Advertisement
Home बिजनेस योजना आधार कार्ड से 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनवाएं फ्री में-...

आधार कार्ड से 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनवाएं फ्री में- Get PAN within 10 minutes

3
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं
Advertisement

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनवाएं | Get Pan Card Within 10 Minutes In Hindi | Instant PAN through Aadhaar | ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) | 10 Minute Me Online PAN Card Kaise Banaye

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार 28 मई 2020 को आधार कार्ड आधारित e-KYC सर्विस (Aadhaar based e-kyc Service for Instant Pan) को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है। जी हाँ इस सेवा के शुरू होने के बाद अब पैन कार्ड बनवाना बहुत आसान हो गया है, या यूँ कहे की अब आपको मात्र 10 मिनट में आपका पैन नंबर जारी करके आपको दे दिया जाएगा . आइये जाने “आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनवाएं” इसके बारे में विस्तृत जानकारी..

क्या है PAN card facility through Aadhaar सर्विस ?

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनवाएं: केंद्रीय बजट, 2020 में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने शीघ्र ही तत्काल पैन सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण कहा था की पैन आवंटन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, जल्द ही हम एक प्रणाली शुरू करेंगे । वित्त मंत्री द्वारा 28 मई को इस योजना की शुरुआत कर दी गई है, यदि आपके पास आधार कार्ड है और यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के डाटाबेस में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप बड़ी आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा इसके बारें में विस्तृत जानकारी दी है। (FM launches facility of Instant PAN through Aadhaar based e-KYC) इस योजना को e-PAN नाम दिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब आप अपना इलेक्ट्रॉनिक पैन नंबर बिना किसी फीस के फ्री में प्राप्त के सकते है । Income tax विभाग द्वारा इस योजना की लॉन्च से पहले 12 फरवरी 2020 को ट्रायल बेसिस पर शुरू किया गया था, लेकिन अब वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इसे सभी के लिए शुरू कर दिया गया है।

जाने ! 10 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये?

क्या आपके पास पैन कार्ड नहीं है ? और आपको आज ही अपने पैन नंबर की सख्त जरूरत पड़ गई तो इसके लिए आपको अब परेशान होने की जरा भी आवश्यकता नही है, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको मात्र 10 Minute Me Online PAN Card (Permanent Account N​umber) Kaise Banawayen ? की विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है . आप हमारे द्वारा यहाँ बताये गये इन आसान स्टेप को अपनाकर घर बैठे अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर की सहायता से अपना परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड बनवा सकते है .

ऐसे बनवाएं आधार कार्ड से पैन कार्ड मात्र 10 मिनट में

  • आवेदक को इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के e-Filing पोर्टल incometaxindiaefiling.gov.in पर विजिट करना होगा.
income tax india e-Filing Portal https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/
  • उसके बाद होमपेज के Quick Links सेक्शन में आपको Instant PAN through Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देखा उस पर क्लिक करें.
Get New Pan
  • Get New PAN पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जैसा की आप निचे चित्र में देख पा रहे है .
Aadhaar based Service for Instant e-Pan
  • अब आपके सामने स्क्रीन में जो फॉर्म दिखाई दे रहा है सबसे पहले उसमे आपको अपना Aadhaar Number > Captcha Code डाल कर I Confirm That पर टिक करके Generate Aadhar OTP पर क्लिक करना है.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल OTP आएगा जिसे Validate OTP के ऑप्शन में डालकर Validate Aadhar OTP and Continue पर क्लिक कर आगे बढ़ बढ़ना है .
  • अब अगले Validate Aadhar Details स्टेप में आपके आधार सम्बन्धी जानकारी दिखाई देगी जिसे चेक कर लेना की कही उसमें कोई गलती तो नही है . उसके बाद I Accept That बटन पर टिक करके आपको Submit PAN Request बटन पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप Submit PAN Request बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे “Thank You We are Validating Your Details” लिखा नज़र आएगा .
  • साथ ही आपको Acknowledgment number यानि PAN Request Number भी दिखाई देगा . आपको यह Number नोट कर लेना है या फिर इसका Print ले.
  • उसके बाद Check Status पर क्लिक करें 10 मिनट में आपका पैन कार्ड बन जाएगा जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर लें

आधार से पैन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

आधार से पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्‍चात् आवेदक अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकता है। जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा ..

  • स्‍थायी लेखा संख्‍या को डाउनलोड करने के लिए कृपया आयकर विभाग की ई – फाइलिंग वेबसाइट  www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाए।
  • ‘आधार आधारित त्‍तकाल स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन)’ – लिंक पर क्लिक करें।
  •  ‘स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) स्थिति की जांच’ – लिंक जाएँ।
  • दिए गए स्‍थान में आधार संख्‍या दर्ज करने के पश्‍चात् आधार पंजीकृत मोबाइल नम्‍बर पर आधार ओ.टी.पी दाखिल करें।
  • आवेदन की स्थिति की जांच करें- स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) आंवटित की जा चुकी है या नहीं।
  • यदि स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) आंवटित की जा चुकी है तो ई-पैन पी.डी.एफ (स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) पी.डी.एफ) की प्रति पाने के लिए डाउनलोड लिंक दबाए या क्लिक करें।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

ई-पैन कार्ड क्‍या है?

ई-पैन डिजिटली हस्‍ताक्षरित स्‍थायी लेखा संख्‍या कार्ड (पैन कार्ड) है, जिसे आयकर विभाग द्धारा इलैक्‍ट्रानिक फॉरमैंट में जारी किया जाता है।

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ?

आधार आधारित ई-केवाईसी सेवा के माध्यम से तत्काल पैन की सुविधा शुरू की गई है, पैन कार्ड आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर ऊपर दिए आसान स्टेप को अपनाकर अपना इलेक्ट्रॉनिक पैन (ई-पैन) कार्ड बनवा सकते है ।

1 (एक) दिन में पैन कार्ड कैसे बनाये?

हाल ही में शुरू की गई आधार आधारित ई-केवाईसी के माध्यम से आप तत्काल पैन (nstant PAN through Aadhaa) कार्ड बनवा सकते है , इस सुविधा के जिरए आप एक दिन नही बल्कि मात्र 10 मिनट में अपना पैन बनवा सकते है , जिसकी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में आपको प्रदान की जा चुकी है .

क्‍या हम ई-पैन कार्ड में आधार कार्ड से में दिए पते से अलग पता दे सकते है?

नहीं,आप ऐसा नही कर सकते क्योकि यू.आई.डी.ए.आई के आधार डाटा बेस का पता ही स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) के डाटाबेस में रखा जाऐगा।

पैन कार्ड खोने (गुम) पर क्या दोबारा नया कार्ड बनाया जा सकता है ?

जी नहीं ! भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक एक व्यक्ति का सिर्फ एक ही पैन कार्ड जारी क्या जाता है. यदि आपका पैन कार्ड खो गया है तो आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

निष्कर्ष

इस प्रकार आप (आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनवाएं) सफलतापुर्वक अपना पैन कार्ड बनवा सकते है, अब आपको कभी भी कहीं भी पैन कार्ड देने की जरूरत पड़े तो आप ई-पैन कार्ड के जरिए अपना अटका काम पूरा कर सकते हैं। इंस्टैंट पैन सुविधा का शुभारंभ आयकर विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया की ओर उठाया गया सराहनीय कदम है , जिससे पैनकार्ड बनवाने के लिए लोगों को आसानी होगी ।

Advertisement

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here