Ration Card Helpline Number: राशन डीलर की इन नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत होगा समस्या का समाधान

0
Ration Card Helpline Number
Ration Dealer Complaint Toll Free Helpline Numbers
Advertisement

Ration Card Dealer Complaint Helpline Number: दोस्तों यदि आप भी राशनकार्ड धारक है और सरकार द्वारा राशन कार्ड पर सस्ती दर से मुहैया करवाए जाने वाला अनाज (राशन) प्राप्त करते है। लेकिन अक्सर देखा जाता है की जब कोई राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड से सरकार द्वारा निर्धारित तय अनाज लाने राशन डीलर /कोटेदार (कोटा) पर जाता है तो राशन डीलर उचित मात्रा और तय कीमत पर अनाज देने में आनाकानी करते है । आये दिन खाद्य आपूर्ति विभाग के सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार से जुड़े सैकड़ों मामले सामने आते है।

ऐसे में राशन कार्ड धारक को समझ में नहीं आता कि वो अब क्या करें और क्या नहीं, राशन डीलर की शिकायत कहां पर करें। अगर आपको भी कभी ऐसी समस्या का सामना करना पड़े, तो अब आपको घबराने अथवा चिंतित होने की जरा भी आवश्यकता नही है, क्योक अगर डीलर से राशन लेने में हो रही परेशानी के लिए यहाँ दिए टोल फ्री नंबर पर शिकायत करें तुरंत होगा आपकी समस्या का समाधन।

इसे भी देखें : वन नेशन वन राशन कार्ड योजना यहां करें अपनी शिकायत दर्ज

राशन डीलर (कोटेदार) की शिकायत कहां करें?

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राशन संबंधित समस्याओं और शिकायतों के निवारण के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल (National Food Security Act, –NFSA) पर हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है। आप विभाग द्वारा जारी इन Toll Free Helpline Numbers पर फोन करके अपने एरिये के उस राशन डीलर की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जो आपको तय कोटे का राशन मुहैया नहीं करवा रहा है।

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन 2022 [BPL- APL Registration]

Advertisement

Toll Free Helpline Numbers for PDS in States/UTs

How do I make a complaint against a ration dealer? : आप अपने Ration Dealer की Complaint करने के लिए नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल पर जाए, जहां आपको अपने राज्य का टोल फ्री नंबर मिल जाएगा। टोल फ्री हेल्पलाइन शिकायत नंबर को प्राप्त करने के लिए आपको यहाँ दिए गये इस लिंक https://nfsa.gov.in/portal/State_UT_Toll_Free_AA पर विजिट करना हैं।

इस लिंक पर जाने के बाद आपको सभी राज्यों के Toll Free Number(s) for PDS Operations की लिस्ट मिल जायेगी । जहां से आप अपनी राशन सम्बन्धित शिकायत को दर्ज करवा सकेंगे , इसके लिए आपको किसी प्रकार की कोई फीस भी नही देनी है ये बिलकुल फ्री है । अक्सर देखा जाता है कि नये राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बावजूद बहुत से लोगों के कई-कई महीनों तक राशन कार्ड नहीं बन पाते है। और इससे उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते है , ऐसे में वो लोग भी अपनी शिकायत भी इन नंबर की सहायता से आसानी से दर्ज करवा सकते हैं।

यहां देखें राज्यवार शिकायत हेल्पलाइन नंबर

(Call toll free for any PDS related infrormation or to register Grievances/Complaints with your State/UT Government)

State/UT GovernmentToll Free Helpline Numbers
आंध्रप्रदेश1800-425-2977
अरुणाचल प्रदेश03602244290
असम1800-345-3611
बिहार1800-3456-194
छ्त्तीसगढ़1800-233-3663
गोवा1800-233-0022
गुजरात1800-233-5500
हरियाणा1800–180–2087
हिमाचल प्रदेश1800–180–8026
झारखंड1800-345-6598, 1800-212-5512
कर्नाटक1800-425-9339
केरल1800-425-1550
मध्यप्रदेश181
महाराष्ट्र1800-22-4950
मणिपुर1800-345-3821
मेघालय1800-345-3670
मिजोरम1860-222-222-789, 1800-345-3891
नागालैंड1800-345-3704, 1800-345-3705
ओड़िशा1800-345-6724 / 6760
पंजाब1800-3006-1313
राजस्थान1800-180-6127
सिक्किम1800-345-3236
तमिलनाडू1800-425-5901
तेलंगाना1800-4250-0333
त्रिपुरा1800-345-3665
उत्तरप्रदेश1800-180-0150
उत्तराखंड1800-180-2000, 1800-180-4188
पश्चिम बंगाल1800-345-5505
दिल्ली1800-110-841
जम्मू1800-180-7106
कश्मीर1800–180–7011
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह1800-343-3197
चण्डीगढ़1800–180–2068
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव1800-233-4004
लक्षद्वीप1800-425-3186
पुदुच्चेरी1800-425-1082

इसे भी देखें : FCS UP Ration Card List 2022

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here