Beti Bachao Beti Padhao Yojana (BBBP) क्या है ? | Ministry of Women’s & Child Development Welfare

0
Beti Bachao Beti Padhao Yojana Information In Hindi
Advertisement

क्या आप भारत सरकार द्वारा देश की बालिकाओं के संरक्षण और उन्हें सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही “Beti Bachao Beti Padhao Yojana” के बारे में जानना चाहते है ? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है इस आर्टिकल में हमने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ,स्वास्थ्य मंत्रालय , परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास के सयुंक्त प्रयासों द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ-बेटी बचाओ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी (Detailed Information in Hindi) हिन्दी में प्रदान की है .

Beti Bachao Beti Padhao Yojana (BBBP) जो की MoWCD, MoHFW और MoHRD की एक संयुक्त पहल है, और इस योजना की शुरुआत भारत में 22 January 2015 को की गई थी जो की वर्तमान (2019-20) में कार्यरत है ।

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना क्या है ? योजना की शुरुआत कब और किसने की ?

BBBP Scheme जैसा की ऊपर बतलाया गया है यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ,स्वास्थ्य मंत्रालय , परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास के सयुंक्त प्रयासों से देश की बालिकाओं को संरक्षण और उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई एक पहल है .

Beti Bachao Beti Padhao Yojana Information In Hindi
Beti Bachao Beti Padhao Yojana Information In Hindi

योजना का शुभारम्भ भारत के वर्तमान और तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 January 2015 को किया गया था । इस योजना को सबसे पहले देश के निम्न लिंगानुपात वाले 100 जिलों में प्रारम्भ किया गया था ताकि लिंगानुपात में बढ़ोतरी हो सके ।

Advertisement

 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य :

“बेटी बचाओ बेटी पढाओ” जो की एक सामाजिक योजना है और भारतीय समाज में लिंगानुपात के बढ़ते असंतुलन और महिलाओं के प्रति भेदभाव को दूर करने के उदेश्य से की गई है इस योजना के इसके अलावा योजना के और भी दायित्व है जिनकी सम्पूर्ण लिस्ट यहाँ दी गई है .

Check below Purpose of Beti Bachao Beti Padhao scheme in Hindi

  • तेजी से घट रहे लिंगानुपात (Sex Ratio) को बढ़ावा देना है ।
  • बालिकाओं का भविष्य एंव शिक्षा को सुनिश्चित करना ।
  • लड़के-लड़कियों में हो रहे भेदभाव को खत्म करना ।
  • लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना ।
  • समाज लोगो को अवगत कराना कि लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी देश का भविष्य है ।
  • घर में लिए जाने फेसलों में महिलाओ को बराबर भागीदार बनाया जाए ।
  • समाज में पनप रही कुरीतियों (सामाजिक बुराइयों ) को जड़ से खत्म करना है ।
  • बालिकाओ को शोषण से बचाना व उन्हें सही व गलत के बारे में अवगत कराना।
  • लड़कियों को अपने भविष्य के फैसले खुद लेने की स्वंत्रता प्रदान करना ।
  • बालिकाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देना ।
  • लड़कियों को सामाजिक और वितीय रूप से स्वंत्रता प्रदान करना ।
  • शिक्षा के साथ – साथ बलिकाओं को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना ।

इसलिए एक कहावत भी है ” यत्र नार्यस्तु पुजयन्ते रमन्ते तत्र देवता ” इसका अर्थ है की जहाँ नारियों का समान किया जाता है वहाँ देवता निवास करते है ।

BBBP योजना को शुरू करने का कारण :

आज हम बात कर रहें है ” बेटी बचाओ बेटी बचाओ ” योजना के बारे में तो भारत जैसे सांस्कृतिक और आदर्श विचारो वाले देश में ऐसा क्या
हुआ की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत करनी पड़ी । तो आइये जानते है  योजना को शुरू करने के पीछे के मुख्य कारणों के बारे में जानते है…

1. कन्या भ्रूण हत्या ।
2. महिलाओ के प्रति बढ़ती असुरक्षा ।
3. लेंगिक भेदभाव ।
4. बाल विवाह ।
5. बेटियों की पिछड़ी जनसंख्या ।
6. रैप , गैंगरैप , बलात्कार , शोषण जैसी दिनों दिन होने वाली घिनोनी हरकते ।

लिंगानुपात में गिरावट :

क्या आपको पता है ? भारत की बढती जनसंख्या के बावजूद हमारे यहाँ लड़कियों का लिंग अनुपात घटता जा रहा है जो की एक अति गम्भीर विषय है , 2001 की जनगणना के मुताबिक देश में प्रति 1000 लड़कों के पीछे जहां 927 लड़कियाँ थी वो 2011 में घटकर 918 पर आ गई.इससे हमे पता चलता है की हमारा देश अन्य देशों से कितना पीछे है ।

