हरियाणा परिवार पहचान पत्र रजिस्ट्रेशन 2021: PPP Haryana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड

11
parivar pehchan patra ppp haryana
Advertisement

हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2021 (meraparivar.haryana.gov.in): हरियाणा में “परिवार पहचान पत्र” स्कीम के अंतर्गत ‘मेरा परिवार डॉट हरियाणा डॉट जीऔवी डॉट इन‘ पंजीकरण (Haryana Parivar Pehchan Patra Form) का कार्य 25 जुलाई से शुरू हो चूका है। जैसा की आपको पता होगा हाल 2 जनवरी 2019 को राज्य सरकार द्वारा Parivar Pehchan Patra Yojana Haryana शुरू करने की घोषणा की गई थी । इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही सभी कल्याणकारी नीतियों का वास्तविक लाभार्थियों को लाभ मिल सके इसके लिए परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत की गई है .

योजना का शुभारंभ गुरुवार 25 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा meraparivar.haryana.gov.in पोर्टल लांच कर के किया गया । इस योजना के तहत राज्य के तकरीबन 54 लाख परिवारों का सम्पूर्ण डाटा बेस तैयार किया जाना है, जिसके लिए राज्य के सभी परिवार मुखिया को अपने परिवार की सम्पूर्ण जानकारी सम्बन्धित विभाग को जमा करवानी होगी।

राज्य सरकार ने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किये है की परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर सबसे पहले सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवारों के ब्यौरे को वैरिफाई करने का कार्य किया जाएगा। उसके उपरान्त ही जुलाई माह की सैलरी अगस्त में जारी की जायेगी ।

Key Highlights of Haryana Parivar Pehchan Patra 2021

योजना का नामपरिवार पहचान पत्र (PPP Haryana)
किसके द्वारा लॉन्च की गयीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
स्कीम घोषणा की तिथि2 जनवरी 2019
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत25 जुलाई 2019
लाभार्थीहरियाणा राज्य के निवासी 
कैटेगरीराज्य सरकार योजना
उद्देश्यविभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाओं की स्वचालित डिलीवरी सुनिश्चित करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://meraparivar.haryana.gov.in

परिवार पहचान पत्र डेटाबेस

राज्य में सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC)-2011 पर आधारित लगभग 46 लाख परिवारों का DATABASE पहले से ही तैयार किया जा चुका है और इसे Family id Portal www.edisha.gov.in पर अपलोड किया गया है। प्रत्येक परिवार के लिए 14 अंकों का ID Number तैयार किया गया है।

Advertisement

Parivar Pehchan Patra Haryana Application Form Apply Online

jaane ! परिवार पहचान पत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

Eligibility Criteria For PPP Haryana

  • इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के स्थाई निवासियों को मिलेगा.
  • परिवार पहचान पत्र ( Family Identity Card) हरियाणा के लोगों को ही दिया जाएगा .
  • योजना सम्पूर्ण हरियाणा वासियों के लिए है .

Required Documents For Parivar Pehchan Patra

  • आधार कार्ड / Applicant should have Aadhaar card
  • मोबाइल नंबर / Mobile Number
  • मूल निवास प्रमाण पत्र.
  • राशन कार्ड (अगर है तो)

परिवार पहचान पत्र हरियाणा आवेदन फॉर्म 2020-21

Haryana Parivar Pehchan Patra के अंतर्गत आपने अगर अभी तक अपना Registration नही करवाया है तो जल्द करवा ले , Form भरने के लिए आप अपने नजदीकी अंत्योदय सेवा केंद्रों, सरल केंद्र और अटल सेवा केंद्र पर सम्पर्क करे। इसके अलावा आप नीचे दिये गये लिंक से भी New Family Registration form को डाउनलोड कर सम्बन्धित विभाग में जमा करवा सकते है।

Parivar Pehchan Patra (PPP)

हरियाणा परिवार पहचान पत्र आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड –

