How To Check Income Tax Notice Authenticate Online | Income Tax Department Notice Authentication | Income tax Department Notice authenticate | Notice issued by ITD |Check Out Income Tax Notice or Order Genuine or Not |आयकर नोटिस सत्यता की जांच कैसे करे ? |आयकर नोटिस प्रमाणिकता
आयकर नोटिस प्रमाणीकरण की जांच कैसे करें -जाने
आयकर विभाग (CBDT-Central Board of Direct Taxes) ने हाल ही में इनकम टैक्स नोटिस जो आपको भेजे जाते है वो असली या नकली है, ये जांचने के लिए (Income Tax Notice Authenticate) ऑनलाइन सर्विस शुरू की है । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार विभाग द्वारा जारी किए गए प्रत्येक आयकर नोटिस में कंप्यूटर जनरेटेड डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर ( DIN ) (पहचान संख्या) होगी।
आयकर विभाग के उपयोगकर्ता के लिए यह सुविधा ई-फाइलिंग वेबसाइट पर शुरू की गई है. आप अपने इनकम टैक्स नोटिस को अपने ‘दस्तावेज़ संख्या’ या ‘ पैन , मूल्यांकन वर्ष, सूचना अनुभाग, माह और जारी करने का वर्ष ‘ इत्यादि का उपयोग करके आदेश / नोटिस की खोज कर सकते है ।
14 अगस्त 2019 को जारी विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 1 अक्टूबर,2019 या उसके बाद जारी किये जाने वाले सभी इनकम टैक्स नोटिस या आर्डर पर कंप्यूटर जनरेटेड डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर ( DIN ) दिये जायेंगे।
ऑनलाइन आयकर नोटिस की जांच करने का तरीका यहाँ दिया है..
अब आप जांच सकते हैं कि आपको आयकर विभाग द्वारा मिला नोटिस असली है या नहीं, आर्टिकल के इस अनुभाग में आपको यहां यह बताया गया है कि आप किस प्रकार आपको मिले आयकर नोटिस प्रमाणीकरण की Online जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिये आसान स्टेप को फॉलो करना है :
Got an income tax notice? Now you can check if it is real or not : Here’s how to check online income tax notice Authenticate:
- स्टेप-1 : सबसे पहले आप ITD की ऑफिसियल वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
- स्टेप-2: ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार होमपेज पर आपको Quick Links→Authenticate→Notice/Order Issued by ITD दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- स्टेप-3 : अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। आपको प्राप्त दस्तावेज़ को प्रमाणित करने के लिए, आपको दो विकल्प दिए जाएंगे।
निम्नलिखित दो तरीकों में से अपनी सुविधानुसार किसी एक का चयन कर उसमे सम्बन्धित जानकारी दर्ज करे .
- Tax Notice Authenticate Via Document Number (दस्तावेज़ संख्या)
- Income Tax Notice Authenticate Via PAN, assessment year, Notice Section, Month and Year of issue.
- स्टेप 4: अंत: में कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।इस प्रकार आप सफलता पूर्वक आयकर विभाग द्वारा भेजे गये नोटिस की जांच ऑनलाइन कर पाएंगे की वो सही है या नहीं ।
यदि आपको जारी किया गया नोटिस या आदेश वास्तविक है, तो वही वेबसाइट पर दिखाई देगा। वेबसाइट आपको संदेश दिखाएगी: “हां, नोटिस वैध है और आयकर प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है”। और अगर नोटिस नकली है तो Notice Not Found जैसा कुछ आ जाएगा ।
Benefits of Income Tax Notice Authenticate
E-Filing Income Tax Department, Government of India द्वारा शुरू की गई Authenticate Service से आयकरदाताओं को क्या लाभ मिलेंगे इसकी जानकारी आपको यहाँ दी गई है
- इस न्यू टूल सुविधा से करदाताओं को नकली नोटिस की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।
- फ़िशिंग ईमेल और कपटपूर्ण संचार को करदाताओं द्वारा आसानी से पहचाना जा सकता है।
- ई-फाइलिंग पोर्टल द्वारा प्रदान किए गए टूल का उपयोग विभाग से प्राप्त दस्तावेज़ या संचार की प्रामाणिकता या कर अधिकारियों द्वारा जारी किए गए किसी भी आदेश की जांच करने के लिए किया जा सकता है।
- करदाता इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से धारा 80G कटौती के लिए विभाग की मान्यता की शुद्धता और वैधता की जांच कर सकते हैं।
- आपके ईमेल पर कोई भी दस्तावेज़ या नोटिस विभाग द्वारा भेजा जाता है, तो अब आप ई-फाइलिंग पोर्टल पर इसकी प्रामाणिकता की जांच कर सकते है ।
पैन कार्ड और इनकम टैक्स से सम्बन्धित इन जानकारियों को भी पढ़ें:
Here You Will Read About How To Check Income Tax Notice Authenticate Information In Hindi.We Hope This Information will be useful to you.