UNICEF (UK Nations International Children’s Emergency Fund) ने भी भारत में Child Sex Ratio (CSR) को 195 देशों की सूची में 41वें स्थान पर रखा है , UNICEF की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1901 में भारतीय पुरुषों की तुलना में 3.2 मिलियन महिलाएं कम थी और ठीक 100 वर्ष बाद यानि 2001 में यह संख्या लगभग 10 गुना बढ़कर 35 मिलियन तक पहुँच गई . यूनिसेफ के एक लेख में इसके बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है जिसे आप आगे दिए लिंक पर जाकर पढ़ सकते है . UNICEF  Child Sex Ratio in india

Beti Bachao Beti Padhao Yojana (BBBP) Disclaimer

भारत सरकार के महिला एवम बाल विकास मंत्रालय द्वारा एक advisory जारी की गई है जिसके तहत उन्होंने बतलाया है की कुछ Websites पर नीचे दिए पहलुओं का गलत ढंग से प्रयोग कर लोगों को गलत जानकारी प्रदान कर योजना के रजिस्ट्रेशन form और वित्तीय लाभ (नगद प्रोत्साहन राशि ) का झांसा देकर गुमराह किया जा रहा है .

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए पात्रता :
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना वित्तीय लाभ :
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के आवश्यक दस्तावेज :
  • How to Apply for PM Beti Bchao Beti Pdhao Yojana ?
  • beti bachao beti padhao scheme benefits 2 lakh

आपको जानकारी के लिए बता दे की इस योजना में ऐसा कुछ नही है

इस योजना के तहत सामाजिक व्यवस्था में बेटियों के प्रति जो रुढ़िवादी मानसिकता बनी हुई है सिर्फ उसे बदलने और समाज में बेटियों की शिक्षा और आत्मसम्मान को बल प्रदान करना और PC व PNDT अधिनियम को सख्ती से लागू करना है .जिसे महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर दयां आकर्षित किया जा सके .

नोट : यह योजना किसी भी प्रकार से DBT (Direct Benefit Transfer) योजना नही है .

WCD द्वारा जारी इस advisory को Hindi और English  में पढने के लिए निचे दिए लिंक पर जाए  ..

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लाभ :

  • इस योजना में लड़कियों की पढ़ाई तथा आर्थिक विकास में सहायता मिलेगी ।
  • अभिवावक अपनी बेटियों की पढ़ाई के प्रति जागरूक होंगे ।
  • कन्या भ्रूण हत्या में कमी आएगी ।
  • इससे लड़के और लड़कियों के बीच हो रहे भेदभाव में कमी आएगी ।
  • लड़कियों के जीवन स्तर में बहुत सुधार होगा ।
  • समाज से रुढिवादिता को ख़त्म करने में सहायता मिलेगी।
  • राष्ट्र के विकास और उन्नत्ति का मार्ग खुलेगा  ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एप्लीकेशन आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़

अगर आपके घर भी बेटी का जन्म हुआ है तो आपको भी इस प्रधानमंत्री बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत अपनी बिटिया का पंजीकरण करवाने और इसके form को भरकर अपने नजदीकी बैंक शाखा अथवा डाकघर (पोस्ट ऑफिस) में जमा करवाने के लिए किसी द्वारा कहा जाता है तो आपको बता दे की इस योजना के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन form नही है और न ही इसके तहत किसी प्रकार का कोई वित्तीय लाभ (नगद प्रोत्साहन राशि ) प्रदान किया जाता है । यह योजना सिर्फ और सिर्फ समाज में जागरूकता लाने के लिए शुरू की गई है ।

आप भारत सरकार द्वारा जारी किया गया  यह सर्कुलर पत्र पढ़ सकते हैं जिसमे आपको ऐसी फ़र्जी स्कीमों से सावधान रहने की हिदायत दी गई  है।

अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा और ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो इसके बारे में हमें लगता है अब आपको ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नही रही है और उम्मीद करते है की अब आप इस योजना को लेकर किसी के बहकावे में नही आयेंगे .

Beti Bachao Beti Padhao Yojana Form से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए

आप यहाँ क्लिक कर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए .

इसे भी पढ़े सम्बन्धित योजना:

अगर आप बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

और अगर योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये जिसका लिंक उपर दिया है  । धन्यवाद

Also Searches related to Beti Bachao Beti Padhao Yojana
  • beti bachao beti padhao yojana online form
  • beti bachao beti padhao yojana 8 to 32 years scheme
  • beti bachao beti padhao yojana 8 to 32 years scheme last date
  • beti bachao beti padhao yojana 2019-2020
  • pradhan mantri yojana beti bachao beti padhao form in hindi pdf
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here