Haryana Parivar Pehchan Patra Registration/Application Form PDF File Download
योजना Haryana Parivar Pehchan Patra 2021
राज्यहरियाणा
संबंधित विभाग  राजस्व विभाग
लाभार्थी  हरियाणा राज्य का निवासी
ऑफिसियल पोर्टलmeraparivar.haryana.gov.in
Application Form PDF FileNew Family Registration PDF Form Download

Benefits of having Parivar Pehchan Patra Haryana:-

The benefits of various schemes can be easily availed by the eligible household by showing their Parivar Pehchan Patra for example:
1. Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) Scheme.
2. Medical benefit/facility: – Ayushman Bharat Scheme etc.
3. Issuance of Ration Card/Ration as per Food Security Act.
4. Family Pension.
5. Old Age Pension/Widow Pension/Phy. Handicapped Pension etc.
6. Various Scholarship Scheme:- Post Matric scholarship etc.
7. Issuance of RC/Driving Licence etc.
8. Social Welfare schemes like Ladli, Vivah Shagun Yojana etc.
9. Agriculture/ Horticulture Departments Schemes-Subsidy on various schemes.
10. Helpful in tracking missing member of the family.
11. Helpful in obtaining Govt/. Private Jobs:- Weightage to those families where no family member is in job.
12. Helpful in seeking admission in school/college etc.
13. Any other Scheme for which the resident is eligible

How to Fill New Family Registration Form 2021

New Family Registration फॉर्म को कैसे भरे इसकी जानकारी नीचे प्रदान की गई है ।आपको इस फॉर्म को भरने के बाद मुखिया के हस्ताक्षर करके अपने नजदीकी आगनबाडी केंद्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर जमा करवाना होगा । ज्ञात रहे फॉर्म में दिये सभी कॉलम को बिलकुल सही भरे किसी भी प्रकार की गलत जानकारी ना दे अन्यथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आने वाले समय में लाभ नही उठा पायेंगे।

Parivar Pehchan Patra Form

फॉर्म भरने की प्रक्रिया  :Hariyana Parivar Pehchan Patra Application Form Process

District:  __यहाँ पर अपना जिला भरे Area (Rural/Urban): __आप  अगर गाँव से है तो Rural और शहर में रहते है तो Urban लिखे
Block/Town: __अपने कस्बे का नाम लिखे ____Ward/Village: ____अपना गाँव का नाम या वार्ड नंबर लिखे __

Head of Household Details

Name: ___घर के मुखिया का नाम ______Father Name: ___पिता का नाम __________Mother Name: ____माता का नाम _____ Gender (M/F/T): _आदमी /औरत___ Age: __आयु________
DOB(DD/MM/YYYY)___जन्मतारीख_______ Declared □ Verified □ Mobile No:________मोबाइल नंबर_____ Aadhaar No/EID: _________आधार कार्ड नंबर________
* Reason of Addition: ________ Address -> House No: ___अपना पूरा पता____ Locality/Colony __________________________ Remarks: __आस-पास की कोई ख़ास जगह जैसे स्कुल ,धर्मशाला जो भी है ____

नीचे दिये कॉलममें आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरनी है जो जरुरी न हो उसे खली छोड़ दे

S.No Name /Father Name/ Mother Name /Spouse Name/ Gender /DOB /Relationship with Head of House/ Aadhaar no./EID Mobile No.

* Codes for Reason of Addition 01-New Family Created After Marriage 02-Family Migrated 3. Families Splitting 04-Any other (Specify in Remarks)

अधिक जानकारी के लिए इसे देखें:

[आवेदन फॉर्म] परिवार पहचान पत्र हरियाणा रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड Parivar Pehchan Patra (Family Identity Certificate) in Haryana 2021 [ Application Form] ,Parivar Pehchan Patra Haryana Form PDF Download, Haryana Family Identity Certificate, Family Identity Card, Haryana Family Identity Card

Advertisement

11 COMMENTS

  1. Nahi Abhi nahi bana sarve ke liye aaye the document le gaye the Abhi tak kuch nahi huwa January me le gaye the

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here