[CCRT Scholarship Yojana 2020] सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र छात्रवृत्ति योजना फॉर्म

1
ccrt scholarship 2020
Advertisement

CCRT India Scholarship Yojana 2020 | Centre for cultural resources and training scholarship Yojana | सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र छात्रवृत्ति योजना 2019-20

CCRT Scholarship Yojana 2020 :सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र ( CCRT) , सांस्कृतिक मंत्रालय (Ministry of Culture) भारत सरकार द्वारा 2020 के लिए विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में युवा कलाकारों को  छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमत्रित किये जा रहे है .

ccrt scholarship 2020

CCRT India Scholarship Yojana 2020  के तहत भारतीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय शास्त्रीय नृत्य,
उपशास्त्रीय संगीत, नाट्यकला, रूपकर व लोक कला (Folk Art), पारम्परिक व आदिवासी कला में अद्वितीय, चित्रकला शिल्पककला, हस्त्कला और साहि‍त्यिक गतिविधियां में रूचि रखने वाले प्रतिभाशाली युवा कलाकारों से Online छात्रवृत्ति आवेदन form आमंत्रित किये जा रहे है ।

 

Advertisement

CCRT Scholarship scheme Form Details For 2019-20

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारम्भिक Date : 6 Nov.2019
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम Date :  5 Dec. 2019
कुल  छात्रवृत्ति संख्या 2020 के लिए 400 कलाकारों को
आवेदन का प्रारूप ऑनलाइन माध्यम से
ऑफिसियल वेबसाइट :
नोट : योजना के लिए आवेदन सिर्फ Online माध्यम ही है अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे .

 

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारम्भिक व अंतिम तारीख की जानकारी आप उपर दी गई सारणी में देख सकते है  :

CCRT Scholarship Yojana 2020
Cultural Talent Search Scholarship Scheme 2019 -20

योजना की जानकारी /विवरण आवेदन के लिए निर्देश, योग्यता एंव शर्ते तथा आवेदन पत्र का स्वरूप की जानकारी आप भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय तथा सांस्क्रतिक स्त्रोत एंव प्रशिक्षण केंद्र की जानकारी नीचे दी गई Website पर उपलब्ध है |

  • www.indiaculture.nic.in
  • www.ccrtindia.gov.in

Frequently Asked Questions of CCRT India Scholarship Yojana

Q. सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत कब की गई ?

Ans. सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र , भारत सरकार द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत वर्ष 1982 से रास्ट्रीय स्तर की गई थी तब से ये निरंतर कार्यरत है ।

Q. CCRT के तहत Scholarship किनको प्रदान की जाती है ?

Ans.  योजना के तहत  10 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के उत्कृष्ट प्रतिभाशाली बच्चों को जो या तो मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले अथवा पारम्परिक कला शैलियों से संबंधित परिवारों से संबंद्व हैं, को विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण हेतु सुविधाएं प्रदान करना है जैसे संगीत, नृत्य, नाट्य कला की पारम्परिक शैलियां तथा चित्रकला शिल्पककला, हस्त्कला और साहि‍त्यिक गतिविधियां आदि भी इसमें शामिल है ।

Q. योजना के तहत कितनी छात्रवृत्ति  की राशि प्रदान की जाती है ?

Ans. CCRT Scholarship के तहत  3600/- प्रति वर्ष प्रदान किये जाते है । इसके अलावा प्रशिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षक को  9000/- प्रति वर्ष निर्धारित किये गये है ।

Q.  छात्रवृत्ति के लिए चयन प्रक्रिया क्या है ?

Ans. नई छात्रवृत्तियां प्रदान करने के लिए साक्षात्कार/परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को 01 से 10 अंक के क्रम में विशेष समिति के प्रत्येक सदस्य द्वारा मूल्यांकित किया जाता है । योग्यताक्रम का कड़ाई से अनुपालन करते हुए उस वर्ष की छात्रवृत्तियों की संख्या की उपलब्धाता को देखते हुए, छात्रों को समिति द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर छात्रवृत्तिओं की सिफारिश की जाती है ।

अन्य छात्रवृत्ति योजनायें :

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here