(रजिस्ट्रेशन) मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा किसान पंजीकरण 2021: Meri fasal Mera byora fasal.haryana.gov.in

59
Benefits of Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration
Advertisement

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | Meri fasal Mera byora Portal @ fasal haryana.gov.in | Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration Check Form |  toll free helpline number | fasal haryana panjikaran portal @fasalhry.in login

Meri Fasal Mera Byora 2021 : नमस्कार किसान भाइयों आज की पोस्ट में हम आपको हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों के लिए शुरू किये गये फसल पंजीकरण “मेरी फसल, मेरा ब्यौरा” हरियाणा किसान Registration पोर्टल fasal.haryana.gov.in के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। इस पोस्ट में हम जानेगे की fasal hry e-Kharid “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” Portal क्या है ? और इस पोर्टल से किसानों को क्या फायदा होने वाला है ? साथ इस ये भी जानेगे की इस सरकारी पोर्टल पर किसान अपना पंजीकरण कैसे और कहाँ से करवा सकते है।

किसान मित्र योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Meri Fasal Mera Byora fasal.haryana.gov.in

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा meri fasal mera byora पोर्टल का शुभारंभ 05 जुलाई 2019 को किया गया था। हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों को समृद्ध किसान बनाने के उदेश्य से इस पोर्टल (fasalhry.in) को लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर किसान अपनी फसल ,खेत , किसान (काश्तकार) पंजीकरण ,बैंक विवरण, मंडी /आढ़ती का ब्यौरा प्रदान कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेगा ।

Advertisement

किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों (agricultural products) को मंडियों में बेचने एवं कृषि बागवानी विभाग (Horticulture Department) से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपनी फसलों (Crops) का पंजीकरण “मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल” पर करना अनिवार्य है।

New Updates 16 january 2021 :

मेरी फसल मेरा ब्यौरा फसल खरीद के लिए 16 जनवरी 2021 से पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है । इस बार ( रबी सीजन 2021 – 22) सरकार द्वारा फसलों का जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित किया गया है, वो निम्नलिखित रूप से है।

फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)
गेहूं 1975 रुपये
जौ 1600 रुपये
सरसों 4650 रुपये
सूरजमुखी 5327 रुपये

Haryana Meri Fasal Mera Byora Farmer Registration 2021

महत्वपूर्ण सूचना : सरकार द्वारा 16 जनवरी, 2021 से fasal.haryana.gov.in पर रबी फसलों का पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने एवं कृषि या बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपनी फसलों का पंजीकरण ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल में करवाना अनिवार्य है।

Highlights of Meri Fasal Mera Byora Farmer Haryana 2021

SchemeMeri Fasal Mera Byora
Scheme Launched byCM Manohar Lal Khattar
Purpose of the PortalRegistration Farm details, Collecting crop details and other
BeneficiariesFarmers of the Haryana State
Mode of ApplicationOnline
Supervised byAgriculture & Farmers Welfare Department
Helpline Number1800-180-2060 (9 AM to 7 PM)
Official websitewww.fasal.haryana.gov.in

Meri Fasal Mera Byora New Haryana Farmer Online Registration Portal

fasal haryana panjikaran portal fasal.haryana.gov.in

रबी फसल रजिस्ट्रेशन 2021:

अगर आप भी एक किसान है तो आपको बता दे की इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है । इस किसान पंजीकरण ऑनलाइन (हरियाणा) वेबसाइट पर रबी फसलों के लिए फॉर्म सबमिट करने की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हो गई है ।

खरीफ फसल रजिस्ट्रेशन 2020:

हरियाणा सरकार ने ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ योजना के तहत किसानों द्वारा पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 25 सितंबर तक कर दी है।

Registration of Farmers Under “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” Scheme Extension Till 25 September 2020. सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत किसानों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की तारीख बढ़ा दी गई है, अब आप इस पोर्टल पर 25 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते है .

