What Is Pradhanmantri Balika Anudan Yojana ? | PM Balika Anudan Yojna Online Registration Form | Balika Anudan Yojana Eligibility & Required Documents Information In Hindi |प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना 2020
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना 2020 : भारत सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए समय-समय पर अनेक सरकारी और सामाजिक योजनाओं की शुरूआत की जाती रही है, जिनमे से ” Pradhanmantri Balika Anudan Yojana [PMBAY] ” भी एक है। केंद्र सरकार की इस आगामी योजना को देश के गरीब और BPL परिवारों की बालिकाओं के लिए शुरू करने पर गृहमंत्री द्वारा विचार किया जा रहा है।
हमारे देश में आज भी कई गरीब परिवार ऐसे है जिनमे लड़कियों को बोझ माना जाता है क्योंकि कुछ गरीब परिवार ऐसे होते है जिनके
पास बेटी का विवाह करने और उसे शिक्षा दिलवाने तक का का सामर्थ्य नहीं होता है । सरकार ने गरीब परिवारों के इन्हीं हालातों को देखते हुए PM-BAY योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है ।
Table of Contents
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना क्या है ?
भारत सरकार की आगामी योजना है जिसे 2020 में शुरू किया जा सकता है और इस स्कीम के अंतर्गत गरीब और BPL परिवारों की अधिकतम 2 लड़कियों को विवाह के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी ।
पीएम बालिका अनुदान योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की अधिकतम 2 लड़कियों के विवाह हेतु दी जाने वाली सहायता राशि 50,000 रु. तक होगी । तथा सामान्य श्रेणी के बी.पी.एल. परिवारों की विधवाओं की अधिकतम दो लड़कियों को विवाह हेतु आर्थिक सहायता के रूप में दी जाने राशि भी 50,000 रु. होगी ।
Pradhan Mantri Balika Anudan Yojana Details
Name of Scheme: | Pradhanmantri Balika Anudan Yojana |
Eligible for scheme: | BPL Family (Girls) |
Applicable in: | All States of India |
Scheme Amount : | UP To ₹ 50,000 |
Official Website: | Launched soon |
Launched On: | Updates soon |
Launched By: | Updates soon |
Pradhanmantri Balika Anudan Yojana योजना के उद्देश्य :
जल्द ही प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना २०२० की शुरुआत होने वाली है इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का जो मुख्य उद्देश्य है उसकी जानकारी आप यहाँ देख सकते है .
- योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों में जन्म लेने वाली लड़कियों को विवाह के समय आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
- भारत में लिंगानुपात (Sex ratio) के अंतर को कम कर लड़कियों के जन्म को बढ़ावा देना ।
- गरीब परिवारों और BPL परिवारों की लड़कियों को शादी के समय आर्थिक सहायता तथा चिकित्सक सहायता प्रदान करना ।
- महिला सरक्षंण को बढ़ावा देना ।
PMBAY के लिए पात्रता :
- योजना के लिए आवेदन सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग [BPL] के परिवार के लोग कर सकते है |
- कानूनी रूप से गोद ली हुई बालिका भी योजना का लाभ लेने के पात्र होगी ।
- लड़की के माता या पिता में से कोई एक कम से कम 1 वर्ष तक निर्माण श्रमिक होना चाहिए तथा अंशदान जमा किया हुआ हो ।
- सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य ( जैसे : प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना ) किसी योजना का लाभ ना लिया गया हो ।
- परिवार में जन्म लेने वाली एक ही लड़की लाभ लेने के पात्र होगी दूसरी लड़की को तभी लाभ मिलेगा जब एक परिवार में दोनों संताने लड़की हो ।
- गरीब परिवार की वार्षिक आय 30,000 रूपये से कम होनी चाहिए ।
- आवेदक के किसी भी बैंक में खाता अवश्य होना चाहिए क्योंकि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाने वाली राशि सीधे आपके बैंक खाते में Transfer की जाएगी।
Note : अगर महिला के प्रथम या द्वितीय प्रसव के जुड़वा बच्ची को जन्म देती है तो इस स्थिती में तीनो लडकियाँ लाभ लेने के पात्र होगी ।
योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :
Balika Anudan Scheme के तहत आवेदन करने के लिए आपको मुख्य रूप से जिन-जिन जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी उसकी लिस्ट आप यहाँ पर देखें .
