उन्नत (उत्कृष्ट) किसान पुरस्कार योजना 50 हजार रुपये तक का पुरस्कार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

3
उत्कृष्ट किसान पुरस्कार योजना
Advertisement

उन्नत (उत्कृष्ट) किसान पुरस्कार 2020-21 ऑनलाइन आवेदन

उन्नत किसानी पुरस्कार योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक विकास एवं पुरानी केटी-किसानी परंपरा को छोड़ वैज्ञानिक पद्धति से खेती-बाड़ी की और अग्रसर करने के लिए काफी योजनाये संचालित की जाती है | इसी दिशा में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों (Farmers Schemes) के लिए उत्कृष्ट किसानी पुरस्कार योजना छत्तीसगढ़ (utkrisht kisan purskar Yojana Chhattisgarh) की शुरुआत की गई है | इस योजना के तहत उन किसानो को पुरस्कृत किया जायेगा जो सरकार द्वारा निर्धारित कृषि क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करेगा , जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान आधुनिक खेती की और प्रेरित होंगे | कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (Agriculture Technology Management Agency – ATMA) यानि आत्मा योजना का संचालन पुरे देश में किया जा रहा है |

गोधन न्याय योजना

Utkrisht Kisan Purskar Yojana Highlights

योजना का नाम उत्कृष्ट किसानी पुरस्कार योजना छत्तीसगढ़
योजना का उदेश्य किसानो को कृषि में आधुनिक खेती की और अग्रसर करना
पुरस्कार राशी राज्य स्तर पर चयनित प्रति किसान -50000 ,जिला स्तर पर -25000 ,खंड स्तर पर -10000 रूपये व एक एक प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा
चयनित किसान संख्या राज्य स्तर पर चयप्निरक्तरिया- 10 किसान ,जिला स्तर पर -10 ,खंड स्तर पर -5 किसानो का चयन होगा
आवेदन तिथि 1 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते है

Utkrisht Kisani Purskar योजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र-

इस योजना के तहत सरकार द्वारा कुछ कृषि क्षेत्र निर्धारित किये गये है जिनमे से मुख्य है दलहन -तिलहन ,पशुपालन ,मछली पालन ,बागवानी ,फसल उत्पादकता आदि |इन क्षेत्रो में जो भी किसान उल्लेखनीय कार्य करेगा उस किसान को सरकार नगद पुरस्कार (Cash prize) से सम्मानित करेगी , इस योजना में सम्मानित करने के लिए सरकार द्वारा तीन वर्ग (category) निर्धारित किये गये है , कार्य की उत्कृष्टता के आधार पर वर्ग का विभाजन कर उनके वर्ग के इनाम के हिसाब से किसानो को सम्मानित किया जायेगा |

Advertisement

उन्नत किसानी पुरस्कार योजना में पुरस्कार राशी एवं वितरण प्रक्रिया –

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानो को तिन स्तर पर सम्मानित किया जायेगा राज्य स्तर ,जिला स्तर ,व खंड स्तर ,वर्ग का निर्धारण किसान के कार्य के आधार पर होगा ,तीनो स्तर की जानकारी निचे के आल्लेख में दी जा रही है |

  • राज्य स्तर – इसके तहत धान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 2 किसान चयनित होंगे , बागवानी के लिए 2 ,मछलीपालन के लिए 2 , पशुपालन के लिए 2 , दलहन तिलहन के लिए 2 किसानो का चयन होगा , इन चयनित किसानो को राज्य स्तर प्रति किसान 50000 रूपये व एक एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा |
  • जिला स्तर -उत्कृष्ट किसानी पुरस्कार स्कीम के अंतर्गत जिला स्तर पर दलहन तिलहन में 2 किसान ,पशुपालन में 2 किसान ,मछली पालन में 2 , बागवानी में 2 , धान उत्पादन में 2 किसानो का चयन किया जायेगा , उन चयनित किसानो को जिला स्तर पर 25000 रूपये व एक एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा |
  • खंड स्तर – पर दलहन तिलहन में 1 किसान , धान उत्पादन में 1 किसान , पशुपालन में 1 किसान , मच्छली पालन में 1 किसान , बागवानी में 1 किसान का चयन किया जायेगा , इन चयनित किसानो को खंड स्तर पर प्रति किसान 10000 रूपये व एक एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा |

उन्नत किसान पुरस्कार योजना अधिकारिक विज्ञापन

उन्नत किसान पुरस्कार योजना अधिकारिक विज्ञापन

उन्नत (उत्कृष्ट) किसान पुरस्कार योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाईल नम्बर
  • स्वयं के नाम की कृषि भूमि के दस्तावेज
  • ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी या वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से हस्तांतरित प्रपत्र
  • खेती में आपके द्वारा अपनाई गई तकनीक व अन्य गतिविधियों की फोटो
  • किसान की खुद की फोटो

उत्कृष्ट किसान पुरस्कार योजना में आवेदन कैसे करें –

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले इस विभाग अधिकारिक (official Portal) वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसकी अधिकारिक वेबसाइट है http://agriportal.cg.nic.in/PortHi/
  • पोर्टल के होमपेज पर आपको एक कॉलम दिखाई दे रहा होगा, जिसमें नवीनतम गतिविधियाँ लिखा है जैसा की आप नीचे इमेज में देख पा रहे है .
उत्कृष्ट किसानी पुरस्कार योजना में आवेदन कैसे करें
  • उस कॉलम में आपको बहुत सी सूचनाएं दिखाई दे रही है जिसमें से एक है, तिलहन व दलहन आवेदन हेतु प्रपत्र |
  • उस पर क्लिक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें , डायरेक्ट लिंक उन्नत कृषक पुरस्कार आवेदन फॉर्म वर्ष 2020-21
  • इस उन्नत कृषक पुरस्कार आवेदन फॉर्म में किसान को अपनी सम्पूर्ण जानकारी को भरना होगा जैसे किसान का बायोडाटा > भूमि का विवरण >उपलब्ध संसाधन > एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) > दलहन / तिलहन फसल की कृषि कार्यमाला एवं फसल कटाई प्रयोग इत्यादि.
  • इस आवेदन फॉर्म में दर्ज समस्त जानकारियों को भरने के बाद सभी सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज लेकर अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी के पास जाकर इसे जमा करवा दें .

पीएम किसान FPO योजना 

Utkrisht kisan purskar yojana आवेदन फॉर्म –

आवेदन फॉर्म

Web Title : utkrisht Kisan Puraskar Scheme farmers get Up to Rs. 50 thousand prize apply online form

Advertisement

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here