हरियाणा सरकार द्वारा किसानो को कृषि यंत्रों पर दिए जाने वाले अनुदान के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल fasal.haryana.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना किया अनिवार्य । अधिक जानकारी के लिए इसे देखें- कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन

अत: आप सभी से निवेदन है की नीचे दिये गये इस लिंक पर जाकर जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म भर दे ।

Haryana Farmer Check Registrations 2021 :

मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हरयाणा :  पंजीकरण के लिए (क्लिक करें)  NEW YOJANA UPDATES

meri fasal mera byora kisan panjikaran

Instructions for Meri Fasal Mera Byora farmers Registration Are as Follows:

Meri Fasal Mera Byora Portal online registration guidelines fasalhry.in

Benefits of Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration 2021

  • फसल Insurance cover
  • प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले फसल नुकसान का मुआवजा
  • केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता
  • प्रत्येक किसान को एक स्थाई रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा

उद्देश्य : मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल

हरियाणा के किसानों के शुरू किये गये पोर्टल ( fasal.haryana.gov.in) के निम्नलिखित उद्देश्य है: –

  • किसान की पंजीकरण , फसल का पंजीकरण और खेत व फसल का ब्यौरा ।
  • किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास ।
  • कृषि संबंधित जानकारियाँ समय पर उपलब्ध करना ।
  • खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाना ।
  • फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करना ।
  • प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना ।

Source / Reference Link: http://fasal.haryana.gov.in

मेरी फसल मेरा ब्यौरा Help Desk & Toll Free Number

किसान भाइयों आपको फसल के  पंजीकरण या खरीद सम्बन्धी किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप निचे दिए गये टोल फ्री नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा सम्पर्क कर सकते है .

  •  1800-180-2060 or 1800-180-2117

IMP. UPDATE – दोस्तों हाल ही में सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा की ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल का लिंक अपडेट किया गया है . पहले किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए fasalhry.in पर जाना होता था , लेकिन अब आपको रजिस्ट्रेशन के लिए fasal.haryana.gov.in पर लॉग इन करना होगा .

Farmer RegistrationRegister Here 
Official Websitehttp://fasal.haryana.gov.in
कृषि यंत्र अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन
आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजनाAatmnirbhar Haryana Loan Scheme
Advertisement

59 COMMENTS

  1. […] राशि प्रदान की जायेगी। यह योजना मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत किसानों के लिए […]

  2. Sir mne apne fasal ka resistration 8/9/2020 ko bazare k liye krvaya tha lekin ab usme cotton k liye show ho rha h or bazare k liye portal bnd ho chuka h . Ab usse bazre k liye kesse kraye? Please help me ..

  3. dear sir m apni paddy ki registation kar raha hu par panjikarn wali site open nahi ho rahi hai. please help me.

    • Ashwinder singh Boparai जी पिछले 4-5 दिन से Meri Fasal Mera Byora Portal बंद होने के कारण किसानों को अपना Online Registration करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,इसमें हम आपकी किसी प्रकार से मदद नही कर सकते क्योकि ये सरकारी विभागों का काम है. इसके आपको ईमेल [email protected] या टोल फ्री नंबर 1800-180-2060 शिकायत दर्ज करवाए . धन्यवाद

  4. […] किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल,पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें […]

  5. Sir mene sarso ka ragistration karva rakha he lekin msg nahi abhi tak baki gaon ke log sarso leke mandi jaa rahe he.pls help

  6. Sir mane meri fasal registration kawadiya or hobhi gya par ab mara phone se check ker to uta hi nhi rha sir muje help chyae apki kya karna oelr or uki hard copy bhi mere pass

  7. सर मेरा रजिस्ट्रेशन हो गया है है परंतु आदेती के पास जाते हैं तो वह रजिस्ट्रेशन की मना कर रहा है कृपया मेरी मदद करें और मैंने पिछले साल ही रजिस्ट्रेशन करवा दिया था पर मेरी फसल नहीं बिक रही है मोबाइल नंबर 9050809497 है इसी से रजिस्ट्रेशन हुआ है नाम किशन लाल विलेज रामपुर कोर एंड डिस्ट्रिक्ट एंड तहसील पलवल स्टेट हरियाणा

  8. Sir, Mere number par gate pass or J-Form k messages aa rhe h jbki vo merse link nai h.Helpline number bi nai lg paa rha h.Mere sahayta kijiye.

