमी.2 kg
2.एक युद्ध विधवा के दत्तक पुत्र / दामाद को, यदि उसके पास नहीं है
सिपाही / सेवारत पुत्र का कानूनी रूप से गोद लिया पुत्र सहित
पूर्व सैनिक
2 सेमी. 1 सेमी. 2 kg
3.उत्कृष्ट खिलाड़ी (Excellent player)2 सेमी.3 सेमी.5 kg

आर्मी की दौड़ कितनी और कितने मिनट की होती है ?

आर्मी भर्ती में फिजिकल फिटनेस के लिए 1600 मीटर दोड़ होती है जिसमे लगने वाले समय के आधार पर अंको का निर्धारण किया जाता जो की निचे सारणी में दर्शाया गया है –

समय ग्रुप नम्बर निर्धारित अंक
5 मिनट 30 सेकंड में दोड़ करने वाले 1 (ए श्रेणी)60 अंक
5 मिनट 45 सेकंड में दोड़ करने वाले 2 (बी श्रेणी)48 अंक

आर्मी भर्ती रैली 2020 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड |वोटर आईडी
  • 8वी ,10वी ,12वी की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • आधार लिंक मोबाईल नम्बर

आर्मी भर्ती रैली 2020 में आवेदन कैसे करें –

  • इस indian army recuirtment rally 2020 आवेदन के लिए आपको सबसे पहले indian army की ऑफिसियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाना होगा | यहाँ सबसे पहले आपको एक केप्चा भरना होगा, उसके बाद इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा |
  • मुख्य पृष्ठ खुलने के बाद यहाँ एक कॉलम बना होगा Jco/Or Enrolment इस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आगे एक पृष्ठ खुलेगा |
  • उस पृष्ठ में 2 कॉलम होंगे new registre व Already Registered अगर आप पहले से ही इस वेबसाइट पर Registered तो Already Registered पर क्लिक करें अन्यथा new registre पर क्लिक करें |
  • new registre पर क्लिक करते ही आआगे एक पेज खुलेगा जिस पर लिखा होगा Personal Details इसके निचे आपका पंजीकरण कॉलम होगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकारियां डालनी है जेसे आपके राज्य का नाम , आधार नम्बर ,खुद का नाम ,पिता का नाम ,माता का नाम , आपके मोबाईल नम्बर ,आपकी ईमेल आईडी , ये सभी जानकारियां देने के बाद आपको submit पर क्लिक कर देना है ,इस तरह आपका पंजीकरण इस वेबसाइट पर हो जायेगा |
  • पंजीकरण होने के बाद आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी तथा आपका आवेदन पत्र भी खुल जायेगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारियां भरकर आपको submit कर देना है , इस तरह आपका indian army recuirtment rally 2020 फॉर्म अप्लाई हो जायेगा |

Download Official Notification PDF File

नोट : अगर इस indian army recuirtment rally 2020 भर्ती में किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म सबमिशन फ़ैल हो जाता है तो वह अभ्यर्थी इस army rally bharti 2020 में भाग लेने के लिए पात्र नही होगा।

FAQs About Army Bharti 2020 Rajasthan

इंडियन आर्मी भर्ती 2020 राजस्थान कब निकलेगी ?

राजस्थान में इंडियन आर्मी की भर्ती निकल चुकी है, सभी पात्र अभ्यर्थी 8 अगस्त 2020 से लेकर 22 सितम्बर 2020 तक अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते है।

इंडियन आर्मी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?

इंडियन आर्मी भर्ती रैली में भाग लेने के इन्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन फॉर्म भारतीय थल सेना की Official Website www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया द्वारा प्रस्तुत करना होगा।

आर्मी भर्ती के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए आवश्यक शैक्षिक प्रमाण पत्र / अंकतालिका (8वी ,10वी ,12वी की मार्कशीट इत्यादि) । इसके अलावा आधार कार्ड/वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो की मुख्य रूप से आवश्यकता पड़ती है ।

इंडियन आर्मी भर्ती में उम्र कितनी चाहिए ?

इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए सैनिक पद हेतु आवेदक की उम्र 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए , वही तकनीक पद एवं (Steward, Chefs, Artisan (Wood Work), Washer Man, Dresser, minimum 33% in each subject.
Tailor and Support Staff) के लिए 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष के बीच में होनी चाहिए . इसके अलवा आरक्षित वर्गों के लिए कुछ छुट का भी प्रावधान होता है .अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें .

आर्मी की भर्ती में कितनी दौड़ होती है?

सेना भर्ती रैली में फिजिकल फिटनेस के तहत 1600 मीटर की दौड़ होती है, इस दुरी को 5 मिनट 30 सेकंड में पूरा करने पर आपको ए श्रेणी मिलती है जिसमे आपको 60 अंक मिलते है , वही इस दुरी को 5 मिनट 45 सैकण्ड में पूरा करने पर बी श्रेणी में रखा जाएगा और आपको 48 अंक मिलेंगे .

प्रिय दोस्तों उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई Indian Army Bharti Rajasthan 2020 की जानकारी आपको इसमें फॉर्म अप्लाई करने में सहायक सिद्ध होगी फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर बता सकते है आपकी समस्या हल करने के लिए हम हर समय तत्पर है ….धन्यवाद

Advertisement

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here