Toll-Free Number 14445 Issued For One Nation One Ration Card Yojana | वन नेशन वन राशन कार्ड योजना Helpline Number UP | राशन न मिलने पर हेल्पलाइन नंबर
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना टोल फ्री नंबर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के तहत शामिल सभी राशन कार्ड धारक उपभोक्ताओं के खाद्य सुरक्षा अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई ‘राष्ट्रीय राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी’ योजना । इस योजना में राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी को लेकर हो रही किसी भी प्रकार की असुविधा से सम्बन्धित जानकारी, मदद एवं शिकायत हेतु सरकार द्वारा राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर #14445 शुरू किया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अब देश में सभी राशनकार्ड कार्डधारक किसी भी राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की उचित मूल्य की दूकान से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना को लेकर यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है, आपकी प्रत्येक समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए सरकार द्वारा Toll Free Helpline Number की शुरुआत की जा चुकी है।
Toll Free Helpline Number Issued For One Nation One Ration Card Scheme
‘एक देश एक राशन कार्ड योजना‘ का उपभोग करने वाले लाभार्थी इस नंबर पर संपर्क कर करवाएं अपनी शिकायत दर्ज, तुरन्त होगा योजना सम्बन्धित सभी समस्याओं का निवारण।
योजना | हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर |
राष्ट्रीय राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सम्बन्धी शिकायत के लिए | 14445 |
नवम्बर तक मुफ्त राशन नहीं देने पर | 1800-180-2087, 1800-212-5512 और 1967 |
One Nation One Ration Card Yojana