    • आप नजदीकी csc सेंटर पर जाए और जो भी समस्या आ रही है उसका समाधान करवाएं

  9. sir mera fasalhry.in par 14 enkad ka registertion krwa aaya tha. lekin list me 10 enkad hi aaya aur uss 10 enkad me se sirf 8kuyantal gehhu hi liya jaye ga assa kuj list me aaya muje kuj bataee a plz
    Help me sir plz… Me contact no. +9179884-03700 , +9194663-33817 , +9183076-03817

  10. Sir meri fasal ka registration ho chuka hai lakin mandi wale bolte hai ki koi registration nhi hua hai maine apna registration dikha diya hai unko fir bhi bolte hai ki nhi hua hai iska kya solutions hai plz help me

  11. humne 17th april ko apply kr diya tha , aaj 23 april hai aaj tak massage nahi aaya, kya m ye jaan sakhta hu k kab tak massage aayega. sara gehu bahar pda hain uper se barsaat aa rahi hai, kya krain.

    • श्रीमान इस बारें में आपको विभाग से ही सम्पर्क करना होगा .वो ही आपको जानकारी दे सकते है .

  12. Sir ji Main 3 baat registration krva Chuka hu Mera registration bhi Aaran se ho jaata hai .lekin Mandi ki tarf se mujhe sms nahi aa rha.hamare gaav ki zameen bhi online nahi hai.lekin sms sirf mere pass nahi AA RHA…please help me

  13. sir mne meri fasal mera byora ka panjikaran pura krr lia tha phr mne dobara login kia aur koi change nhi kia bss jaari rkhein prr click krr dia aur log out ho gya dobara message aaya k aapka purn panjikaran ho chuka h koi change to nhi hoga???? please reply!!!!

  14. Sir registration to rakha tha but usme nakal ya khasra number dalna rh gya and kis adti k pas fasal leke jani h wo rh gya plz help me mujhe kya krna pdega

  15. Sir sarso ka registration kyo nhi ho rha news pe to dikha rhe h ki jin logo ne registration nhi krwaya unke liye khula hua h ab bhi krwa skte h lkin vha to sarso ka option hi nhi dikh rha

  16. registration number issue hone k baad delete ho skda ja nhi …. .

    or
    jinke name land(jmeen) nhi hai vo registration kr skda hai ja nhi…
    registration kr diya to delete ho skda ja nhi…please tell me sir .
    your faithfully

  17. sir jinke name jmeen nhi hai vo registration krwa skta hai ja nhi…… registration krwa diya to vo delete ho skda ya nhi…or vo person wheat sell kr skda ya nhi

  18. सर, मैं बिजेंद्र सिंह, जब अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन कर रहा था तो पता लगा की मेरी जमीन में से 2 एकड़ का रजिस्ट्रेशन किसी शेरसिंह के नाम पे किया हुआ है और 1 एकड़ का रजिस्ट्रेशन किसी जगबती तथा एक एकड़ का रजिस्ट्रेशन किसी नरवीर सिंह के नाम पे दिखा रहा है। इनमे से किसी से भी मेरा कोई पटटानामा या किसी और प्रकार का लेना देना नहीं है। हेल्पलाइन पे भी संपर्क किया तो वह से बताया गया है की इस जमीन का प्रूफ भी सबमिट किया हुआ है, जबकि मेरा इन लोगो से कोई नाता नहीं है और न ही मैंने कोई पट्टा दिया है किसी को। इस प्रकार इन सभी लोगो ने फ्रॉड कर के ही वो प्रूफ (जाली प्रूफ) सबमिट किये है । कृपया बताएं मुझे क्या करना चाहिए ।

