Bihar Police Si Recruitment 2020: बिहार पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2213 पदों पर आवेदन शुरू

0
Bihar Police Si 2213 Post Recruitment 2020
Advertisement

Bihar Police Si Recruitment 2020: बिहार सरकार द्वारा गृह विभाग आरक्षी शाखा के तहत वर्ष 2020 में बिहार पुलिस उप निरक्षक (Bihar Police Sub Inspector) तथा प्रारक्ष अवर निरक्षक (परिचारी – sergeant) के 2213 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है । इस Bihar Police Si Bharti 2020 के तहत बिहार पुलिस ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती में निर्धारित योग्यताओ में पात्रता रखने वाले आवेदक 16 अगस्त 2020 से लेकर 24 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से कर सकते है । इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in है ।

इन पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा एक सयुंक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जिसके 2 चरण होंगे , इस परीक्षा के आधार पर चयनित अभिर्थियो को वेतनमान पे लेवल-6 के तहत रूपये 35400-112400/- देय होगा । इस भर्ती में आवेदन करने की सभी जानकारियां जैसे शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा ,वेतनमान ,आवेदन कैसे करें आदि की विस्तृत जानकारी हमारे इस आर्टिकल में दी गई है इसीलिए आवेदन करने से पूर्व इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ ले जो की निम्नानुसार है –

 राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती

Highlights of Bihar Police Si Recruitment 2020

विभाग बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग
विज्ञापन संख्या 03/2020
पदनाम पुलिस उप निरक्षक (sub inspector), प्रारक्ष अवर निरक्षक (परिचारी – sergeant) ,दरोगा
कुल पदों की संख्या 2213
आवेदन दिनाकं 16 अगस्त 2020 से लेकर 24 सितम्बर 2020 तक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in

पद /वेतनमान

पदनाम वेतनमान
पुलिस उप निरक्षकरूपये 35400-112400/-
प्रारक्ष अवर निरक्षकरूपये 35400-112400/-

Bihar Police Si Vacancy 2020 पदवार विवरण-

क्रमांक संख्यावर्ग/श्रेणीपुलिस उप निरक्षक पद संख्या (sub inspector)पुलिस प्रारक्ष अवर निरक्षक(sergeant) पद संख्या
1.अनुसूचित जाति33334
2.अनुसूचित जनजाति1702
3.अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 38739
4.पिछड़ा वर्ग 28026
5.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 19921
6.पिछड़े वर्गो की महिलायें (3%)5807
7.अनारक्षित (सामान्य)72486
8.कुल योग 1998215
कुल पद -2213
  • नोट-आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा ।

Bihar Police SI Bharti 2020 में आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता-

  • इस भर्ती में सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए आयुसीमा 20 साल से 37 साल तक रखी गई है ।
  • EWC/BC/EBC (महिला) आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा -40 साल
  • BC/EBC (पुरुष) आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा -40 साल
  • SC/ST (पुरुष/महिला) आवेदकों के लिए अधिकतम आयुसीमा -42 साल
  • इस भर्ती में आयुसीमा में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी ।
  • Bihar Police Si Recruitment 2020 में आवेदक की 01-08-2020 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक की परीक्षा या उसके समकक्ष की परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए ।

बिहार पुलिस उप निरक्षक भर्ती 2020 में आवेदन शुल्क –

वर्गपुरुष महिला
सामान्य 700700
EWS700700
EBC/BC700700
SC/ST400400

आवेदन के लिए दस्तावेज –

  1. आधार कार्ड/वोटर आईडी
  2. आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  3. स्नातक मार्कशीट /डिग्री
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. मूल निवास
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

Download Official Notification PDF File

आवेदन कैसे करें –

How to Apply Bihar Police Si Recruitment 2020:इस भर्ती में ऑनलाइन भरे गये आवेदन ही मान्य किये जायेंगे अन्य किसी भी प्रकार से किये गये आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे , इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पहले पढ़ ले फिर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र खोल ले तथा उसमे मांगी गई सभी जानकारियां पूर्णतया सही भरकर अपना फॉर्म submit कर दे इस तरह आपका Bihar Police Si Recruitment 2020 में आपका फॉर्म अप्लाई हो जायेगा ।

Advertisement

FAQs for Bihar Police Job 2020

Q. Bihar Police Si Recruitment 2020 में चयन का आधार क्या है ?

Ans. इन पदों पर नियुक्ति के लिए चयन का आधार विभाग द्वारा एक सयुंक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जिसके 2 चरण होंगे ।

Q. बिहार पुलिस उप निरक्षक भर्ती 2020 वेतनमान कितना है ?

Ans.बिहार पुलिस उप निरक्षक भर्ती 2020 में वेतनमान पे लेवल-6 के तहत रूपये 35400-112400/- देय होगा।

Q. Bihar Police Si Recruitment 2020 में पदों की संख्या कितनी है तथा कौन कौनसे पद है ?

Ans. Bihar Police Si Recruitment 2020 में पदों की संख्या 2213 है तथा पुलिस उप निरक्षक ( sub inspector) तथा प्रारक्ष अवर निरक्षक (परिचारी – sergeant) के पदों पर भर्ती हो रही है ।

निष्कर्ष- प्रिय दोस्तों हमने इस Bihar Police SI Recruitment 2020 भर्ती से जुडी हर प्रकार की जानकारी आपको देने की हरसम्भव कोशिश की है फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है ,हम आपकी समस्या सुलझाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे …..धन्यवाद

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here