- लाभार्थी ( लड़की ) का Aadhar Card
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- माता / पिता (परिवार ) का आय प्रमाण पत्र
- Passport Size फोटो
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट )
- बैंक खाते की Passbook की प्रतिलिपी
- मूल निवास प्रमाण पत्र ( बोनाफाइड प्रमाण पत्र )
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें ?
योजना में आवेदन के लिए केंद्र सरकार द्वारा अभी तक कोई Official जानकारी नही प्रदान की गई है , जल्द ही इस योजना को आधिकारिक रूप से जारी कर योजना को सम्पूर्ण भारत में एक साथ लागू कर दिया जाएगा ।
अन्य सम्बन्धित योजना :
Frequently Asked Questions of Pradhanmantri Balika Anudan Yojana
Q. बालिका अनुदान योजना क्या है ?
Ans. इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब BPL परिवारों को 2 बेटियों की शादी के लिए 50-50 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी .
Q. प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना कब शुरू होगी ?
Ans. अभी योजना की शरुआत नही हुई है हमें मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना को आगामी वर्ष 2020 में शुरू किया जा सकता है .
Q. क्या बालिका अनुदान योजना के तहत सिर्फ शादी के लिए रूपये दिए जायेंगे ?
Ans. नही इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को आप शादी के अलावा चिकित्सा और पढाई के लिए भी खर्च कर सकेंगे .
Q. Balika Anudan Yojana कौन से राज्य में शुरू की जायेगी ?
Ans. इस स्कीम को केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जायेगा और यह देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया जाना है जिनकी सूची निचे सारणी में प्रदान की गई है .
देश के सम्पूर्ण राज्यों की सूची जिनमे योजना को लागू किया जायेगा |
||
अरुणाचल प्रदेश | छत्तीसगढ़ | महाराष्ट्र |
असम | झारखण्ड | मिज़ोरम |
आन्ध्र प्रदेश | तमिल नाडु | मेघालय |
उत्तराखण्ड | त्रिपुरा | राजस्थान |
उत्तर प्रदेश | नागालैण्ड | सिक्किम |
उड़ीसा | पंजाब | हरियाणा |
कर्नाटका | पश्चिम बंगाल | हिमाचल प्रदेश |
केरला | बिहार | तेलंगाना |
गुजरात | मणिपुर | |
गोआ | मध्य प्रदेश |
केंद्र शासित प्रदेशों की नई सूची सितम्बर 2019 [संघक्षेत्र] |
|
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह | दमन और दीव |
दादरा और नागर हवेली | पॉण्डिचेरी |
लक्षद्वीप | चण्डीगढ़ |
दिल्ली | जम्मू और कश्मीर |
लद्दाख |
नोट : हमारे द्वारा दी गई Pradhanmantri Balika Anudan Yojana की जानकारी हमें इंटरनेट सर्च से मिली है जिसके सम्पूर्ण रूप से सही होने का हम कोई भी दावा नही करते है . यदि सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया जाता है और इसके बारे में किसी प्रकार की ऑफिसियल इनफार्मेशन हमें मिलेगी तो उसे इस आर्टिकल में तुरंत पब्लिश कर दिया जाएगा .
Conclusion :-
Pradhanmantri Balika Anudan Yojna के इस आर्टिकल में हमने आपको इस आगामी योजना के बारे सभी महत्वपूर्ण और जरुरी जानकारियां क्रम से प्रदान की है . इस बालिका अनुदान स्कीम लेख को पढ़ने के बाद आपकी समझ में योजना से जुड़े सभी बिन्दुओं की जानकारी अच्छे से आ गई होगी . उक्त जानकारी के अलावा आपके पास इससे लेकर अब भी कोई प्रश्न हो तो आप उसे हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है . हमारी सरकारी योजना इनफार्मेशन टीम के द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी . धन्यवाद