    Name:- Bijender Singh,
    Contact No. 9991236129

  19. सर मेने सरसों का रजिस्ट्रेशन करवाया था जोकि 9813772722 इस नंबर से है और डाउनलोड कर रहा हु तो कुछ नहीं दिखा रहा है ऐसा क्यों सर plz help me sir

  20. Sir meri registration process only owner name se complete ho chuki ha jamin ka byora nhi manga to Kya meri registration ho chuki ha

  21. सर मेरी जमीन तहसील नारनौल में भी है और ताजीपुर गांव मे भी है मैने अपने दोनो जमीन का पंजीकरण किया था लेकिन इसमें नारनौल वाली जमीन का पंजीकरण दिखा रहा है और ताजीपुर गांव कि जमीन का पंजीकरण नही दिखा रहा ।जब कि दोनो का पंजीकरण का सफलतापूर्वक मैंसेज आया था।

  22. सर मेरी जमीन तहसील नारनौल में भी है और ताजीपुर गांव मे भी है। मैने दोनो का पंजीकरण किया था। लेकिन ताजीपुर वाली जमीन का पंजीकरण नही दिखा रहा। जब कि दोनों का पंजीकरण सफलतापूर्वक दिखाया था। मै उनको कोन सी साईट से चैक करू मेरी सहायता करे।

  23. […] प्रदेश के किसान इस fasalhry.in पोर्टल पर 19 अप्रैल 2020 तकअपना पंजीकरण करा सकते हैं। 19 तारीख के बाद इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया जाएगा । अत: आप सभी किसान साथियों से अनुरोध है की अगर आपने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नही करवाया है तो अभी करवा ले । मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान अ… […]

  24. जी यही तो हमारी समझ से बाहर है क्योंकि जो पंजीकरण का सरकारी मैसेज आ रहा है वो मेरे नंबर पर आ रहा है। जहां तक मेरी समझ में आ रहा है कि बिना OTP के मोबाइल नंबर लिंक करना और पंजीकरण करना संभव नहीं है। कृपया सहायता करें।?

    • सुमित जी हो सकता है किसी ने गलती से आपका मोबाइल नंबर दे दिया होगा, और अगर आपके नंबर से आपका पंजीकरण नही हो रहा है तो आप वेबसाइट पर दिये टोल फ्री नंबर द्वारा विभाग से सम्पर्क करे ..इसके अलावा आप twitter account से @cmohry पर भी सम्पर्क कर सकते है .धन्यवाद

  25. Sir, मेरा नाम सुमित है और मैं भी एक किसान हूं। मैंने इस परियोजना पर पंजीकरण नहीं करवाया लेकिन इसके बावजूद मेरा पंजीकरण हो गया है जो किसी बालकृष्ण यादव के नाम से है। ये कैसे संभव है कृपया करके बताने का कष्ट करें। मैं बहुत परेशान हूं।??

    • सुमित जी आपका पंजीकरण कैसे हुआ वो तो बालकृष्ण यादव का हुआ है ? और क्या आप थोड़ा विस्तार से इसके बारे में बताने का कष्ट करेंगे ?

  26. I am not able to run this site in my computer in chrome browser window7 .first page has open but next page have not been open. The round mark has move and move the page has not open.Please help me sir and the phone no of site 18001802060 have not pick the phone please help..
    thanks

    • वेबसाइट तो सही चल रही है ..आप chrome browser की प्राइवेट टैब में इसे रन करके चैक करो ..अगर फिर भी work नही कर रही है तो हमारे facebook पेज पर मैसेज करो ,आपकी मदद करने में हमें ख़ुशी होगी ..धन्यवाद

    • जमीन ठेके पर ली हुई है तो मेरे नाम से registration होगा या नहीं और होगा तो कैसे होगा??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here